इंदौर - 17 जुलाई 2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन इंदौर श्रीमान वरूण कपूर महोदय
द्वारा अवैध हथियारों की खरीद/फरोख्त व तस्करी करने वाले अपरोपियों की धरपकड़ करने
हेतु झोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। शहर इंदौर
में अवैध हथियारो की खरीद/फरोख्त, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के
लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही
करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को
निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीमों को इस बिन्दु पर
योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
इस सफल कार्यवाही के बारे में श्री वरूण कपूर
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन द्वारा बताया कि क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा
अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था जिसमें यह तथ्य विदित हुआ कि सिगनूर जिला
खरगोन के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर व आसपास के अन्य सीमावर्ती
जिलों सहित कई बाहरी राज्यों के तस्करों को सप्लाय किय जा रहे हैं। इन सिकलीगरों
पर निगरानी रखने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने अपने मुखबिरों को सक्रिय
किया, जिसके परिणामस्वरूप टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सिगनूर जिला खरगोन
का रहने वाला सिकलीगर कुंदन सिंह,
अवैध हथियारों की डिलीवरी देने इंदौर
आ रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना छत्रीपुरा पुलिस के साथ
संयुक्त कार्यवाही में घेराबंदी कर कुंदन सिंह सिकलीगर उम्र 28 साल को पकड़ा गया
जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02 नग बारह बोर के देशी कट्टे व 11 नग बत्तीस बोर की
पिस्टल एक जिन्दा कारतूस कुल 13
अवैध हथिार व 01 कारतूस बरामद हुये।
आरोपी सिकलीगर कुंदन सिंह ने उपरोक्त हथियार स्वयं के द्वारा अवैध निर्माण कर
तस्करों को बेचने के लिये इंदौर लाना बताया।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह और
उसके सिकलीगर साथी इंदौर के अलावा प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि
राज्यों में भी अवैध हथियार बनाकर तस्करों के माध्यम से सप्लाय करते हैं। सिकलीगर
कुंदन सिंह पूर्व में अवैध हथियार बनाने व बेचने के आरोप में थाना कोतवाली खरगौन
में 02 बार गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी कुंदन सिंह के पिता तथा अन्य परिजन
भी इसी प्रकार के अवैध हथियार निर्माण तथा तस्करी के गैरकानूनी कृत्यों में
संलिप्त रहे हैं इसलिये कुंदन सिंह भी बड़ा होकर वही काम करने लगा था।
श्री कपूर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन द्वारा बताया कि, आरोपी कुंदन अपने गांव के
पास ही जंगल में अपने एक और साथी सचिन पिता जगदीश सिंह निवासी ग्राम सिगनूर के साथ
मिलकर अवैध हथियार बनाने का काम करता है यह दोनों मिलकर हाथ से चलने वाले औजारों
और छोटी-छोटी मशीनों से हूबहू फेक्ट्री में बनने वाले हथियारों जैसे अवैध हथियार
बनाकर सप्लाय करते है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका साथी सचिन सिंह भी इंदौर
में हथियारों की सप्लाय देने आया है तो आरोपी से प्राप्त जानकारी व तथ्यों के आधार
पर थाना क्राईम ब्रांच एवं थाना आजाद नगर की संयुक्त कार्यवाही में सचिन सिंह पिता
जगदीश सिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिगनूर जिला खरगोन एवं उसके साथी सतपाल पिता किरण
सिंह उम्र 20 साल निवासी द्वारिकापुरी इंदौर को भी पकड़ा गया, जिसमें आरोपी सतपाल
सिंह के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व एक 12 बोर देशी कट्टा बरामद हुआ एवं आरोपी
सचिन सिंह के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक देशी12 बोर कट्टा बरामद हुआ। इस प्रकार दोनों
आरोपियों से कुल 04 अवैध हथियार व 01
कारतूस बरमद हुये हैं।
आरोपी कुंदन सिंह ने 01 अवैध हथियार
छत्रीपुरा निवासी सुनील सिंह नामक व्यक्ति को बेचना बताया जिस पर क्राईम ब्रांच की
टीम ने थाना छत्रीुपरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पतासाजी उपरांत
सुनील सिंह उर्फ बट्टू पिता ओमकार बलाई उम्र 23 साल निवासी लाल बाग अर्जुनपुरा इंदौर
को धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से 01
रिवालवर मय जिंदा कारतूस के बरामद हुई
जिसे उसने सिकलीगर कुंदन सिंह से खरीदा था। आरेापी सुनील को पुलिस अभिरक्षा में
लिया गया जिस पर पूर्व से ही लूट,
तथा मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
आरोपी सतपाल सिंह तालाचाबी बनाने का
काम करता है तथा इंदौर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में फेरी लगाकर तालाचाबी बेचने
का काम करता है। फेरी के दौरान नजर आये सूने घरों को चिन्हित् कर आरोपी सतपाल चोरी, नकबजनी की वारदातें
भी करता था। जोकि चोरी, अवैध शराब बेचने ,
मारपीट आदि के अपराधों में जेल में
निरूद्ध हो चुका है। आरोपी सतपाल,
आरोपी सचिन सिंह से अवैध हथियार मंगा
कर, कमीशन खोरी के साथ इंदौर शहर के आपराधिक तत्वों को बेचने का काम भी
करता था।
आरोपी सचिन कक्षा 08वीं तक पढ़ा है जो
कि सिकलीगर कुंदन सिंह के साथ ही अवैध हथियार बनाता था तथा बाहरी राज्यों के
तस्करों को मोटे दामों में अवैध हथियार सप्लाय करता था।
विगत कुछ वर्षों में अवैध हथियारों का प्रयोग कर घटित हुई आपराधिक
वारदातों में यह जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातों मे ज्यादातर अवैध हथियारों की
सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलों से की जाती है। आगामी त्यौहारों को ध्यान
में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन इंदौर द्वारा क्राईम ब्रांच की
टीम को भी अवैध हथियारों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया
गया था इसी तारतम्य में टीम द्वारा अवैध हथियार बेचने एवं रखने वालों पर सतत
निगरानी रखी जा रही है। इसी के मद्देनजर क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना
संकलन के माध्यम से उपरोक्त चारों बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 18 अवैध हथियार एवं 03 जिन्दा कारतूस
बरामद किये गये हैं। इस कार्यवाही मे थाना छत्रीपुरा, थाना आजादनगर के
द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़
जाने में योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है। शहर मे
कुख्यात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओं में
कमी की संभावना है।