Monday, June 4, 2012

कट्‌टा अड़ाकर, मोटरसायकल छिनकर भागने वाले चारो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2012- थाना मल्हारगंज क्षैत्रांतर्गत कल दिनांक 03 जून 2012 को फरियादी अंशुल पिता अनिल कुमार शर्मा (22) निवासी 244/2 हुकुमचंद्र कॉलोनी इंदौर ने रिपोर्ट की कि वह अपनी मोटरसायकल एमपी-09/एमएफ/2664 से पंचकुईया मंदिर पर दर्शन करने गया था तो वहॉ पर लखन जाट, पप्पू पेंटर, हीरा तथा उसके साथी ने रिवाल्वर अड़ाकर 10 हजार रूपयें की मांग की, अंशुल के पास नही होने पर उसने घर से देने को कहा तो हीरा उसके साथ गया लेकिन जब हीरा ने देखा कि उसके परिवार के सदस्य आ गये है तो वह अपने साथियों सहित फरियादी की मोटरसायकल लेकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व धारा 392,397 भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक एम.आई. कुरैशी की टीम, उपनिरीक्षक अजय सोनी, आरक्षक पवन पाण्डेय, मानसिंह, प्रमोदसिंह तथा जितेन्द्र सिंह द्वारा प्रकरण के चारो आरोपियों 1. लखन पिता ओमप्रकाश जाट (21) निवासी 21 कड़ाबिन इंदौर, 2. दुर्गाप्रसाद उर्फ पप्पू पेंटर पिताबाबूलाल लोधी (32) निवासी 134/6 जय भवानी नगर, 3. सचिन उर्फ काला पिता बाबूलाल प्रजापत (21) निवासी 84/4 जयभवानी नगर इंदौर तथा 4. हीरालाल पिता हुकुमचंद्र प्रजापत (27) निवासी 123 बिजासन कॉलोनी के पीछे ईट भट्‌टा इंदौर को गिरफ्तार कर फरियादी की मोटरसायकल एमपी-09/एमएफ/2664 तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल हीरोहोण्डा पेद्गान प्लस नं. एमपी-09/एनई/1008 व एक देशी कट्‌टा जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट बढ़ायी गयी। आरोपियों का पुराना रिकार्ड भी है, पुलिस द्वारा विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

08 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन, 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 स्थाई, 12 गिरफ्तारी व 78 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वाराविभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जून 2012 को 15 स्थाई, 12 गिरफ्तारी व 78 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 29 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2012- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 18.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिजासन माता मंदिर के पास इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेन्द्र, लक्की, राहुल, शेलेष, विद्गााल तथा लोकेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7030 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 21.50 बजे कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शेख रईस, युनूस, रईस, इदरीद्गा तथा रद्गाीद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6400 रूपयें नगदीतथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 11.55 बजे स्वदेद्गाी मील ग्राउन्ड इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिलीप, राजू, प्रकाद्गा तथा दीपक को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2430 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 20.00 बजे सुखलिया इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अद्गाोक, बंद्गाीलाल, राजेद्गा, धर्मेन्द्र, लखन तथा राजू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1160 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को मानपुर थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तुलसीराम, सुधीर, श्याम तथा तोफिक को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 850 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 17.00 बजे चोरल नदी के किनारे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अर्जुन, जानकीप्रसाद, हरि तथा सीताराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 580 रूपयें नगदी तथाताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2012- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डबल चौकी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले हरेन्द्र पिता रामलखन (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार 880 रूपये कीमत की 296 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को अन्नपूर्णा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले घनद्गयामदास नगर इंदौर निवासी श्रीराम उर्फ सिया पिता रमेद्गा हरिजन (29) तथा सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी संतोष पिता शंकरलाल साहू (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1720 रूपये कीमत की 43 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पंचद्गाील नगर निवासी अमित पिता जुगल पांचाल (18) तथा नावदा पंथरोड़ निवासी मनोहर पिता प्रताप राय (50) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1450 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 12.30 बजे ग्राम मांगलिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मांगलिया निवासी संतोष पिता मांगीलाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 780 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 17.20 बजे ओमेक्स सिटी के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. 54 निवासी हरजिंदर पिता तेजासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 11.55 बजे भोई मोहल्ला महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुनिता पति मुन्ना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 690 रूपये कीमत की 23 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 17.30 बजे ग्राम उंडवा रोड़ मानपुर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राजेद्गा पिता खेमा (25) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 15 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34/49ए आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले माणक चौक सांवेर निवासी नरेन्द्र पिता नंदकिद्गाोर तथा जयहिन्द नगर निवासी चिंटू उर्फ चिंतामण पिता विष्णू (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमद्गाः 01 पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 18.30 बजे एमव्हायएच के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले आनंद नगर निवासी रफीक पिता छोटे खान (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 11.00 बजे आरटीओ रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलेघनद्गयामदास नगर इंदौर निवासी गब्बर पिता शंकरराव हटकर (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 15.00 बजे तलाई नाका से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रामदास पिता द्गिावलाल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।