Monday, June 4, 2012

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2012- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डबल चौकी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले हरेन्द्र पिता रामलखन (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार 880 रूपये कीमत की 296 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को अन्नपूर्णा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले घनद्गयामदास नगर इंदौर निवासी श्रीराम उर्फ सिया पिता रमेद्गा हरिजन (29) तथा सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी संतोष पिता शंकरलाल साहू (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1720 रूपये कीमत की 43 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पंचद्गाील नगर निवासी अमित पिता जुगल पांचाल (18) तथा नावदा पंथरोड़ निवासी मनोहर पिता प्रताप राय (50) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1450 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 12.30 बजे ग्राम मांगलिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मांगलिया निवासी संतोष पिता मांगीलाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 780 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 17.20 बजे ओमेक्स सिटी के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. 54 निवासी हरजिंदर पिता तेजासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 11.55 बजे भोई मोहल्ला महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुनिता पति मुन्ना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 690 रूपये कीमत की 23 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2012 को 17.30 बजे ग्राम उंडवा रोड़ मानपुर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राजेद्गा पिता खेमा (25) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 15 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34/49ए आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment