Saturday, February 29, 2020

· इंदौर नगर सुरक्षा समिति सदस्यों ने दिखाई कौमी एकता की मिसाल



·        संवेदनशीलता एवं सक्रियता के साथ कार्यवाही कर,  एक अकेली बुजुर्ग मुस्लिम महिला को सकुशल उसके घर पहुंचानें में  की मदद

आज दिनांक 29 फरवरी 2020 को थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री बी.डी. त्रिपाठी को सूचना मिलीं थी कि, एक बुजुर्ग महिला विगत 4 दिन से दौलतगंज झंडा चैक पर सुलभ शौचालय के पास पड़ी हुई है और बीमारी हालत में है। इस पर उन्होने इस प्रकार के लोगों की मदद करने वाले नगर सुरक्षा समिति सदस्य एवं समाजसेवी श्री अमरजीत सिंह सूदन को इस बारें में सूचना दी। उक्त जानकारी मिलने पर सूदन जी ने वहां पहुंचकर महिला का हालचाल जाना व महिला का नाम पता पूछा तो, महिला ने बताया कि, उसका नाम जैतून बी पति हुसैन निवासी कालका माता मंदिर के पास बड़वानी है। उक्त बुजुर्ग महिला के अकेल होने व बीमारी हालत को ध्यान में रखते हुए, श्री सूदन जी ने नगर रक्षा समिति के सदस्य श्री शैलेश वर्मा, दिनेश चंद राठौड़, रवि शंकर भाटिया एवं हिमांशु वर्मा के साथ मिलकर महिला को नौलखा बस स्टैंड पर लेकर गए और वहां से उन्हें बड़वानी की बस में बैठाया तथा ड्राइवर व कंडक्टर को अपनी जेब से किराया के पैसे देकर, बुजुर्ग महिला को उनके पते पर पहुंचाने का कहा था, जिससे जानकारी लेने पर उसे सकुशल घर पहुचाना बताया।
            वर्तमान परिदृश्य में भी कौमी एकता को ध्यान में रखते हुए, इंदौर पुलिस व नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की सक्रियता से एक बुजुर्ग महिला को उसके घर पहुंचाने में मदद की गयी। बुजुर्ग महिला व वहां मौजूद लोगों ने इस सराहनीय कार्य करने वाले सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए, उन्हे धन्यवाद दिया गया।







शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था एवं आवश्यक सुधार हेतु, इंदौर यातायात पुलिस ने आई बस से भ्रमण कर, किया मार्गो का भौतिक परीक्षण






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 162 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 29 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 29 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 162 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

31 आदतन व 36 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 आदतन व 36 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 112 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को 09 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 112 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
                        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिप्सी कलेक्शन के पास शिव विलास पैलेस राजवाडा़ इंदौर सें  सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, भाट मौला कालू भाट की मल्टी के पीछे रावजी बालार इंदौर  निवासी बाबूलाल उर्फ बब्बू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रुपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग सब्जी मंडी खजराना इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 609/08 नेहरु नगर इदंौर निवासी कमलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
            पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जिन्सी हाॅट मैदान इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 264/22 जनता कालोनी इंदौर निवासी विशाल कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रुपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।    
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 23 आरोपी गिरफ्तार
            पुलिस थाना संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मचछी बाजार रानीपुरा इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 25/15 नई बस्ती भागीरथ पुरा इंदौर निवासी सन्नी उर्फ अतुल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निंरजनपुर सब्जी मण्डी क पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 752 निरंजनपुर पुरानी बस्ती इंदौर निवासी गोवर्धन चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तंजीम नगर खजराना और जकरिया काॅलोनी खजराना इदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, गली  नं. 03 अशरफ नगर खजराना इदौर निवासी नवेद खान और 5 हिना पैलेस काॅलोनी खजराना निवासी शाहिद शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,  कुलकर्णी का भट्टा इंदोर निवासी लोकेश और 96/1 सर्वहारानगर निवासी प्रदीप, 106/2 नेहरुनगर इंदौर निवासी हर्ष, और 42/1 नेहरु नगर निवासी उमेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3610  रुपयंे कीमत की 62 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को, 14.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माॅं वैष्णों ढाबा के सामने फोरलेन रोड इदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, ग्र्राम भाटखंेडी इंदौर निवासी बलवंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, इंद्रजीत, अजय उर्फ अज्जु, अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, सीतापाठ निवासी अमरसिंह और गागलाखेंडी निवासी शहजाद खान और भील नयापुरा चोडरिया निवासी ताराबाई और अबलाय निवासी हरि सिंह चैधरी, जमनया निवासी सुरेश कटारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3210 रुपयें कीमत की 58 क्वाटर व 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 का 10.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम लसूड़िया परमार इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, अनुप टाकीज के पीछे सयंज गंाधी नगर एम.आई.जी. कालोनी इंदौर निवासी जयप्रकाश पिता नरेंद्र महोबिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना बंेटमा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सगडौद आम रोड पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, भारत और रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2690 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना चन्द्रवतीगंज द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 का 13.35 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बुढानिया पंथ रोड के बीच से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,  ग्राम बुढानिया पंथ निवासी रामाजी पिता लक्ष्मणजी जाति चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास एच.पी.जी गैस गोडाउन स्कीम नं. 71 इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 79 राजकुमार नगर बांक बिलाल मस्जिद के पास धार रोड इंदौर निवासी जाकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें व 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा पंजाबी होटल के पास उमरीखेडा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, अहीरखेडी द्वारकापुरी इंदौर निवासी जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को 23.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गौरीनगर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, न्यू खातीपुरा निवासी दिनेश कुर्मी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मनपसंद गार्डन के पास आमरोड पर न्यू पलासिया इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 293 देवनगर इंदौर निवासी सोनू उर्फ सुनील कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 159/11 लालगली परदेशीपुरा निवासी अब्दुल रफीक और 24 पुरानी जीवन की फेल निवासी लक्की और 588 कुलकर्णी का भट्टा निवासी चेतन जिनवाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें। 
            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 कोें 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह गेट के पास खाली मैदान खजराना से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, नाहर शाह वली दरगाह खजराना निवासी अब्दुल वाजिद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 कोें 23.50 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाऊ की दुकान के पास आईटी पार्क चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिले, 07 साउथ तोडा थाना रावजी बाजार इंदौर निवासी अरमान पिता मुतल्लिफ अंसारी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
              पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार
      पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी गांधी हाल परिसर बगीचा और गांधीहाल भवन के पीछे से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 29/7 बीके सिंधी कालोनी निवासी करण और 160/4 पिपलिया राव निवासी यश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
            पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 448/5 झखोरे कंट्रोल रूम के पास नेहरू नगर निवासी हेमंत और 320 रूस्तम का बगीचा निवासी सूरज और कृष्णा दुध डेयरी के पास छोटी खजरानी भमोरी निवासी पप्पु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 कांे 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह खजराना से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 43 मोमिनपुरा खजराना निवासी जफर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 कांे 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैन मंदिर के पीछे दिवाल की आड मे परदेशीपुरा से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 647/09 नेहरू नगर निवासी अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, मनोज जाट और विक्रांत उर्फ विक्की जाट और चेतन कोरी और दिपक यादव और विजय परिहार और योगेश यादव और अमन साहु और विवेक उर्फ भैय्या को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
            पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 कांे 18.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशोक मेहता के खेत देवास राऊ बायपास रोड से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अक्षत अपार्टमेंट फ्लेट न 504 श्रीजी एवेन्यु बिचैली निवासी सईद खान और ओम साई विहार कालोनी बिचैली मर्दाना निवासी मुकेश कटारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
            पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदूर नगर पानी की टंकी के पास और शमशान घाट के पास अहिरखेडी से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ऋषि पैलेस कालोनी किराना के पास निवासी दीपक ठाकुर और एम 25 दिग्विजय मल्टी निवासी निलेश और 1413 कुदंन नगर निवासी प्रवीण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
            पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2020 कांे 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटीकोठी सब्जी मंडी के पास सार्वजनिक शौचालय के पीछे दीवसा की आड मे से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 86 राजनगर निवासी लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।