Friday, May 26, 2017

दो वाहन चोर, चोरी के 07 दोपहिया वाहन सहित, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफत में



इन्दौर-दिनांक 26 मई 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारतदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र मे हो रही चोरी व बदमाशो पर नकेल कसने के संबंध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि गली नंबर 1 आमवाला रोड़ चंदन नगर का रहने वाला एक लड़का तथा राजू पटेल पिता भागीरथ पटेल उम्र 21 वर्ष हरिओम नगर निवासी रोजाना दोनों बदल-बदल कर टू व्हीलर पर चल रहे है । तथा राजू पटेल कम कीमत में मोटरसाईकिल बेचने की बात वाईन शाप के सामनें चंदन नगर पर लोगो से कर रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा राजू पटेल को मय चोरी की मोटरसाईकिल सहित पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजू से पूछताछ पर उसने अपचारी बालक  से कम कीमत पर वाहन खरीदकर बेचना बताया।पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करते हुए अपचारी बालक की निशादेही से चोरी के कुल 7 वाहन जिसमे- होंडा एक्टीवा , सुजुकी एक्सेस, हीरो होंडा पेशन प्लस, हीरो इगनाईटर मोटरसाईकिले जिनकी कुल किमती 5,50,000/- रूपये के वाहन बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अन्य वाहन चोरी के अपराधों बारे मे भी पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
आरोपी अपचारी बालक टू व्हीलर चलाने का शौकीन था। अपना शौक पूरा करने तथा रूपये के लिये वह सूने स्थानों पर खड़े टू व्हीलर वाहनों को अपना निशाना बनाकर चोरी करता था, कुछ वाहन वह अपने साथी राजू पटेल को कम किमत पर बेचता था तथा स्वयं भी चोरी कर वाहन चलाता था व पेट्रोल खत्म होने पर उसे वही छोड़ दिया करता था। 
उक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  चंदन नगर के श्री योगेश सिंह तोमर, उनि श्याम सुंदर राजपूत, उनि. अशरफ अली अंसारी ,उनि. विशाल यादव, उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, उनि. प्रियंका अलावा ,सउनि. कैलास जाट, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान ,आर. पंकज सावरिया तथा आर संजीव शर्मा की महत्वपूर्ण  व सराहनीय भूमिका रही।

https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif

युवती को परेशान करने वाला मनचला वी केयर फोर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 26 मई 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा युवती को परेशान करने वाले, मनचले पुलिस अपराध  शाखा  श्री अमरेन्द्र सिंह इन्दौर के समक्ष में उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई, जिसमे उनके द्वारा बताया कि मैं एक 44 वर्षीय शादीशुदा महिला हु, और सोमदेव स्कुल में प्रिसिपल के पद पर कार्यरत थी। वहॉ पर संजय खिची भी असिस्टेंड का काम करत था, जिस पर मेरी संजय से जान पहचान हुई ऑफिस कार्य के दौरान संजय से मेरी नार्मल बातचीत होती थी। मैने उस स्कुल मे एक वर्ष से अधिक कार्य किया फिर मैने वह स्कुल छोड़ दिया। स्कुल छोडने के पश्चात्‌ भी संजय द्वारा मेरे मोबाईल नम्बर पर कॉल  कर नार्मल बात करता था, किन्तु पिछले कूछ दिनों अश्लील कॉल कर बार-बार परेशान करने लगा यह बातमेरे पति को बताई तो मेरे पति द्वारा संजय को कई बार समझाईश दी गई किन्तु संजय अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। संजय द्वारा मेरे व्हाट्‌सअप नम्बर पर भी अश्लील मैसेज भेजने लगा
       उक्त शिकायत पर अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा वी केयर फोर यू को तत्काल प्रकरण में उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर  वी केयर फोर यू टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर आरोपी संजय पिता स्व. भगवानलाल खिची उम्र 28 साल ग्राम सेमलिया चाऊ थाना खुड़ैल इन्दौर निवासी को पकड़कर, अपराध पंजीबद्ध हेतु थाना खजराना इन्दौर के सुपुर्द किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर संजय ने बताया कि मेरी प्रारम्भिक शिक्षा स्वामी विवेकानंद स्कुल जंजीरवाला चौराहा पर हुई और आईएमएस कॉलेज खडंवा रोड से बीकॉम कर चूका हु, और वर्तमान मे बीबीए कर रहा हू। बंगाली चौराहा पर स्थित प्राइवेट कंपनी मे अकाउटेण्ड का कार्य करता हु, आवेदिका से जान पहचान  के आधार पर उसे काल कर रहा था |
                                               


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 117 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 26 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 117 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 मई  2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मई 2017 को 06 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिले, 18 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मई 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड़ इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मोसिन पिता असलम पटेल, मंसूर पिता कम्मू खान, असलम पिता नूर मोहम्मद, सफी पिता नन्हें खान तथा मंसूर पिता गनी पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 मई 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नानी का बाड़ा अमर टेकरी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, शंकर पिता नारायण राव, गोलू पिता चिमनलाल कोरी, रमेश पिता सुरेवान मराठा तथा राहुल पिता सून्दरलाल नरवले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2110 रूपये नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता क्वाटऱ इन्दौर एवं पिंक फ्लावर स्कुल की पहली मल्टी का बरामदा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रानी सिंधी पति राजेश सिंधी, रिचा खत्री पिता मोहनलाल, लक्ष्मी पति गोपाल आहुजा, रेखा पति प्रमोद मोठवानी, कनिका पिता पियुष सिन्धी तथा हेमा पिता राजेश सिंधी एवं महेश पिता गोवर्धन सिंधी, मयूर पिता शंकर तलदार तथा संजु उर्फ गोलू पिता अशोक सिंधवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें बरामद किये गये।

                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2017 को 19.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राधाकृष्ण नगर इन्दौर से हार जीत का सट्‌टा चलाते हुए मिला, 52/53 राधाकृष्ण नगर इन्दौर निवासी संतोष पिता नारायण लश्करी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3650 रूपयें नगदी,  एक लीड़ पेन,  सट्‌टा पर्ची तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2017- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 मई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय सेतु पुल के निचे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिला, 20 सालवी बाखल राम मंदिर  इन्दौर निवासी राकेश पिता हरिलाल बंगरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।



इन्दौर 26 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियोंको गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मई 2017 को 07 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2017-पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 25 मई 2017 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरिफाटक चौराहा मंहू से हार जीत का सट्‌टा चलाते हुए मिला, 64 प्लाउडन रोड़ मंहू निवासी इबा्रहिम अली पिता अदम अली बौहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 160 रूपयें नगदी, एक लीड़ पेन, सट्‌टा पर्ची तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

                        अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2017-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2017 को 22.00 बजं,े मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिला, बी के हरिजन कालोनी इन्दौर निवासी अजय धावरी पिता अशोक धावरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।