Monday, October 18, 2010

बैंक ऑफ बडौदा डकैती प्रकरण में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु एक लाख रूपये नगद ईनाम, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिये जाने की घोषणा

इन्दौर-दिनांक १८ अक्टूबर २०१०-पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा ने बताया कि पुलिस थाना पलासिया क्षैत्रांतर्गत स्थित गोयल नगर में आज दिनांक १८ अक्टूबर २०१० को बैंक ऑफ बडौदा में हुई डकैती के प्रकरण में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जो कोई भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, सूचना देगा/गिरफ्तार करेगा या इससे सम्बधित सूचना देगा जिससे उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। ऐसे अधिकारी/कर्मचारी को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिये जाने की घोषणा की जाती है साथ ही यदि आम जन में से कोई व्यक्ति इस संबंध में सूचना देता है तो उसे एक लाख रूपये नगद राशी का ईनाम दिया जावेगा। यदि सूचनाकर्ता चाहता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जावेगा।

०१ आदतन १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ गिरफ्तारी व २९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०५ गिरफ्तारी व २९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ गिरफ्तारी व २९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा की गतिविधियो मे लिप्त १७ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०१० को २१.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरूनानक ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जसवीरसिंह, इंद्रजितसिंह, कुलदीपसिंह, सूरजसिंह, रिंकू तथा कैलाश मालवीय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५७७० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०१० को १५.४५ बजे दिपीका स्कूल के पास नेहरू नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले नितीन, पिंटू, विजय तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२२० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०१० को १९.०० बजे ग्राम बाक स्थित मदरसे के पास इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नौशाद, इमरान, अंसार, मोहम्मद शाकिर, फिरोज तथा मेहमूद खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०१० को १३.३० बजे गांधी चौक गोैतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम रलायता निवासी मुकेश पिता कनीराम (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०१० को ०७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ब्रह्‌मबाग कॉलोनी के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बापूलाल पिता कन्हैयालाल (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०१० को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबी रोड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम राजपुरा कुटी निवासी विनोद पिता राधेश्याम भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।