Thursday, May 16, 2019




शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न चुनाव हेतु एसपी पश्चिम के नेतृत्व में शहर के पश्चिम क्षेत्र में निकाला गया मेगा फ्लैग मार्च

   
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2019- इन्दौर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसी को मद्‌देनजर रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के मार्गदर्शन में, आज दिनांक 16.05.19 को  पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा   शहर के पश्चिम क्षेत्र के सभी सीएसपी, सभी थाना प्रभारियों व केंद्रीय सुरक्षा बलों  को साथ लेकर, शहर के पश्चिम क्षेत्र में  एक मेगा फ्लैग मार्च निकाला गय। जो जो राहु गोल चौराहे से शुरू होकर, राजेन्द्र  नगर थाना के सामने, चोइथराम मंडी चौराहा, गुलजार कॉलोनी , पलसीकर चौराहा, उषा नगर द्वारकापुरी, चंदन नगर, राजमोहल्ला बड़ा गणपति, किला मैदान, मरीमाता, इमली बाजार से राजवाड़ा से होता हुआ पंढरीनाथ क्षेत्र में समाप्त हुआ।
         उक्त फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को यह संदेश पहुचाना है कि, निष्पक्ष, निर्भिक व स्वंत्रतता पूर्वक चुनाव हेतु, पुलिस उनके साथ है तथा उनमें सुरक्षा का भाव बना रहे। इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में अनवरत जारी रहेगा।

★ पत्नी की फेसबुक आईडी पर पड़ोसन का मोबाईल नंबर डाल, बदनाम करने वाला आरेापी व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) इंदौर की गिरफ्त में।

★ आरोपी फेसबुक आई डी से लोगों से करता था अशलील चैटिंग, बाद पड़ोसन के मोबाईल पर आते थे अश्लील कॉल।
★ व्हाट्सऐप पर भी लगातार अभद्र मैसेज आने से परेशान थी युवती।
★ पत्नी की सहेली थी आवेदिका, पति चलाता था पत्नी का फेसबुक एकाउण्ट।
★ पत्नी के मोबाईल में सेव सहेली के मोबाईल नंबर का दुरूपयोग कर युवती को परेशान कर रहा था मनचला।
★ पत्नी के फेसबुक एकाउण्ट में कई महिलाओं को मित्रता सूची में जोड कर,  अश्लील बातें करता था आरेापी।

इंदौर- 16 मई 2019-  इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा,  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।   
                कार्यालय व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) जिला इंदौर में थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली विवाहीत स्त्री द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत की गई थी गत दिनों से कई अज्ञात मोबाईल नंबरों सें अर्धरात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे फोन कॉल कर परेषान किया जा रहा है जोकि स्त्री से अश्लील वार्तालाप करते है, साथ ही व्हाट्सऐप नंबर पर भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अभद्र मैसेज कर युवती को परेशान किया जा रहा था।
         
            आवेदिका को तलब कर कथन लिपिबद्ध करने पर ज्ञात हुआ कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कॉल करने पर जब आवेदिका पूछती है कि नम्बर कहां से मिला तो वह असामाजिक तत्व आवेदिका को उसका मोबाईल नंबर, दीपा बजाज नामक फेसबुक प्रोफाईल पेज से प्राप्त होना बतातें थे साथ ही कहते थे कि आप ही दीपा बजाज है जिनसे रात रात भर अश्लील चैटिंग होती है। आवेदिका ने जब उपरोक्त अज्ञात व्यक्तियों को इस बारे में बताया कि ना तो वह दीपा बजाज है ना ही वह कोई भी फेसबुक आई डी चलाती है एवं ना किसी व्यक्ति से इस प्रकार की चैटिंग करती है। कथन के अनुसार पुलिस को ज्ञात हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दीपा बजाज नामक आई डी पर युवती का नम्बर डाल रखा है जोकि युवति को परेशान  करने की नियत से अन्य लोगों से महिला बनकर अश्लील चैटिंग करता है तथा उक्त मोबाईल नम्बर पर रात में बात करने के लिये कहता है। वी केयर फॉर यू की टीम ने मामले को गंभीरता से स्ंज्ञान में लेते हुये तकनीकी आधार पर जानकारी ज्ञात कर उसका विष्लेषण कर यह विदित किया कि उसका मोबाईल नम्बर हकीकत में दीपा बजाज नामक फेसबुक आई डी पर डला हुआ है जब आई डी के उपयोगकर्ता के संबंध में छानबीन की गई तो विदित हुआ कि आवेदिका की सहेली के पति द्वारा उसकी पत्नी का फेसबुक एकाउण्ट उपयोग किया जाता है जिसमें स्वयं की पत्नी का मोबाईल नम्बर डालने के बजाय उसने अपनी पत्नी की सहेली के मोबाईल नम्बर का उपयोग किया है।  व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम ने अनावेदक उमेश बजाज पिता हरपालदास बजाज उम्र 40 साल निवासी दुर्गा कॉलोनी मरीमाता इंदौर को पतासाजी कर धरदबोचा जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूलते हुये खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी की फेसबुक आई डी चलाता है जिसमें उसने कई महिलाओं को फेसबुक फ्रेण्ड बना रखा है साथ ही कई युवक भी महिला के नाम से आई डी होने के कारण उसकी मित्रता सूची में जुड़े हुये हैं।

          आरोपी ने बताया कि वह फेसबुक पर युवती बनकर युवकों से अश्लील चैट भी करता था तथा नम्बर अन्य महिला का फेसबुक आई डी में दर्ज होने से फेसबुक मित्रों के फोन उसके तथा उसकी पत्नी के पास ना आकर आवेदिका के पास आते थे। चॅूकि आरेापी की पत्नी व आवेदिका परस्पर सहेली हैं इसलिये उनके पास एक दूसरे के मोबाईल नम्बर पूर्व से ही संग्रहित थे।

 आरेापी उमेश बजाज पिता हरपालदास बजाज एमपी नगर भोपाल का रहने वाला है जोकि और इंदौर में गत 20 साल सें कपडों की दुकान पर काम करता है। आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा पुलिस के सुुपुर्द किया गया है।




▪ ढाई वर्ष की अबोध अपह्रत बालिका, पुलिस थाना मानपुर की त्वरित कार्यवाही से 24 घंटे के अंदर बरामद।


▪ अपह्रत बच्ची की सूचना प्राप्त होते ही, पुलिस थाना मानपुर सहित तलाश हेतु जुट गया पूरा मानपुर कस्बा।
▪ परिवार की जरा सी लापरवाही बन सकती थी एक अत्यंत गंभीर घटना की साक्षी

इंदौर-दिनांक 16 मई 2019- पुलिस थाना मानपुर पर दिनांक 14.05.2019 की रात 23.50 बजे बजे फरियादी श्याम पिता विक्रम गिरवाल जाति भील उम्र 27 साल निवासी झाबरी थाना मांडव जिला धार का थाने पर अत्यंत दुखी एव व्यथित होकर अपने साथ अपनी पत्नी लक्ष्मी , व अन्य परिवारजनों के साथ उपस्थित हुआ,उसके द्वारा बताया गया कि वे ग्राम झाबरी मांडव के रहने वाले है औऱ सपरिवार अपनी साली की शादी की खरीददारी करने के लिये मानपुर कस्बे मे आये थे । जो कि वे सभी मानपुर सदर बाजार मे खरीददारी करते हुए बर्तन की दुकान पर बर्तन खरीदने लगे करीबन 17.30 बजे शाम को उनका ध्यान बच्ची पर गया जो बच्ची को वहा ना पाकर समस्त परिवारजन घबरा गये और बाजार मे जैसे ही बच्ची की अपहरण की चर्चा फैली अफरा तफरी मच गई। मानपुर कस्बे के लोग यह स्वीकार नही कर पा रहे थे कि मानपुर कस्बे मे भी बच्ची के अपह्रत की घटना हो सकती हे।  इस पर कुछ समझदार दुकानदारो ने उन्हे बच्ची को एक बार पूरे बाजार मे ढूंढ लेने की हिदायत एवं मदद की एवं परिवारजनो को सलाह दी की आप सभी तत्काल पुलिस को सूचित करे एवं थाने पर ले आये। बच्ची के पिता की ओर से तत्काल थाने पर एफ.आई.आर.न.145/2019 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी द्वारा बच्ची के अपहरण की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए बच्ची के अपहरण की सूचना समस्त वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। थाना प्रभारी तत्काल स्वयं मौके पर उपस्थित हुई एवं बच्ची के अपहरण घटना को चुनौती के रूप मे स्वीकर कर पुलिस के द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हर संभव प्रयास करते हुये शीघ्रातिशीघ्र बच्ची को ढूंढने का टारगेट सेट किया । 
        घटना स्थल पर आते ही समस्त वरिष्ठ अधिकारीयो एवं थाना प्रभारी मानपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक  पश्चिम श्री सूरज वर्मा को प्रकरण मे अब तक के तथ्यो से अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने ढाई साल की बच्ची की अपहरण की घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल बच्ची की तलाश करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किये गये। उक्त निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री धर्मराज मीणा व  एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा    द्वारा चार टीमो का गठन किया एवं सभी को अलग-अलग कार्य सौपे गये। थाना प्रभारी को हमराह लेकर लगातार पतारसी करने हेतु विस्तृत अभियान प्रारंभ किया आने जाने वाले रास्तो के सी.सी.टी.वी.फूटेज खंगालना प्रारंभ किया रात भर की मेहनत स्वरूप सी.सी.टी.वी.फूटेज के आधार पर एक महिला बच्ची का हाथ पकड कर बस स्टेण्ड तरफ जाती हुई दिखाई दी, जिसके स्वयं के साथ भी एक बच्चा जो कि 7-8 वर्ष का है दिख रहा था एवं उसके आगे पीछे भी 3-4 महिलाए नजर आई जिनके साथ भी एक ढाई -3 वर्ष की बच्ची एवं 2-3 बच्चे जिनकी उम्र 6-8 वर्ष की रही होगी दिख रही थी। प्राप्त किये दूसरी टीम जिसमे थाने के उनि फतनसिह भोसले , पी.एस.आई. कमल उईके , सउनि भेरूसिह सोंलकी , सउनि चैनसिह चौहान , प्र.आर.126 गोविन्दसिह , प्र.आर.1104 सुनील , प्र.आर.2442 प्रवीण , प्र.आर.2805 शरदकुमार , प्र.आर.178 महेश , प्र.आर.2349 बाबूलाल , प्र.आर.716 निर्भयसिह , प्र.आर.1104 सुनील , प्र.आर.2073 जयपाल , प्र.आर.139 अवतारसिह , आर.750 सुनील , आर.148 खेमराज , आर.3873 परीक्षित , आर.3181 योगेन्द्र , आर.100 पुष्पेन्द्र , आर.1312 गजराज , आर.1007 विकेश , आर.2976 रामलाल , आर.3873 परीक्षित , सैनिक 154 विष्णु के द्वारा थाना क्षेत्र मे 2 कि.मी.की परिधि मे आने वाले समस्त कुए , बावडी , मैदान , खेतो , खंडहर , भवन , होटल ढाबे खाली खडी पुरानी गाडियो , रोड साईड पार्क बडे वाहनो समस्त कोल्ड स्टोरेज , वेयर हाऊस की एक वृहद एवं लम्बी सर्चिंग रात भर की गई । सर्चिंग मे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने की संभावना एवं बच्ची एवं अज्ञात महिलाओ के सी.सी.टी.वी.फूटेज प्राप्त होने पर अपह्रत बच्ची एवं संदिग्ध महिलाओ की तलाश के लिए, प्रात: 06.00 बजे से ही चारों टीमों को उनकी पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। चूंकि मानपुर थाने की सीमा से नेशनल हाईवे गुजरता है इसलिये यह बहुत ही ज्यादा कठिन कार्य था कि यदि बच्ची म.प्र.की सीमा से बाहर हो गई एवं उक्त महिलाएं किसी गिरोह की सदस्य है जो की बच्चो की खरीद फरोख्त करने के व्यवसाय मे लिप्त है तो अत्यंत परेशानी का सामना विभाग को करना होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए, थाना क्षेत्र मे पडने वाले समस्त ग्राम के सरपंच , सचिव , कोटवारो , ग्रामवासियो से जीवंत संपर्क स्थापित कर सभी को सी.सी.टी.वी.फूटेज दिये गये एवं फोटो ग्राफ्स दिखाये गये , सी.सी.टी.वी.फूटेज मे बच्ची की अपहरण की सूचना के साथ समस्त सामाजिक , मीडिया परसनल ग्रुप मे ज्यादा से ज्यादा शेयर किया एंव करवाया गया। जिसके फलस्वरूप ही अचानक शाम 07.00 बजे ग्राम कुमठी के शेखर पिता श्याम निवासी कुमठी नाम के व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि उक्त बच्ची के हुलिये की बच्ची ग्राम कुमठी मे है । जो सूचना पर तस्दीक हेतु थाना प्रभारी स्वयं ग्राम कुमठी पहुची जहा से बच्ची को सकुशल बरामद किया गया । बच्चे उसी महिला के पास मिली जो कि सीसीटीवी फुटेज में आ रही थी जिस ने पूछताछ पर बताया कि बताया कि बच्ची उसे बाजार में रोती हुई मिली थी, जिसके माता-पिता व परिजन को उसने बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिले, और बच्ची से पूछने पर वह उसकी रिश्तेदारी की बच्ची निकली इसलिए वह उसे अपने साथ ले गई थी।  जिस के संबंध में बच्चे के माता पिता से भी उनके रिश्तेदार होने की तस्दीक हुई है।  पुलिस द्वारा इन तत्वों की गंभीरता से जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम  वैधानिक कार्रवाई की जावेगी। 
           सामाजिक संवेदनाओ से जुडा एवं एक अबोध ढाई साल की बच्ची के अपहरण का प्रकरण पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो से लेकर थाना स्तर के सभी कर्मचारियो ने पूरी व्यवसायिक दक्षता , टीम वर्क एवं मनोयोग के साथ आपस मे एवं समस्त ग्रामवासियो , मानपुर कस्बे के समस्त नगर वासियो के आपसी सहयोग के साथ सफलता पूर्वक सभी के अथक प्रयासो से फलीभूत हुआ ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में,* *192 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में*



इन्दौर-दिनांक 16 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 16 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 192 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

*31 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार*
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

*44 गैर जमानती(स्थायी), 70 गिरफ्तारी एवं  135जमानती वारण्ट तामील*
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मई 2019 को 44 गैर जमानती(स्थायी), 70 गिरफ्तारी एवं 135 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

*जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे रिजर्वेशन आफिस के सामनें फुटपाथ सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, व्यंकटेश नगर माणिक बाग रोड निवासी राजेश पिता मुरलीधर पारवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 3 नेहरू नगर सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गली न 3 नेहरू नगर निवासी गणेश पिता सुरेश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 210 रूपयें नगदी व सट्‌टाउपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला गली न 3 सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जुना रिसाला निवासी अशरफ पिता अशफाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 750 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

*अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इस्लाम पिता अब्बास पटेल, सरफराज पिता शब्बीर खान, मुंशी पिता बाबुलाल पटेल, कल्लु पिता तबक्कल शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ रोड सांई मंदिर के पीछें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अमरापुरी भानगढ निवासी कालू उर्फ घनश्याम पिता छोटेलाल सुनहरें कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमएसजी लाईन मुर्गी केंद्र के पास खाली मैदान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 53/3 जिंसी निवासी राजेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी पावर हाउस के पास देवास नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मोहन पिता सुभाषसिंह कुशवाह, पकंज पिता हेंमंत तिलवें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6100 रूपयें कीमत की 62 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

*अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चौराहा के पास खाली मैदान खजराना और मयुर हास्पीटल के पास खाली मैदान खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुएमिलें, जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी राजा पिता करीम खान और सुरज नगर नाग महराज मंदिर के पास खजराना निवासी दीपक उर्फ गोलू पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा व चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापट चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 153 पटेल नगर निवासी अमर पिता हुलिंदर राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आय ओसी डिपो के सामनें एबी रोड मांगलिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सर्वोदय नगर थाना औद्यौगिक क्षेत्र इंदौर निवासी अशोक उर्फ बारीक पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।