Monday, November 21, 2016

ग्राम बरदरी मे हुई हत्या के आरोपी 24 घण्टे में, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-दिनांक 20.11.16 की रात्रि मे फरियादी गोकुल पिता सरदार सिह ने पुलिस थाना बाणगंगा पर आकर सूचना दी कि, मै व मेरे पिता अपने खेत मे पुश्तैनी बोरिंग से पानी दे रहे थे। इतने मे मेरे बड़े पापा रामलाल, उनके लड़के व उनका रिश्तेदार प्रभु आये ओऱ बोरिंग से पानी देने की बात पर से विवाद कर, मेरे पिता को लठियो से मारपीट करने लगे तो मै दोड़कर अपने घर गया व अपने घर से थाने आया हूं। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा ग्राम बरदरी स्थित मृतक के खेत पर जाकर देखा तो सरदार की मृत्यु हो चुकी थी। जिस पर से पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपराध क्र. 892/2016 धारा 302,147,149 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रक़रण मे फरार आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं  अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राकेश सिह के मागदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा की टीम को आरोपियों  की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम व्दारा फरार आरोपियो की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर व्दारा सुचना प्राप्त हुई की मृतक सरदार की हत्या करने वाले बडे भाई, बच्चे व रिश्तेदार सभी सुपर कारिडोर ब्रिज के नीचे कही जाने के लिये बैठे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर, देखा तो वहां 04 व्यक्ति सुपर कारिडोर ब्रिज के नीचे पटरी के पास वाले बोगदे मे बैठे दिखे, जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर इन्होने अपने  नाम- 1. रामा उर्फ रामलाल पिता भगवान सिह भील (60) निवासी ग्राम बरदरी कांकड़ इन्दौर, 2. तेजा उर्फ तेजराम पिता रामा उर्फ रामलाल भील (40) निवासी ग्राम बरदरी कांकड़ इन्दौर, 3. धर्मेन्द्र पिता रामा उर्फ रामलाल भील (20) निवासी ग्राम बरदरी कांकड़ इन्दौर तथा 4. कमल पिता हेमराज मेवाड़ा भील (23) निवासी ग्राम भौरासला कंट्रोल के पीछे इन्दौर, बताये।  इनसे प्रकरण के संबध मे पूछताछ करने पर, बोरिंग के पानी के विवाद को लेकर सरदार की लाठियो से मारकर हत्या करना स्वीकार किया तथा घटना के पश्चात चारो लोग साथ में घर से भागना बताया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा फरार  आरोपी प्रभु की तलाश की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित, उनि राजललन मिश्रा, सउनि आऱ.के भदौरिया तथा आर. 654 नीरज की सराहनीय भूमिका रही।





Police Officers of the Week 21-11-16


नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के संयोजकों की बैठक का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016- आज दिनांक 21.11.16 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के संयोजकों की बैठक ली गयी जिसमें नगर सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा, प्रवक्ता श्री अमरजीत सिंह सूदन एवं इंदौर जिले के सभी पुलिस थानों, नगर पुलिस अधीक्षकों, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों के संयोजक एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, कंट्रोल रूम प्रभारी श्री श्रीकांत जोशी उपस्थित रहे। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा नगर सुरक्षा समिति द्वारा विभिन्न त्योहारों के अवसरों पर एवं अन्य आयोजनों पर किये गये अच्छे कार्यों की सराहना करते हुये उन्हे बधाई दी। जिन-जिन स्थानों पर असामाजिक तत्वों की उपस्थिति रहती है ऐसे स्थानों को चिन्हित करने एवं इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये किये जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार से बताते हुए, उक्त प्रकार की जानकारी क्राइम वॉच  पर देने की सलाह दी गयी। इसके साथ ही नगर सुरक्षा समिति एवं ग्रामरक्षा समिति के संयोजकों को ऐसे स्थान भी चिन्हित करने को कहा गया जहॉ पर सडक दुर्घटनाऐं ज्यादा होती है या होने की संभावना है, ऐसे स्थानों पर सडक दुर्घटनाओं को किस-किस प्रकार से रोका जा सकता है एवं कम किया जा सकता है, विस्तार में समझाइस देकर बताया। ऐसे स्थानों पर रम्बल स्ट्रिप्स, रोड संकेतक आदि लगाना उचित हो तो चिन्हित कर जानकारी प्रदाय करावे जिससे सडक दुर्घटनाओं को कम करने हेतु आवश्यक उपाय किये जा सके। नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न संस्थानों, बहुमंजिला भवनों, मकानों, स्कूल/कॉलेजों, उद्योगों आदि में कार्यरत्‌ नौकरो, चौकीदारों, किरायेदारों आदि की जानकारी संबंधित फार्म में भरवाकर संबंधित पुलिस थानों में जमा कराने हेतु विशेष प्रयास करें। जिससे इंदौर शहर में या ग्रामीण क्षेत्र में कोई ऐसा नौकर/घरेलू नौकर, चौकीदार, किरायेदार आदि न बचे जिसकी पूर्ण जानकारी इंदौर पुलिस के पास न हो।

नगर सुरक्षा समिति/ग्राम रक्षा समिति के ऐसे सदस्य जो अपने-अपने कार्य सक्रियतासे नही कर रहे है, के स्थान पर नवीन नगर सुरक्षा समिति/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य बनाने हेतु, नगर सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा को सलाह दी गयी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही52 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 21 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत - 

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई। 

06 जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 06 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

इन्दौर 21 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत- 

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार 
इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई। 

02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये। 

अवैध रूप से शराब पिलाते, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 18.05 बजे में मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबा बायपास एबी रोड, इंदौर से अवैध रूप से बिना लायसेन्स के शराब पिलाते मिलने पर फ्लेट नंबर ए/102 कृष्णा अपार्टमेण्ट सिलीकान सिटी इंदौर निवासी गोलू राय पिता वासुदेव राय को पकडा गया। 
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, विकास नगर चौराहा ऑटो स्टेण्ड के पास छोटा बांगडदा रोड इंदौर तथा स्मृति नगर बगीचा छोटा बांगडदा रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 04 महावर नगर इंदौर निवासी विशाल पिता नारायण अग्निहोत्री तथा 50 स्मृति नगर इंदौर निवासी अर्जुन पिता शिवचरण कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक देशी कट्‌टा एवं एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 00.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मित्रा ढाबा रिंग रोड पिपल्याराव, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 19 नर्मदा नगर अन्नपूर्णां रोड इंदौर निवासी मनमीत ंिसह पिता मनजीत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 19.30 बजे, ग्राम खंडाखेडी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचतेहुये मिलें, यही के रहने वाले भंवरलाल पिता बिहारीलाल बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। 
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

जुआ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 18.20 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर शक्कर फेक्ट्री परीसर पेड के नीचे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले अजय पिता नारायण चौहान, असलम पिता हकीमचंद्र साहू, धमेन्द्र पिता भगवानसिंह राजोरिया, लवप्रसाद पिता रामायण प्रसाद तथा राजेश पिता सोहन बरोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।