Monday, November 21, 2016

नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के संयोजकों की बैठक का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016- आज दिनांक 21.11.16 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के संयोजकों की बैठक ली गयी जिसमें नगर सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा, प्रवक्ता श्री अमरजीत सिंह सूदन एवं इंदौर जिले के सभी पुलिस थानों, नगर पुलिस अधीक्षकों, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों के संयोजक एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, कंट्रोल रूम प्रभारी श्री श्रीकांत जोशी उपस्थित रहे। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा नगर सुरक्षा समिति द्वारा विभिन्न त्योहारों के अवसरों पर एवं अन्य आयोजनों पर किये गये अच्छे कार्यों की सराहना करते हुये उन्हे बधाई दी। जिन-जिन स्थानों पर असामाजिक तत्वों की उपस्थिति रहती है ऐसे स्थानों को चिन्हित करने एवं इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये किये जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार से बताते हुए, उक्त प्रकार की जानकारी क्राइम वॉच  पर देने की सलाह दी गयी। इसके साथ ही नगर सुरक्षा समिति एवं ग्रामरक्षा समिति के संयोजकों को ऐसे स्थान भी चिन्हित करने को कहा गया जहॉ पर सडक दुर्घटनाऐं ज्यादा होती है या होने की संभावना है, ऐसे स्थानों पर सडक दुर्घटनाओं को किस-किस प्रकार से रोका जा सकता है एवं कम किया जा सकता है, विस्तार में समझाइस देकर बताया। ऐसे स्थानों पर रम्बल स्ट्रिप्स, रोड संकेतक आदि लगाना उचित हो तो चिन्हित कर जानकारी प्रदाय करावे जिससे सडक दुर्घटनाओं को कम करने हेतु आवश्यक उपाय किये जा सके। नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न संस्थानों, बहुमंजिला भवनों, मकानों, स्कूल/कॉलेजों, उद्योगों आदि में कार्यरत्‌ नौकरो, चौकीदारों, किरायेदारों आदि की जानकारी संबंधित फार्म में भरवाकर संबंधित पुलिस थानों में जमा कराने हेतु विशेष प्रयास करें। जिससे इंदौर शहर में या ग्रामीण क्षेत्र में कोई ऐसा नौकर/घरेलू नौकर, चौकीदार, किरायेदार आदि न बचे जिसकी पूर्ण जानकारी इंदौर पुलिस के पास न हो।

नगर सुरक्षा समिति/ग्राम रक्षा समिति के ऐसे सदस्य जो अपने-अपने कार्य सक्रियतासे नही कर रहे है, के स्थान पर नवीन नगर सुरक्षा समिति/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य बनाने हेतु, नगर सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा को सलाह दी गयी।




No comments:

Post a Comment