इन्दौर-दिनांक
21 नवम्बर 2016-दिनांक
20.11.16 की रात्रि मे फरियादी गोकुल पिता सरदार सिह ने
पुलिस थाना बाणगंगा पर आकर सूचना दी कि, मै
व मेरे पिता अपने खेत मे पुश्तैनी बोरिंग से पानी दे रहे थे। इतने मे मेरे बड़े
पापा रामलाल, उनके लड़के व उनका रिश्तेदार प्रभु आये
ओऱ बोरिंग से पानी देने की बात पर से विवाद कर, मेरे
पिता को लठियो से मारपीट करने लगे तो मै दोड़कर अपने घर गया व अपने घर से थाने आया
हूं। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा ग्राम बरदरी स्थित मृतक के खेत पर जाकर
देखा तो सरदार की मृत्यु हो चुकी थी। जिस पर से पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपराध
क्र. 892/2016 धारा 302,147,149
भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रक़रण मे फरार आरोपियो की शीघ्र
गिरफ्तारी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा
निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व
श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस
अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राकेश सिह के मागदर्शन में पुलिस
थाना बाणगंगा की टीम को आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम व्दारा फरार आरोपियो की तलाश की जा
रही थी, इसी दौरान मुखबिर व्दारा सुचना प्राप्त
हुई की मृतक सरदार की हत्या करने वाले बडे भाई, बच्चे
व रिश्तेदार सभी सुपर कारिडोर ब्रिज के नीचे कही जाने के लिये बैठे है। उक्त सूचना
पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर, देखा
तो वहां 04 व्यक्ति सुपर कारिडोर ब्रिज के नीचे
पटरी के पास वाले बोगदे मे बैठे दिखे, जिन्हे
पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम- 1. रामा
उर्फ रामलाल पिता भगवान सिह भील (60) निवासी
ग्राम बरदरी कांकड़ इन्दौर, 2. तेजा उर्फ तेजराम पिता रामा उर्फ
रामलाल भील (40) निवासी ग्राम बरदरी कांकड़ इन्दौर, 3. धर्मेन्द्र
पिता रामा उर्फ रामलाल भील (20) निवासी ग्राम बरदरी कांकड़ इन्दौर तथा 4. कमल
पिता हेमराज मेवाड़ा भील (23) निवासी ग्राम भौरासला कंट्रोल के पीछे
इन्दौर, बताये। इनसे प्रकरण के संबध मे पूछताछ करने पर, बोरिंग
के पानी के विवाद को लेकर सरदार की लाठियो से मारकर हत्या करना स्वीकार किया तथा
घटना के पश्चात चारो लोग साथ में घर से भागना बताया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों
को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी प्रभु की तलाश की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित, उनि
राजललन मिश्रा, सउनि आऱ.के भदौरिया तथा आर. 654 नीरज
की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment