Sunday, June 9, 2013

नशामुक्ति व स्वास्थय संवर्धक अष्टांग योग शिविर

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2013- पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमति मनीषा पाठक सोनी ने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में रविवार आज दिनांक 09 जून 2013 को शाम 04.00 बजे, नशामुक्ति व स्वास्थय संवर्धक अष्टांग योग शिविर की शुरूआत हुयी है। पुलिस के फिजिकल ट्रेनिंग सेन्टर सागर से आये योग विशेषज्ञ अनिरूद्व पाण्डे ने कहा कि नशा सिर्फ उसे करने वाले ही नहीं, बल्कि उसके परिजनों को भी नुकसान पहुॅचाता है। योग अभ्यास इस बड़ी सामाजिक बुराई को दूर करने में सहायक हो सकता हैं। बशर्ते दैनिक जीवन में इसे नियमित तौर पर अपनाया जाये। 
इस मौके पर विशेषज्ञ श्री अनिरूद्व पाण्डे एवं अर्चना पाण्डे ने मौजूद 525 पुरूष एवं 141 महिला नव आरक्षकों के साथ ही आंतरिक एवं बाह्‌य प्रशिक्षकों एवं अधिकारीयों को योग की सैद्वांतिक जानकारी दी कि योग का प्रारंभ कैसे करें, आसन एवं प्राणायाम की जानकारी के साथ ही यह भी बताया कि योग निद्रा से कैसे तनाव दूर किया जा सकता है। उन्होने कहा कि आसन व प्राणायाम यू ंतो आचार्यो द्वारा बताये आध्यात्मिक उपलब्धि के साधन हैं, लेकिन इनकी सतत साधना से प्राणियों काशरीर व मन दोनों स्वस्थय रहते हैं। नशा जीवन को नर्क बना देता है, इसकी जकड़ में आये इंसान का खुद का जीवन ही नहीं, बल्कि उसके परिजनों का जीवन भी इस बुराई से प्रभावित होता है। उन्होनें कहा कि नशे की लत से मुक्ति पाना कठिन होता है, लेकिन जो इसे छोड़ना चाहते हैं, उन्हें योग एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। योग साधना के जरियें मन व वंचनाओं पर नियंत्रण पाने वाला इंसान इन सब बुराईयों से दूर होने लगता हैं। 

06 आदतन व 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जून 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आतदन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गिरफ्तारी व 34 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जून 2013 को 06 गिरफ्तारी व 34 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलतें हुये मिलें 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 08 जून 2013 को 18.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें महेन्द्र, राकेश, डेनी उर्फ आशीष, विपिन तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1330 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जून 2013 को 12.50 बजे कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें मनोहर, रामस्वरूप, धर्मेन्द्र उर्फ धर्मू तथा सुदंरलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहतप्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2013- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 08 जून 2013 को 13.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय सेतु इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले भोई मोहल्ला इंदौर निवासी संतोष पिता वीरबहादुर रावल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 08 जून 2013 को 16.20 बजे रेवेन्यु नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले अन्नपूर्णा नगर इंदौर निवासी सन्नी पिता अशोक (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।