इन्दौर-दिनांक
04 अप्रैल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अप्रैल 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 29 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 47
आरोपियों, इस प्रकार कुल 76 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
01
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 अप्रैल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 03 अप्रैल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध
बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 04 अप्रैल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अप्रैल 2018 को
04 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 अप्रैल 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 03 अप्रैल 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 130/2 सर्वहारा नगर इन्दौर निवासी जगदीश पिता
कंवरलाल मेरिया और मंजू पिता जगदीश मेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 26650 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयीहैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 अप्रैल 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 03 अप्रैल 2018 को 16.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
406
शिवाजी नगर इन्दौर निवासी विक्की उर्फ विक्रम पिता तारासिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 अप्रैल 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 03 अप्रैल 2018 को
15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का
भट्टा आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 255 कुलकर्णी का
भट्टा इन्दौर निवासी अर्जुन उर्फ गुड्डु पिता गंगाधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
04
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 अप्रैल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 03 अप्रैल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 04 अप्रैल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अप्रैल 2018 को
07 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 66
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 अप्रैल 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
03 अप्रैल 2018 को 19.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जनताकालोनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 130 विध्या पैलेस इन्दौर निवासी प्रहलाद पिता शिवलाल प्रजापत को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 03
अप्रैल 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम अटाहेडा इन्दौर से सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सुदामा उर्फ सुदा पिता रामप्रसाद धागा,
सतीश
नागर और विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 70 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 अप्रैल 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 03 अप्रैल 2018 को 13.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चेतन के घर पास नाथ मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, नाथ मोहल्ला इन्दौर निवासी लक्की पिता लालानाथ
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रू. कीमत की 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिसथाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03
अप्रैल 2018 को 08.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चामुंडा होटल के पास भाटखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, चामुंडा होटल भाटखेडी इन्दौर निवासी बलवंत पिता
अमरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रू. कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03
अप्रैल 2018 को 18.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, हरिजन मोहल्ला सिमरोल इन्दौर निवासी बंशी पिता बद्रीलाल चौहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 अप्रैल 2018- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 03
अप्रैल 2018 को 09.25
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नालिया बाखल सब्जी मंडी इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 45 जनता क्वाटर थाना परदेशीपुरा
इन्दौरनिवासी रवि पिता मनीराम साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 03
अप्रैल 2018 को 20.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर फव्वारा चौक बम्बई बाजार इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, शेरपुर काकड धार रोड इन्दौर निवासी आजम अली
उर्फ अज्जु पिता अय्युब अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार
जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।