Wednesday, April 4, 2018

शराब की तस्करी करनें वाला आरोपी हथियार सहित क्राइम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। अवैध रूप से ब्राउन शुगर पीने वाला भी गिरफ्तार



इन्दौर- दिनांक 04 अप्रैल 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थो व शराब की तस्करी करनें वाले ंआरोपियों की धरपकड कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मों. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्रसिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे कार्यवाही करनें हेतू लगाया गया।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के केन मे शराब लेकर बेचने के लिए परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में घुम रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना परदेशीपुरा के साथ संयुक्त कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचे जहा पर  मुखबिर द्वारा बतायेंनुसार एक व्यक्ति सफेद केन लिया मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करनें पर अपना नाम विक्रम उर्फ विक्की पिता तारांिसह तोमर उम्र 28 साल निवासी 406 शिवाजी इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर एक चाकू व 05 लीटर अवैध शराब मिली। आरोपी पर पुर्व मे भी थाना परदेशीपुरा व हीरानगर मे अवैध जहरीली शराब व थाना लसुडिया मे मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 49 क के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रीम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना परदेशीपुरा के सूपुर्द किया गया है।
                क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा एक अन्य कार्यवाही मे थाना तुकोगंज क्षेत्र अंतर्गत अब्दुल मतीनउर्फ साहील पिता अब्दुल रशीद नि. काजी की चाल मालवा मिल को मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पीते हुये पकड़ा गया जिसका मेडीकल कराने पर मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का सेवन किया जाना पाया गया आरोपी का कृत्य धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी को पकड़ा जाकर पुलिस थाना तुकोगंज के अपराध क्र 149/18 मे अपराध पंजीबद्ध कर अग्रीम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है।

No comments:

Post a Comment