इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में बदमाशों के द्वारा प्लाटों पर अवैध कब्जे करने की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति खजराना क्षेत्र की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हथियारों सहित घूम रहे है। टीम द्वारा सदरबाजार क्षेैत्र में सूचना मुताबिक दो व्यक्ति मिले जिनका नाम पता पूछने पर उन्हानें अपना नाम 1. मोह. अनिस उर्फ अन्नू पिता मोह रहीस (22) नि 10 बी सिकंदराबाद कालोनी इन्दौर की तलाशी लेते शर्ट के अंदर कमर में एक तेज धारदार छुरी रखे मिला तथा दूसरे ने अपना नाम कासम पिता मिला जिसकी तलाशी लेते एक तडतडीदार चाकु दाहिने पेंट की जेब में रखे हुये मिला। पुछताछ करने पर उन्होने बताया कि में अपने साथी फिरोज बारिक के साथ खजराना क्षेत्र की जमीन पर कब्जा करने शहजाद लाला व सतीश भाउ के आदेश पर जा रहें है। दोनों को साथ लेकर फिरोज बारिक की तलाश में भंवरकुंआ क्षेत्र में पहुंचे जहां फिरोज बारिक मिला जिसे पकडा । नाम पता पुछने पर फिरोज उर्फ बारिक पिता नियाज मोहम्मद (26) नि 108 भिस्ती मोहल्ला सदरबाजार इंदौर बताया। जिसकी तलाशी लेने पर कमर में दाहिने तरफ खुसी हुई एक पिस्टल व पेंट की दाहिने जेब में दो कारतूस मिले । फिरोज ने बताया कि कार बाजार वाले से पैसा लेने आया था तथा बताया कि मैं सतीश भाउ व शहजाद लाला के लिये काम करता हूं। उक्त आरोपियों को हथियार सहित थाना सदरबाजार एवं भंवरकुआ थाने को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड हैं। उक्त कुखयात आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आर. जितेन्द्र सेन, बसीर खान, रणवीरसिंह, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।
Monday, September 10, 2012
नकबजन गिरफ्तार मोबाईल फोन, लेपटॉप तथा गिटार बरामद
इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी का माल बेचने के लिए घूम रहा है। टीम द्वारा तस्दीक करने पर उस व्यक्ति को पकडा गया पूछतांछ करने पर उसने अपना नाम श्रीकांत पिता अखिलेश चतुर्वेदी (22) निवासी घमरिया खुर्द तहसील नागौर जिला सतना हालमुकाम 34 पटेल बाग कॉलोनी विजयनगर इंदौर का बताया। उसके कब्जे से 02 मोबाईल सेमसंग कंपनी के मिले पूछतांछ करने पर दिनांक 04 अगस्त 2012 को 55 भाग्यश्री कॉलोनी के मकान से चोरी करना बताया। श्रीकांत की निशादेही पर एक लेपटॉप एच पी कंपनी का तथा 01 गिटार मिले है। आरोपी से कुल मश्रुका कीमती करीवन 1 लाख रूपये का बरामद किया गया तथा आरोपी को थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में सउनि नाथुराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आर बशीर खान, रणवीर ंिसह, जितेन्द्र सेन, रामप्रकाश बाजपेयी, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा है।
Labels:
चोरी गिरफ्तारी
दो पहिया वाहन चोर पकडा
इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकल एलएमएल फ्रीडम बिना नंबर की बेचने के लिये घूम रहे है। टीम द्वारा तस्दीक करने पर दोनों को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उन्हानें अपना नाम 1. ललित पिता जीवन लाल पवार (25) नि. नाईन्थ माईल क्लब के सामने शिवनगर इंदौर 2. सुनील पिता उत्तम कुमार वानपुरे (19) नि. सदर बताया। उनके निशादेही से एक अन्य मोटर सायकल हीरो होण्डा फैशन जप्त की। उक्त मोटर साईकलों मश्रुका कीमती 70 हजार रूपये की बरामद की गई। आरोपी ने उक्त मोटर साईकल बोहरा मज्जिद ,थाना जूनी इंदौर, इंदौर क्षेत्र से (अप. क्रं. 227/12) में चोरी करना स्वीकार किया । अग्रिम कार्यावाही हेतु थाना जूनी इंदौर, इंदौर को मय उक्त मोटरसाईकल के सुपुर्द किया गया। उक्तकुखयात आरोपीयों को पकड़ने में टीम के प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर ओमप्रकाश सोलंकी, आर योगेन्द्र सिंह चौहान, आर, राजभान, आर महेन्द्र सिंह, आर सुभाष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Labels:
समाचार
07 आदतन तथा 21 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
14 स्थाई, 28 गिरफ्तारी, 167 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को 14 स्थाई, 28 गिरफ्तारी व 167 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो मेंजारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले 39 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, काहू, विपिन, परवेज, ओमप्रकाद्गा, दीपक, अमित तथा गोला को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 13 हजार 650 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनोखीलाल, पवन, मिथुन, दद्गारथ, जगदीद्गा, गुफरान, मोह. सादिक, साहेब, मजहर, वसीम, सज्जाक, सलीम, मोह हासिम, मोह नारू, मोह हासिफ, मोह इमरान, मोह हासिफ, मोह नासिर, मोह जावेद, नोद्गााद अली, नोद्गााद, रिजवान, सद्दाम तथा मोह सब्बीर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5 हजार 475 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को 17.30 बजे ग्राम काचरोउ से ताद्गापत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेद्गा, भावेद्गा, योगेद्गा, महेद्गा तथा धीरज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पानोड चौराहा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले श्यामि पता अम्बालाल तथा लाला पिता रमेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनोखीलाल, पवन, मिथुन, दद्गारथ, जगदीद्गा, गुफरान, मोह. सादिक, साहेब, मजहर, वसीम, सज्जाक, सलीम, मोह हासिम, मोह नारू, मोह हासिफ, मोह इमरान, मोह हासिफ, मोह नासिर, मोह जावेद, नोद्गााद अली, नोद्गााद, रिजवान, सद्दाम तथा मोह सब्बीर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5 हजार 475 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को 17.30 बजे ग्राम काचरोउ से ताद्गापत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेद्गा, भावेद्गा, योगेद्गा, महेद्गा तथा धीरज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पानोड चौराहा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले श्यामि पता अम्बालाल तथा लाला पिता रमेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब ले जाते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को 17.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झूले लाल नगर आरोपी के घर के सामने से एक मोटसाइकिल कं्र. एमपी-09/एमआर/1440 पर अवैध शराब ले जाते हुए मिले झूलेलाल नगर निवासी मिथुन पिता अमरसिंह बंजारा (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 12 हजार रूपये कीमत की 06 पेटी प्लेन देद्गाी शराब बरामदकी गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को बेटमा गुरूद्वारा के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बगोदा निवासी दिनेद्गा पिता भेरूलाल तथा सदर निवासी राजेद्गा पिता कैलाद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को 16.45 बजे पाताल पानी रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चोर्डिया निवासी कमलेद्गा पिता मनीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 630 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को बेटमा गुरूद्वारा के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बगोदा निवासी दिनेद्गा पिता भेरूलाल तथा सदर निवासी राजेद्गा पिता कैलाद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2012 को 16.45 बजे पाताल पानी रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चोर्डिया निवासी कमलेद्गा पिता मनीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 630 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)