Monday, September 10, 2012

नकबजन गिरफ्तार मोबाईल फोन, लेपटॉप तथा गिटार बरामद

इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी का माल बेचने के लिए घूम रहा है। टीम द्वारा तस्दीक करने पर उस व्यक्ति को पकडा गया पूछतांछ करने पर उसने अपना नाम श्रीकांत पिता अखिलेश चतुर्वेदी (22) निवासी घमरिया खुर्द तहसील नागौर जिला सतना हालमुकाम 34 पटेल बाग कॉलोनी विजयनगर इंदौर का बताया। उसके कब्जे से 02 मोबाईल सेमसंग कंपनी के मिले पूछतांछ करने पर दिनांक 04 अगस्त 2012 को 55 भाग्यश्री कॉलोनी के मकान से चोरी करना बताया। श्रीकांत की निशादेही पर एक लेपटॉप एच पी कंपनी का तथा 01 गिटार मिले है। आरोपी से कुल मश्रुका कीमती करीवन 1 लाख रूपये का बरामद किया गया तथा आरोपी को थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में सउनि नाथुराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आर बशीर खान, रणवीर ंिसह, जितेन्द्र सेन, रामप्रकाश बाजपेयी, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment