इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकल एलएमएल फ्रीडम बिना नंबर की बेचने के लिये घूम रहे है। टीम द्वारा तस्दीक करने पर दोनों को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उन्हानें अपना नाम 1. ललित पिता जीवन लाल पवार (25) नि. नाईन्थ माईल क्लब के सामने शिवनगर इंदौर 2. सुनील पिता उत्तम कुमार वानपुरे (19) नि. सदर बताया। उनके निशादेही से एक अन्य मोटर सायकल हीरो होण्डा फैशन जप्त की। उक्त मोटर साईकलों मश्रुका कीमती 70 हजार रूपये की बरामद की गई। आरोपी ने उक्त मोटर साईकल बोहरा मज्जिद ,थाना जूनी इंदौर, इंदौर क्षेत्र से (अप. क्रं. 227/12) में चोरी करना स्वीकार किया । अग्रिम कार्यावाही हेतु थाना जूनी इंदौर, इंदौर को मय उक्त मोटरसाईकल के सुपुर्द किया गया। उक्तकुखयात आरोपीयों को पकड़ने में टीम के प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर ओमप्रकाश सोलंकी, आर योगेन्द्र सिंह चौहान, आर, राजभान, आर महेन्द्र सिंह, आर सुभाष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment