इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में बदमाशों के द्वारा प्लाटों पर अवैध कब्जे करने की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति खजराना क्षेत्र की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हथियारों सहित घूम रहे है। टीम द्वारा सदरबाजार क्षेैत्र में सूचना मुताबिक दो व्यक्ति मिले जिनका नाम पता पूछने पर उन्हानें अपना नाम 1. मोह. अनिस उर्फ अन्नू पिता मोह रहीस (22) नि 10 बी सिकंदराबाद कालोनी इन्दौर की तलाशी लेते शर्ट के अंदर कमर में एक तेज धारदार छुरी रखे मिला तथा दूसरे ने अपना नाम कासम पिता मिला जिसकी तलाशी लेते एक तडतडीदार चाकु दाहिने पेंट की जेब में रखे हुये मिला। पुछताछ करने पर उन्होने बताया कि में अपने साथी फिरोज बारिक के साथ खजराना क्षेत्र की जमीन पर कब्जा करने शहजाद लाला व सतीश भाउ के आदेश पर जा रहें है। दोनों को साथ लेकर फिरोज बारिक की तलाश में भंवरकुंआ क्षेत्र में पहुंचे जहां फिरोज बारिक मिला जिसे पकडा । नाम पता पुछने पर फिरोज उर्फ बारिक पिता नियाज मोहम्मद (26) नि 108 भिस्ती मोहल्ला सदरबाजार इंदौर बताया। जिसकी तलाशी लेने पर कमर में दाहिने तरफ खुसी हुई एक पिस्टल व पेंट की दाहिने जेब में दो कारतूस मिले । फिरोज ने बताया कि कार बाजार वाले से पैसा लेने आया था तथा बताया कि मैं सतीश भाउ व शहजाद लाला के लिये काम करता हूं। उक्त आरोपियों को हथियार सहित थाना सदरबाजार एवं भंवरकुआ थाने को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड हैं। उक्त कुखयात आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आर. जितेन्द्र सेन, बसीर खान, रणवीरसिंह, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment