Wednesday, January 25, 2017

पुलिस थाना कनाड़िया का शातिर बदमाश पवन उर्फ भय्यू, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना कनाडिया द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश पवन उर्फ भय्यू पिता राजेश नि. बायपास रोड इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
                पुलिस थाना कनाडिया का शातिर बदमाश पवन उर्फ भय्यू थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगडा मारपीट , अवैध वसुली व चौरी व नकबजनी के अपराध विभिन्न थानो पर 8 अपराध पंजीबद्द होकर न्यायालय मे विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी पवन उर्फ भय्यू को पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा आज दिनांक 25.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।
उक्त शातिर बदमाश को पकडने मे वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ददर्शन मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री  जगदीश गोयल व उनकी टीम के उनि बलराम रघुवंशी सउनि नितिन भालेराव, सउनि सुनिल रैकवार , आरक्षक सत्यनाराण, आर सुमेरसिह की सराहनीय भूमिका रही।



पुलिस थाना सराफा का शातिर बदमाश ओवेज पठान, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध



इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना सराफा द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश ओवेज पिजा अब्दुल हाफिज पठान (25) निवासी 2/3 रानीपुरा इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
                पुलिस थाना सराफा का शातिर बदमाश ओवेज पठान क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में वर्ष 2009 से लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, हत्या आदि जैसे विभिन्न 08 अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया। आरोपी द्वारा पुनः 23.01.17 को सराफा थाना क्षेत्रान्तर्गत में अवैध वसूली के लिये लोगों को धमकाया गया, जिस पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी ओवेज पठान को पुलिस थाना सराफा द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सराफा श्री सतनाम सिंह के नेतृत्व में सउनि नरेन्द्र जैसवार, सउनि शोभाराम अटेरिया, प्रआर. 2645 घनश्याम, आर. 3627 अंकित तथा आर. 2828 बलराम की सराहनीय भूमिका रही।


फौजी की हत्या एवं फौजी पर हमला करने वाले 5 आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.01.17 को फौजी वरूण चौहान की हत्या हुई थी एवं फौजी योगेश पाल व उसके परिजानों पर हमला किया गया था, जिस पर से अपराध क्र. 88/2017 धारा 302,307,147,148,149 भादवि एवं 3(2)5 एसी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस संवेदनशील हत्याकाण्ड में आरोपी मौके से फरार हो गये थे। उक्त घटना अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के नेतृत्व में पुलिस थाना बाणगंगा की टीम गठित कर, आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान यह तथ्य आये कि फौजी योगेश सिक्कम में चाईना बार्डर पर पदस्थ है तथा मृतक फौजी वरूण चौहान कि पदस्थापना सिखलाई रेजीमेन्ट पठान कोट में थी जो 40 दिन छुट्टी पर आयेथे। विवेचना में यह भी स्पष्ट हुआ कि दोनों पक्षों में वर्ष 2014 में लडाई हुई थी जिसमें अपराध क्र. 1288/14 धारा 323/294/506/34 पंजीबद्ध हुआ था। इस अपराध में शुभम व योगेश पाल (फौजी) आरोपी था। इस प्रकरण में हेमन्त के साथ इन दोनों ने मारपीट की थी जिसकी रिपोर्ट हेमन्त की मां लताबाई द्वारा की गई थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में रंजीश थी जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था दोनो पक्षों में राजीनामा की बात चल रही थी परंतु राजीनामा नही हो पाया था। दिनांक 22.01.17 को सुपरकारिडोर पर दंगल के आयोजन में अर्जुन ने भाग लिया था व कुश्ती भी जीता था। मृतक वरूण व योगेश पाल भी दंगल देखने गये थे। योगेश व वरूण दंगल देखने के बाद वरूण के घर 51 नं. स्कीम खाना खाने गये थे। दंगल से आने के बाद रात करीब साढे 10 बजे अर्जुन कुश्ती जीतने की खुशी में राम दत्त के भट्टे पर अपने मित्रो के साथ रैली निकाल रहा था तभी शुभम से अर्जुन व उसके दोस्तों की बहस हो गई तथा उसी बहस के कारण शुभम ने फोन करके अपने भाई योगेश व वरूण को रामदत्त के भट्टे पर बुला लिया । ये दोनो रामदत्त के भट्टे पर आये तब अर्जुन, रोहित विक्का, हेमन्त, मोहित,दिलीप सभी ने मिलकर, शुभम वरूण एवं योगेश तीनों पर हथियारों से हमला बोल दिया।  आरोपियों ने तलावर, गढासे, धारदार हथियार आदि से वरूण चोटें पहुंचाकर हत्या कर दी एवं शुभम को घायल कर दिया जिससे वह मौके पर ही गिर पडा एवं योगेश घायल होकर इनसे बच कर भागा इतने में योगेश के पिता बाबूलाल भी आ गये तो बाबूलाल को भी हथियारो से मारकर चोट पहुंचा कर घायल किया। इन्होने मौके पर खडी फरियादी पक्ष की कार भी तोडफोड कर दी व आरोपीगण मौके से फरार हो गये।

                पुलिस टीम द्वारा घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में संबंधित जगहो पर लगातार छापे मारे तथा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। तो आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपीगण एमआर-10 पर देखे गये है। उक्त सूचना पर सीएसपी परदेशीपुरा श्री अजय जैन व थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद कुमार दीक्षित की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपियों अर्जुन, रोहित, हेमन्त, मोहित तथा दिलीप को घेरकर पकडा गया। घेरा बंदी करते समय आरोपी खेतो एवं नाले तरफ भागे किन्तु आरोपी भागने में असफल रहे। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होनेपूछताछ पर स्वीकार किया की घटना दिनांक 22.01.17 को करीब 10-11 बजे मोहित यादव व शुभम का झगडा हुआ था पूर्व रंजिश को लेकर आरोपियों द्वारा एकमत होकर फरियादी एवं परिजनों तथा दोस्तों पर हमला किया व मौके से फरार हो गये थे। गिरफ्तारशुदा आरोपियो से पूछतापर घटना में प्रयुक्त हथियार, तलवार, गडासा, छुरा आदि जप्त कर लिए गए है। प्रकरण में अन्य फरार आरोपी विक्का की तलाश की जा रही है ।

 

 


पुलिस थाना विजय नगर का शातिर बदमाश हेमंत चोपड़ा, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना विजय नगर द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश हेमंत चोपड़ा पिता बाबूलाल चोपड़ा (34) निवासी 281/2 मालवीय नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
                पुलिस थाना विजय नगर का शातिर बदमाश हेमंत चोपड़ा थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार, छेड़छाड़ प्लाटो पर कब्जा करना आदि जैसे विभिन्न 12 अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी हेमंत चोपड़ा को पुलिस थाना विजय नगर द्वारा आज दिनांक 25.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव व उनकी टीम के उनि आर.एस. चौहान, आर. संजय मिश्रा, आर.मनोज नायक, आर. सत्येन्द्र सिंह तथा आर. बलबीर राठौर की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 163 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 25 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 64 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को 04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को 04.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खिजराबाद कॉलोनी मेन रोड, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तंजीम नगर गोस मार्केट खजराना निवासी अजहर पिता अब्दुल खालिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 25 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायीवारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 99 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

27 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

21 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को 21 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलीं, पिगडम्बर राऊ निवासी कुलदीप पिता बहादुर सिंह तथा ग्राम सिहासा निवासी इंदर सिंह पिता राय सिंह जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी तहशील के पास महू, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कांकडपुरा निवासी विनोद उर्फ नाना पिता रामसिंह डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को 12.00 बजे, मच्छीबाजार देशी कलाली के सामने आम रोड इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 23/1, मोती तबेला इंदौर निवासी अनवर पिता अब्दुल गफूरको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2017 को 20.15 बजे, लुनियापुरा कब्रस्तान के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रूस्तम का बगीचा हाल 61 सांई कृपा कॉलोनी निवासी आकाश उर्फ बंटी पिता कैलाश खिल्लरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।