Tuesday, June 20, 2017

राजेन्द्र शिन्दे अपहरण के मुख्य आरोपी एवं दस हजार के इनामी सरफराज को क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 20 जून 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा राजेन्द्र शिन्दे अपहरण प्रकरण के फरार आरोपी सरफराज उर्फ सफरु को शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया तथा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को योजनाबद्ध तरीके से लगाकर, इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
थाना प्रभारी जिला अपराध शाखा व्दारा अपनी टीम को आरोपी सरफराज उर्फ सफरु को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से सरफराज के संबंध मे जानकारी मिली की वह उज्जैन मे कहीं ठहरा हुआ है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना लसूडिया की संयुक्त टीम व्दारा तत्काल दबिश दी गयी तथामौके पर से मामले के मुख्य आरोपी सरफराज खान उर्फ सफरु पिता अब्दुलफरीद उम्र 25 साल निवासी मुमताज अपार्टमेन्ट पेन्ट हाउस जूना रिसाला थाना सदर बाजार इंदौर को गिरफ्त मे लेकर अग्रिम कार्वयाही हेतु पुलिस थाना लसूडिया के सुपुर्द किया गया।
आरोपी सरफराज उर्फ सफरु ने पूछताछ पर बताया की उसके बचपन के दोस्त शानू उर्फ शाहनवाज ने उसे सारा से मिलवाया था तथा अपहरण मे सारा की मदद करने के लिये बोला था । सारा ने सरफराज को लालच दिया था कि, अगर वह राजेन्द्र शिन्दे के अपहरण मे उसकी मदद करेगा तो वह फिरौती मे मिली रकम मे से एक मोटा हिस्सा उसे देगी। लालच मे आकर सरफराज ने अपने दोस्त लालू उर्फ सादिक, गोलू एवं शुभम के साथ मिलकर महेश्वर स्थित दरगाह के सामने से राजेन्द्र शिन्दे का उसकी कार मे उसे इंजेक्शन देकर उसे बेहोश कर अपहरण कर लिया तथा राजेन्द्र को उज्मा व्दारा ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर मे लिये गये एक किराये के मकान मे बांध कर रखा गया तथा राजेन्द्र शिन्दे की सोने की चैन, ब्रेसलेट व घडी आरोपी ने अपने पास रख ली थी जिसे आरोपी से लसुडिया पुलिस व्दारा जप्त किया गया है। राजेन्द्र होश मे ना आये तथा आवाज ना करेइसलिये उसे हर थोडे अन्तराल मे बेहोशी के इंजेक्शन देते थे तथा गोलिया भी देते थे इंजेक्शन व गोलियाँ सारा ने ही सरफराज को लाकर दी थी। सारा और उज्मा को पुलिस व्दारा हिरासत मे लेने कि बात पता चलने पर आरोपी सरफराज घर से फरार हो गया था। सारा उज्जैन की रहने वाली है तथा शानू उर्फ शाहनवाज को जानती थी शानू ने ही सारा को सरफराज से मिलाया तथा अपहरण करने के लिये लालच  दिया था । सरफराज की 2 माह पहले ही शादी हुयी थी तथा वह आटो रिक्शा (पैसेंजर) चलाने का काम करता था। शानू पूर्व मे इन्दौर मे रहा करता था तब से शानू और सरफराज की दोस्ती थी। शानू वर्तमान मे उज्जैन के काजीबाडा मे रह रहा है। प्रकरण मे शानू उर्फ शाहनवाज कि गिरफ्तारी हेतु उज्जैन मे दबिश दी गयी लेकिन वह घर पर नही मिला है शानू की हर संभव तलाश की जा रही है।

उक्त अहरण प्रकरण के मुख्य आरोपी तथा दस हजार रुपये के इनामी सरफराज खान उर्फ सफरु को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्राँच की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


पुलिस थाना बाणगंगा के दो शातिर बदमाश, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 20 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश आदित्य उर्फ हनी पिता दिलीप उर्फ बबुआ यादव (23) निवासी वृन्दावन कालोनी इंदौर तथा रजत पिता सत्यनारायण यादव (19) निवासी 19 वृन्दावन कालोनी इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी हनी व रजत पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र के शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। आरोपी हनी के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, रंगबाजी जैसे विभिन्न प्रकार के 07 अपराधिक प्रकरण तथा आरोपी रजत यादव के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, रंगबाजी जैसे विभिन्न प्रकार के 08 अपराधिक प्रकरण क्षेत्र के बाणगंगा, एरोड्रम व मल्हारगंज थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इनके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई तथा उक्त बदमाशों द्वारा दिनांक 19.06.17 को क्षेत्र में लोगों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की गयी। इनकी अपराधिक गतिविधियों मे कोई सुधार नहीं आने से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा उक्त दोनों बदमाश आदित्य उर्फ हनी तथा रजत यादव के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी हनी एवं रजत को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया हैं।

उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 73 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

      
इन्दौर 20 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 जून 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जून 2017 को 06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जून 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2017 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुक्ति धाम के पास फिरोज गांधी नगर आम रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, संजु किराना दुकान वाली गली में जीवन की फेल इंदौर निवासी बबलु उर्फ बल्लु उर्फ अल्ली पिता कमल किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा व एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 20 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शनमें कल दिनांक 19 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जून 2017 को  06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी व 31 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही कीगयी।