Wednesday, December 2, 2009

अनेतिक देह व्यापार मे लिप्त पांच गिरफ्तार

विगत कुछ दिनो से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी को हिना पैलेश कालोनी के रहवासियों द्वारा शिकायत की जारही थी कि हिना पैलेश कालोनी मे शमशाद बी द्वारा अनेतिक देह व्यापार का धन्धा करवा कर अवैध लाभ कमा रही है जिसकी तस्दीक महिला थाना प्रभारी द्वारा करवायी गयी जो सही पाये जाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर शमशादबी पति युशुफ खान (४८) निवासी हिना पैलेश कालोनी निवास पर आरक्षक को पुटर नियुक्त कर उसे ५०० रूपये का शूक्ष्म हस्ताक्षरित नाट देकर भेजा तथा समझाईस दी गयी कि जैसे ही सोदा तय हो सिर पर हाथ रखकर इशारा करे पुटर का इसारा पाते दबिस दी गई जहां पर रूकमणी उर्फ रीना पति संजू यादव ३२ निवासी संचार नगर कालोनी के साथ शोरभ जैन पिता शरतचन्द्र जैन २५ निवासी ४० आजाद नगर इन्दौर एवं पिछले कमरे मे शानू पति जावेद २५ निवासी हिना पैलेश कालोनी इन्दौर के साथ फकीर मोहम्मद पिता अब्दुल रहमान २७ निवासी जल्ला कालोनी इन्दौर सदिग्ध हालत मे पाये गये जिन्हे गिरफ्तार कर महिला थाने लाकर देह व्यपार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

फिल्म अभिनेता सलमान खान की रोड शो की यातायात इन्तजाम व्यवस्था

दिनांक ३ दिसम्बर-२००९ को कॉग्रेस (ई) के महापौर पद प्रत्याषी श्री पंकज संघवी के समर्थन में प्रचार हेतु फिल्म अभिनेता सलमान खान का रोड़ शो अपरान्ह १२ बजे होटल सायाजी से प्रारम्भ होकर गिरधर महल,भमौरी,आस्था टॉकिज,पाटनीपुरा,मालवामील,गोमा की फेल,नारायण कोठी,हुकुमचन्द धण्टाधर,एम.जी.रोड़ पलासिया गीताभवन,रतलाम कोठी,श्रीमाया होटल,आर.एन.टी.मार्ग,छावनी चौराहा,षंकरबाग,नौलखा,अग्रसेन चौराहा,सपना संगीता रोड़,टॉवर चौराहा,सिन्धी कॉलोनी,जूनीइंदौर नयाब्रिज,जबरन कॉलोनी क्रॉसिंग,पलसीकर कॉलोनी मार्ग,हेमूकालानी चौराहा, मोतीतवेला, हरसिध्दी, पंढरीनाथ, गॉधीभवन, यषवन्तरोड़, जवाहरमार्ग,मालगंज चौराहा,राजमोहल्ला बड़ागणपति,से एयरर्पोट तक आयोजित है। रोड़ शो के दौरान अभिनेता सलमान खान व्दारा नुक्कड़ सभाएॅ भी मालवामील,छावनी चौराहा,सिन्धी कॉलोनी चौराहा,जबरन कॉलोनी चौराहा पर की जाना प्रस्तावित है उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम नगर के लगभग सभी व्यस्ततम मार्गो पर आयोजित होने से यातायात विभाग द्वारा रोड़ शो के प्रारम्भ होने से समाप्ति तक सम्पूर्ण मार्ग पर यातायात के विषेष प्रबन्ध किये गये है । जिससे सामान्य यातायात भी सुगमतापूर्वक संचालित हो सके । आम नागरिकों से अपील है ि कवे दिनांक ३ दिसम्बर २००९ को रोड़ सम्बधित मार्ग का ध्यान रखकर आवागमन सुनिष्चित करें,तथा सभी षिक्षण संस्थान के स्कूली बच्चों से सम्बधित वाहन भी रोड़ शो के रूट का ध्यान रखकर स्कूली बच्चों को सुविधाजनक स्थिती में लाने ले जाने का मार्ग पूर्व से ही सुनिष्चित कर लें । यातायात विभाग इदांैर व्दारा सभी स्थानों से रोड़ शो के वाहनों को आगे सुगमता से एवं शीध्रता से चले यह सुनिष्चित करने के लिये प्रमुख यातायात चौराहों पर पर्याप्त व्यवस्था एवं बल लगा रहा है । आम जनता को कम से कम असुविधा हो इस कारण से पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का यातायातडायवर्सन नहीं किया गया है मात्र रोड़ शो के दौरान प्रमुख प्वाईन्ट पर यातायात थोड़ी देर रोक कर रोड़ शो काफिले को आगे बढ़ाया जावेगा ।

चैन स्नैचर व नकबजनी करने वाले गिरोह के पॉच सदस्य गिरफ्तार, तीन लाख रूपये का माल बरामद,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र, श्री मकरंद देउस्कर द्वारा शहर में हो रही चैन स्नैचिंग व नकबजनी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह को चैन स्नेचरो को पकडने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस पर एक टीम उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व मे आर० बलरामसिंह, राजभानसिंह, सुरेश मिश्रा, इफित्खार खान, मनीष, राकेश को संबंधित अपराधों की पतारसी हेतु लगाया गया। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना अन्नपूर्णा के सुदामा नगर झोपड़ पट्टी में रवि आय से अधिक पैसा खर्च कर रहे हैं, इस सूचना पर रवि एवं प्रभू से पूछताछ की गई तो रवि द्वारा पूछताछ पर यह बताया गया कि उसने अपने अन्य साथी मिथुन और विनोद निवासी सुदामा नगर झोपड़ पट्टी के साथ मिलकर पिछले एक वर्ष से अन्नपूर्णा, छोटी ग्वालटोली, मल्हारगंज, चंदननगर, रावजीबाजार क्षेत्रों में अकेली जाती हुई महिलाओं की चैन स्नैचिंग की घटनाएं करना स्वीकार किया। सूचना की तस्दीक कर आरोपियों द्वारा ५ घटनाएं कबूल की जिनके कब्जे से सोने की ५ चैन व एक मोटर सायकल बरामद की गई। आरोपी रवि पिता राजू उम्र १८ साल नि० हसनपुर के अन्य २ साथी मिथुन एवं विनोद फरार हैं, जिनकी तलाश जारी हैं। आरोपी प्रभू पिता मडिया जाति मानकर (३०) नि० सुदामा नगर झोपड़पट्टी से पूछताछ की गई। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अन्नपूर्णा, छोटी ग्वालटोली, मल्हारगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में सूने घरों के ताले तोड़कर चोरी करते थे व उन घरों को निशाना बनाते थे जो २ से तीन दिन तक घर के ताले बंद दिखते थे, आरोपियों द्वारा चोरी करने के पूर्व चोरी की मोटर सायकल द्वारा रैकी करना बताया गया व चोरी करने में लोडिंग आटो रिक्शा का इस्तेमाल करते थे, आरोपियों से अब तक की पूछताछ में थाना अन्नपूर्णा के अप०क्र० ५००/०९ धारा ४५७,३८० भादवि व ५०९/०९ धारा ४५७,३८० भादवि, थाना मल्हारगंज के अप०क्र० ५५०/०९ धारा ३९२ भादवि, अप०क्र० ४८/०९ धारा ४५७,३८० भादवि, थाना छोटी ग्वालटोली के अप०क्र० २१८/०८ धारा ३७९ भादवि, अप०क्र० १९६/०८ धारा ३९२ भादवि, अप०क्र० ८२/०९ धारा ३८० भादवि आदि घटना कबूल की हैं और बताई गयी घटनाओं के संबंध में तस्दीक की जा रही हैं। आरोपी प्रभु द्वारा थाना अन्नपूर्णा की अप०क्र० ६७/०९ धारा ३७९ भादवि की मोटर सायकल नंबर एमपी ०९ जेएम २१९७ को चुराना भी स्वीकार किया है। पकडें गये आरोपियो के नाम- १. रवि पिता राजू गावड़े उम्र १८ साल नि० तेजपुर गड़बड़ी हाल हसनपुर, २. राजू पिता मोतीलाल ४५ साल नि० हसनपुर थाना मानपुर ३. सुनील पिता जंगलसिंह उम्र २२ साल नि० बीयरबार के पास अन्नपूर्णा ४. प्रभू पिता मडिया जाति मानकर उम्र ३० साल नि० सुदामा नगर झोपड़पट्टी ५. लखन पिता पदम २२ साल नि० सुदामा नगर झोपडपट्टी के कब्जे से अब तक २ मोटर सायकल, एक लोडिंग रिक्शा व लगभग २ लाख ५० हजार रूपये सोने व चांदी के जेवरात बरामद किये जा चुके हैं। उपरोक्त आरोपियो से पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी चैन स्नेचिंग व चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

चोरी के मोबाईल सहित गिरफ्तार

पुलिस बडगोंदा द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ को मुकेश पिता बाबूलाल राठौर (२९) निवासी यशवन्त नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर सुरेश पिता बालाराम पाटीदार (२५) निवासी गवली पलासिया इन्दौर के धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ के १४.४५ बजे ए.बी.रोड जामली फाटा सें फरियादी मुकेश पिता बाबूलाल राठौर का एक मोबाइल फोन आरोपी सुरेश पिता बालाराम पाटीदार निवासी गवली पलासिया ने चुरा लिया था जिसे मोके पर ही पकड लिया। पुलिस बडगोदा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त मोबाइल फोन बरामद कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी, ०१ फरारी व १५६ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०६ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी, एक फरारी व १५६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०६ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी, एक फरारी व १५६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १८२ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १८२ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले एक वाहन को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत १८२ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले एक वाहन को थाने पर खडा किया गया।

१८ गुण्डे एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १८ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १८ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तीन बदमाशो को हथियारो सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ को सिख मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही बलाई मोहल्ला बाणगंगा इन्दौर निवासी विशाल पिता श्यामलाल वर्मा (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ को फारेस्ट नाका धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही रायल्टी नाका के सामने धार रोड इन्दौर निवासी रामू पिता शिवराम (२६) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ को ग्राम करोंदिया चौपाटी किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले शेख जमील पिता शेख अहमद (३९) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर गली नं० ६ इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कान्हा, दिलीप, महेन्द्र, लोकेश, तथा विजयकुमार को पकडा तथा इनके कब्जे से ९ हजार ७५० रूपये व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ को बंगाली चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही पिपल्याहाना इन्दौर निवासी असीम पिता योगेश (५०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १० बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बडगोंदा द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ को ग्राम आशापुरा बडगोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले प्रतापसिह पिता सज्जनसिह (३८) को पकडा तथा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ को ग्राम खुर्दी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले संतोष पिता तेजसिह (४५) को पकडा तथा इसके कब्जे से पॉच लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २००९ को ग्राम बडी कलमेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले भैरूसिह पिता देवीसिह (३७) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।