Monday, October 8, 2018

चुनाव आचार संहिता के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही है विभिन्न प्रकार की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत दिनांक 06.10.18 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस एक्शन में आकर  शहर में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियां प्रतिदिन की जा रही है।
                इसी परिपेक्ष्य में कल दिनांक 07.10.18 की सुबह से आज दिनांक 8.10.18 के सुबह  तक उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्व एंव पश्चिम क्षेत्र व देहात के थानाक्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कुल 39 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 46 से अधिक अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी, जिनमें राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, नेताओं आदि के जन्मदिन आदि सें संबंधित होर्डिग्स व बैनर व आदि शामिल है तथा प्रतिबंधित समय में शोर कर, लोगों को परेशान करने के संबंध में एक एफ.आई.आर. कोलाहल अधिनियम के तहत भी की जाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
                इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु 249 अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी तथा 11 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी, साथ ही उक्त बाउंड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले एक बदमाश के विरूद्ध भी धारा 122 जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
                इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अवैधानिक गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, आबकारी एक्ट के तहत 24 प्रकरणों व अवैध हथियारों के विरूद्ध 7 प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर अवैध हथियार जप्त किये गये है।
चुनाव के मद्‌देनजर कल से आज तक की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 100 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है। इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 138 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 73 आरोपियों तथा पश्चिम क्षेत्र में 65 आरोपियों, इस प्रकार कुल 138 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

23 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 28 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 25 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 08 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 25 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिओम पन्ना नगर टावर के पास शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शांति नगर मुसाखेडी निवासी निप्पी उर्फ नितेश पिता कैलाश सिद्धु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परटिगरिया बादशाह रोड रेल्वे क्रासिंग के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 408 भागीरथपुरा इंदौर निवासी गोलू उर्फ मिथुन पिता बाबुसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोकुल नगर कनाडिया रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आदर्श बिजासन नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झंडा चौक भमौरी मैकेनिक नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 91 प्रकाशचंद्र सेठी नगर इंदौर निवासी सन्नी उर्फ कपिल पिता महेश श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,बडला बंगाली खजरानी इंदौर निवासी अब्दुल गफ्फार पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
      
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बल्लें बल्लें वाईन शॉप के पास आम रोड सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 6 शक्कर बाजार सराफा इंदौर निवासी जय पिता रमेशचंद्र जोशी और न्यु पलासिया इन्दौर निवासी गोविंद पिता स्व अनिल खैर को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
      
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामनें नवलखा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, त्रिवेणी नगर माता रानीमंदिर के पास इंदौर निवासी कमल पिता स्व बिहारीलाल चितावलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 22.45 बजे, रूस्तम का बगीचा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 237 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी विजय पिता मानसिंह लोंगरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 03.00 बजे, साई कृपा कट के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 27 गंगा देवी नगर विजय नगर इंदौर निवासी यश विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

18 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, केविरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 33 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 13 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 33 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के मकान के पास ढालिया ग्राम रामपुरिया खुर्द थाना मानपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रामपुरिया मानपुर इंदौर निवासी मुकेश पिता सीताराम गनावा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थानाकिशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 13.40 बजे, मां कालिका ढाबा के सामनें मंहू इन्दौर रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, झोबरा कालोनी उमरिया इंदौर निवासी रमेश पिता रतनलाल तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 19.50 बजें, आम रोड नई आबादी ग्राम कदवाली खुर्द से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई आबादी ग्राम कदवाली खुर्द निवासी कैलाश पिता भेरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 13.00 बजें, शारदा ढाबा के सामनें इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लालपुरा निवासी गोविंद पिता जगदीश गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 17.00 बजें, ग्राम औसरूद बेटमा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम औसराद बेटमा निवासी धन्नाजी उर्फ धन्नालाल पिता रामाजी चौहान को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
      
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुटकेश्वर मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 171/1 जुना रिसाला इंदौर निवासी जफर पिता शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को 13.00 बजे, वेदा काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 41 प्रोफेसर कालोनी इन्दौर निवासी रोहित उर्फ छोटु पिता महेश कटारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया व एक गंडासा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।