Friday, July 14, 2017

पुलिस थाना चंदन नगर के शातिर बदमाश नरेन्द्र पिता रमेश मनावरे पर रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश नरेन्द्र पिता रमेश मनावरे निवासी एन सेक्टर नंदन नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।        
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र का कुखयात बदमाश नरेन्द्र मनावरे, शातिर अपराधी होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसके विरूद्ध झगड़ा मारपीट, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, छेड़खानी एवं हत्या के प्रयास जैसे करीब एक दर्जन अपराध विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आयी है। अतः इसकी अपरधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी नरेन्द्र को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी नरेन्द्र को आज दिनांक 14.07.17 को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा हैं।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. हरेन्द्र यादव, प्रआर. राकेश सिंह आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


जेसीबी से बेट्री चुराने वाला चोर, बेट्री सहित पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा थाना क्षेत्र से एक जेसीबी से बेट्री चुराने वाले चोर को बेट्री सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी पर फरियादी नीरज शुक्ला पिता कैलाश बिहारी शुक्ला निवासी 3430-ई सुदामा नगर इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी जेसीबी मशीन की बेट्री कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा अपराध क्रं. 197/17 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी गोपाल पिता गोविंद निवासी 346 समाजवाद नगर इंदौर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से चोरी गयी बेट्री बरामद की गयी है। आरोपी गोपाल का थाना छत्रीपुरा का पूर्व का अपराधिक रिकार्ड भी पता चला है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य अपराधों व वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी व उनकीटीम के उनि ओ.एस. कुशवाह, आर. अजय तथा आर. चंद्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही।


कोचिंग डायरेक्टर को अश्लील कॉल व गाली-गलौच करने वाला, वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इंदौर 14 जुलाई 2017- इंदौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक कोचिंग क्लास की डायरेक्टर महिला को अश्लील कॉल व गाली-गलौच कर धमकी देने वाले, युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।
            पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के समक्ष पेश होकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई, जिसमे उसके द्वारा बताया कि मैं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली एक कोचिंग क्लास की डायरेक्टर के पद पर कार्यरत्‌ हूं। मेरे मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात मोबाईल नम्बर धारक द्वारा मुझसे व हमारी काउन्सलर से बहुत ही अभद्रता से बात की व साथ ही लगातार गाली गलौच करने लगा और बोला कि मैं तेरे वहां आकर क्या हाल करूंगा देख लेनातथा उक्त मोबाईल धारक द्वारा अपना नाम शिवकुमार जायसवाल बताया। उक्त शिकायत पर अति पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा तत्काल प्रकरण में उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
            उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक शिवकुमार पिता हीरालाल जायसवाल (26) ग्राम रक्शा तहसील मानपुर जिला उमरिया हाल जगजीवनराम नगर इन्दौर कों पकडा गया। आरोपी शिवकुमार मूल रूप से जिला उमरिया का रहने वाला है और इसके पिता खेती करते है। इसने जिला शहडोल से बीएससी किया हुआ है, जो वर्ष 2013 से इन्दौर में रहकर कोचिंग क्लास से पुलिस सब इंसपेक्टर की तैयारी कर रहा हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


जिला बदर बदमाश, अवैध हथियार(छुरे) सहित, पुलिस थाना पंढरीनाथ की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों परसतत निगाह रखते हुए, प्रभावी चैकिंग कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा थाना क्षेत्र से एक जिला बदर बदमाश को अवैध हथियार(छुरे) सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरूकरण सिंह द्वारा क्षेत्र में अपराधियों एवं संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी पंढरीनाथ को निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.07.17 को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर मच्छीबाजार कलाली के पास घेराबंदी कर आरोपी इरफान उर्फ सोनू उर्फ बिर्जवा पिता अमानत बिर्जवा (25) निवासी नयापीठा इन्दौर हाल गीता नगर धार रोड़़ चंदन नगर इन्दौर को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक धारदार छुरा मिला। पुलिस टीम द्वार जांच की गयी तो पता चला कि उक्त आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जिसे दिनांक 03.05.17 से 06 माह के लिये जिला इन्दौर व सीमावर्ती जिलो सेजिलाबदर किया गया था। परंतु बदमाश इरफान, जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर इन्दौर शहर में ही घूम रहा था, जिसे पुलिस थाना पंढरीनाथ की टीम द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, इसके विरूद्ध 14 म.प्र.रा.सु.अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया व उनकी टीम के उनि प्रवीण ठाकरे, आर. 1549 ब्रजलाल तथा आर. 1457 कपिल की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 134 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
09 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 141, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को 03 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को 05.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहे के पास जैन मंदिर के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 21 गफुर खॉ की बजरिया सदर बाजार इन्दौर निवासी जूनैद पिता मजहर अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मॉ शारदा ट्रेवल्स गणेश मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 337 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी यशवंत उर्फ राजु पिता पन्नालाल गोस्वामी को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 14 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 66 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

24 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 141, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2017 का 10 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी व 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुए की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017- पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा मंदिर के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें, मयंक पिता मनोज शर्मा, राजेश पिता रामसिंह मीणा और सईदा पिता हमीद हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपये नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कायस्थखेड़ी रोड़ सांवेर इन्दौर सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम तराना इन्दौर निवासी जितेंद्र पितामयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा नेमावर रोड़ इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 मयुर नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 510 रूपये नगदी व 08 सट्‌टा पर्ची व एक लीड पेन बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला पलासिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भील मोहल्ला गवली पलासिया इन्दौर निवासी देवकन्याबाई पति भगवति प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 175 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वन विभाग नाका जवाहरलाल टेकरीधारा रोड और गणेश नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हिम्मतगढ़ नावदा पंथ धार रोंड इन्दौर निवासी राजेश पिता नटवरलाल पटेल और सहयोग नगर नुरी मस्जिद के सामनें गणेश नगर इन्दौर निवासी तबसुम बी पति रईस बांका को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2650 रूपयें कीमत की 53 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के सामनें आर्फियम चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राज मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी विमल पिता त्रिलोकचंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7 पेटी व 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को 09.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजा पेट्रोल पंप के धार रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चंदुवाला रोडगली न. 1 चदंन नगर इन्दौर निवासी आमेर उर्फ अम्मु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।