Friday, July 14, 2017

जिला बदर बदमाश, अवैध हथियार(छुरे) सहित, पुलिस थाना पंढरीनाथ की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों परसतत निगाह रखते हुए, प्रभावी चैकिंग कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा थाना क्षेत्र से एक जिला बदर बदमाश को अवैध हथियार(छुरे) सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरूकरण सिंह द्वारा क्षेत्र में अपराधियों एवं संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी पंढरीनाथ को निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.07.17 को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर मच्छीबाजार कलाली के पास घेराबंदी कर आरोपी इरफान उर्फ सोनू उर्फ बिर्जवा पिता अमानत बिर्जवा (25) निवासी नयापीठा इन्दौर हाल गीता नगर धार रोड़़ चंदन नगर इन्दौर को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक धारदार छुरा मिला। पुलिस टीम द्वार जांच की गयी तो पता चला कि उक्त आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जिसे दिनांक 03.05.17 से 06 माह के लिये जिला इन्दौर व सीमावर्ती जिलो सेजिलाबदर किया गया था। परंतु बदमाश इरफान, जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर इन्दौर शहर में ही घूम रहा था, जिसे पुलिस थाना पंढरीनाथ की टीम द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, इसके विरूद्ध 14 म.प्र.रा.सु.अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया व उनकी टीम के उनि प्रवीण ठाकरे, आर. 1549 ब्रजलाल तथा आर. 1457 कपिल की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment