इन्दौर-दिनांक
14 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 68 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
09
आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 13 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 24 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 141, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 14जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को
03 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 86
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 जुलाई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 13 जुलाई 2017 को 05.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहे के पास जैन मंदिर के सामनें इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 21 गफुर खॉ की बजरिया सदर बाजार इन्दौर
निवासी जूनैद पिता मजहर अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त
किया गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 13
जुलाई 2017 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मॉ
शारदा ट्रेवल्स गणेश मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
337
बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी यशवंत उर्फ राजु पिता पन्नालाल गोस्वामी को पकडागया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 14 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जुलाई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
24
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 13 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 09 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 141, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10
गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
14 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2017 का
10 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी व 82 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुए की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 जुलाई 2017- पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13
जुलाई 2017 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नवलखा चौराहा मंदिर के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए
मिलें, मयंक पिता मनोज शर्मा, राजेश पिता रामसिंह मीणा और सईदा पिता
हमीद हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपये नगदी व 52
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 13
जुलाई 2017 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कायस्थखेड़ी रोड़ सांवेर इन्दौर सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम
तराना इन्दौर निवासी जितेंद्र पितामयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13
जुलाई 2017 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नवलखा चौराहा नेमावर रोड़ इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
10
मयुर नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 510
रूपये नगदी व 08 सट्टा पर्ची व एक लीड पेन बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 जुलाई 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 13
जुलाई 2017 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील
मोहल्ला पलासिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भील
मोहल्ला गवली पलासिया इन्दौर निवासी देवकन्याबाई पति भगवति प्रसाद को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 175 रूपयें कीमत की 3
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 13
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वन विभाग नाका जवाहरलाल
टेकरीधारा रोड और गणेश नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हिम्मतगढ़
नावदा पंथ धार रोंड इन्दौर निवासी राजेश पिता नटवरलाल पटेल और सहयोग नगर नुरी
मस्जिद के सामनें गणेश नगर इन्दौर निवासी तबसुम बी पति रईस बांका को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2650 रूपयें कीमत की 53
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 13
जुलाई 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पेट्रोल पंप के सामनें आर्फियम चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, राज मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी विमल पिता त्रिलोकचंद वर्मा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7 पेटी व 63 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 जुलाई 2017- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 13
जुलाई 2017 को 09.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजा
पेट्रोल पंप के धार रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चंदुवाला
रोडगली न. 1 चदंन नगर इन्दौर निवासी आमेर उर्फ अम्मु को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment