Wednesday, August 4, 2021

· वाहन चोरी करने वाली गैंग, पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में।

 

·        आरोपियो से चोरी की 11 मोटर सायकले जप्त

 

·        आरोपियों ने और भी कई मोटर सायकिल चोरी करने की वारदातों को करना किया है स्वीकार।

 

इंदौर - दिनांक 4 अगस्त 2021-   शहर मे चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी, लूट डकैती एवं  संपंत्ति संबंधि अपराधो पर अंकुश लगाने एवं इनमें सलिप्त अपराधियो  के विरुद्द  प्रभावी विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपुरिया द्वारा, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जयवीर सिह भदौरिया  व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पुर्ती तिवारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना पलासिया द्वारा वाहन चोरों की एक गैंग को पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना के पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

            थाना पलासिया पुलिस को  दिनांक 04.08.21 को विश्वसनीय मुखबीर ने सूचना दिया कि सर्विस रोड के साइड में खाली मैदान पालीवाल नगर इन्दौर में 6-7 लोग मोटरसाईकिलों पर संदिग्ध अवस्था में बैठकर साजौ सामान के पेट्रोल पम्प लूटने की चर्चा कर योजना बना रहे है। उक्त सूचना को गम्भिरता से लेते हुवे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे डकैती की योजना बनाते इन अपराधियो की धरपकङ हेतु  दो टीमे गठित कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।

           उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना पलासिया की टीम  के द्वारा आरोपीगण 1.अरबाज उर्फ गोलू खान पिता करामत खान उम्र 23 साल निवासी हिम्मतपुरा पोलायकला थाना अवन्तीपुर बड़ौदिया जिला शाजापुर म.प्र.  2.नवीन मरेथिया पिता रामचंद्र मरेथिया उम्र 25 साल पता वार्ड नं.01 हिम्मतपुरा मकान नं.14 बडीपोलाय/ पोलायकलां थाना अवंतीपुर बडोदिया जिला शाजापुर म.प्र. 3. रोहित उर्फ गोलू विश्वकर्मा पिता भवानीशंकर विश्वकर्मा उम्र 21 साल पता हन्नुखेडी पोलायकलां तेहसील सुजालपुर जिला शाजापुर म.प्र. 4. सईद शाह पिता याशीन शाह उम्र 26 साल पता पोलायकलां थाना अवंतिपुर बडोदिया जिला शाजापुर म.प्र. को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया कि इनके साथी 01.कपिल निवासी कुमारिया जिला देवास 02.भूरा निवासी माधवपुर जिला शाजापुर 03. अरुण निवासी कुमारिया जिला देवास के फरार हुये हैं।

             आरोपीगण 1.अरबाज उर्फ गोलू खान के पास से एक मोटरसाईकिल क्रं.MP41NG4625 पल्सर 150 सीसी लाल काले रंग की व जामातलाशी लेते कमर के पास दांये तरफ से एक लोहे का तेज धारदार नुकीला छुरा जप्त किया गया 2. नवीन मरेथिया के पास से एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स लाल कलर की व जामातलाशी लेते एक लोहे की टामी व पेंट के जेब में से एक मिर्ची पाउडर की पलीथिन के पैकेट को जप्त किया गया 3. रोहित उर्फ गोलू विश्वकर्मा के पास से एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पल्सर लाल रंग की व एक लोहे का तेज धारदार नुकीला छुरा जप्त किया गया 4. सईद शाह के पास से एक मोटरसाईकिल MP09VS0796 हीरो स्पलेण्डर काले रंग की व दो लोहे की राड को जप्त किया गया।

    उक्त आरोपीगण से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा इंदौर तथा आसपास से अपने साथी कपिल, भूरिया सिसोदिया तथा अरूण कंजर के साथ अलग अलग समय में कई मोटरसायकिल चोरी करना बताया। आरोपीगण के कब्जे से बरामद मोटरसायकिल भी चोरी की होना बताया। आरोपीगण से अब तक कुल 11 मोटरसायकिल बरामद की गई है। जो इन्होंने थाना विजयनगर, खरजराना, खुडैल, संयोगितागंज क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है। इनके द्वारा यह भी कबूल किया गया है कि और भी चोरी की मोटरसायकिल इन्होने बड़ी पोलाय शाजापुर, पीपलरवां जिला देवास तथा माधवपुर जिला शाजापुर में इनके साथियों के पास रखी है। आरोपीगण का पुलिस रिमांड लिया जाकर चोरी की अन्य मोटरसायकिल के संबंध में पतासाजी की जा रही है।

            आरोपीगण द्वारा बताया गया कि देवास तथा उज्जैन के रास्ते से ये लोग इंदौर बायपास में आकर मिलते थे, फिर ये लोग वारदात को अंजाम देते थे।

            उक्त कार्यवाही मे थाना पलासिया की टीम मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस उनि अरविन्द खत्री , उनि.दिनेश कलेश ,कार्यवाहक प्र.आर.1749 देवेंद्र ,कार्यवाहक प्र.आर.465 सतीश ,आर.2022 वैभव , आर.1477 विकास, आर.3837 अनिल ,आर.331 सचिन ,आर.2121 पवन की सराहनीय भूमिका रही ।



नाबालिक बालिका को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को, पुलिस थाना गौतमपुरा ने तेलंगाना से किया गिरफ्ततार

  

इंदौर- दिनांक 04 अगस्त 2021-  गौतमपुरा निवासी फरियादी (अपहृता के पिता) ने दिनांक 15/03/2021 को थाना गौतमपुरा जिला इंदौर पर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 15/03/21 को उसकी 17 बर्षीय लड़की घर से स्कूल जाने का कहकर गई थी जो वापस नही आई हैं, कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिस पर से थाना गौतमपुरा में अपराध क्रमांक -  38/21 धारा 363,366 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा नाबालिक बालिकाओं के गुम होने व अपहरण के प्रकरण को प्राथमिकता से लेते हुए इन अपराधों में संलिप्त अपराधियो की पतारसी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन व अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गहलोत के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देपालपुर श्रीमती नीलम कनोज द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा  एक शातिर अपहरण कर्ता को पकड़ने में सफलता प्राप्त की  हैं।

          थाना गौतमपुरा के अपराध क्रमांक 38/21 धारा 363, 366-A, 376(2)(n) IPC 3/4 5L/6 पास्को एक्ट में आरोपी किरण पिता बानइया निवासी ग्राम तंदूर आईबी तहसील कागजनगर जिला मंचरियल तेलंगाना की तलाश पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी भरतसिंहठाकुर द्वारा SI संदीप अखाड़िया, ASI लक्ष्मीनारायण पटेल आरक्षक रमेश एवं अमित को मंचरियल तेलंगाना रवाना किया था। जो उपरोक्त आरोपी को तेलंगाना जा कर  उसकी जानकारी पता कर, बड़ी ही हिकमतमली से उसके घर ग्राम तन्दूर आई बी तहसील कागजनगर से गिरफ्तार कर आज थाना लाया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल इंदौर मे दाखिल किया गया है।

            ज्ञातव्य है कि प्रकरण की अपहृता को आरोपी महाराष्ट्र के चन्द्रपुर ले गया था, जिसकी तलाश करते हुए पुलिस ने वहां से अपहृता को विगत अप्रैल माह मे दस्तयाव किया गया था, तब आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया परन्तु इस बार उसकी चालाकी काम नही आई और पकड़ा गया।

★ चंदन नगर पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही डकैती की योजना बनाते 04 बदमाशों को धरदबोचा।

  पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की बना रहे थे योजना

पकड़े गए आरोपियों ने कई थानों में की हैं चोरी की वारदातें।

आरोपियों से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस सहित, एक तलवार, एक चाकू व एक लोहे की रॉड जप्त।

आरोपी राहुल बरमुंडा निवासी चंदन नगर के विरुद्ध पूर्व के लगभग 2 दर्जन व आरोपी सुधीर के विरुद्ध लगभग 1 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।

 

इंदौर-दिनांक 04 अगस्त 2021- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु  पुलिस उप महानिरीक्षक  इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा डकैती एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार इन्दौर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना चंदन नगर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाने वाले 4 बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

       दिनांक 03.08.2021 की दरमियानी रात्रि में थाना चन्दन नगर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मयूर नर्सरी धार रोड़ पर चंदन नगर का बदमाश राहुल बरमुंडा अपने अन्य साथियों के साथ हथियार सहित लैस होकर अभिनंदन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के निर्देशन में पुलिस फोर्स को दो पार्टीयों में अलग अलग बांटकर तुरंत घटना स्थल भेजा गया। टीम द्वारा आड़ में छिपकर देखा गया तो पांच व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे तथा अभिनंदन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे दोनों पार्टियों ने एक साथ दबिश डाली और घेराबंदी कर कुल 04 आरोपियों को पकड़ा व एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए 04 आरोपियों से नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1- राहुल पिता प्रकाश बरमुंडा निवासी डायमण्ड पैलेस इंदौर 2- सुधीर पिता शोभाराम फुलपगारे निवासी नंदन नगर इंदौर 3- हर्षित उर्फ गणेश पिता भाउराम नामदेव निवासी द्वारकापुरी इंदौर 4- करण पिता गोविंद सिंह पंवार निवासी हरिओम नगर इंदौर के होना बताया गया। मौके पर आरोपियों से एक देशी पिस्टल दो जिंदा कारतूस, एक तेज धारदार तलवार, एक लोहे का चाकू व एक लोहे की रॉड मिली जिन्हें विधिवत जब्ती किया। बाद चारों आरोपियों को थाने लाया गया। आरोपियों से अन्य अपराध में भी पूछताछ की जा रही है।

        आरोपी राहुल पिता प्रकाश बरमुंडा निवासी डायमण्ड पैलेस इंदौर के विरूद्ध थाना चंदन नगर व अन्य थानों पर लगभग 02 दर्जन अपराध दर्ज हैं जिनमे नकबजनी व चोरी के भी अपराध दर्ज हैं इसके अलावा आरोपी सुधीर के विरुद्ध थाना चंदन नगर व अन्य थानों पर 01 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं

 

            उक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि हरेन्द्र सिंह यादव, उनि अरविंद बेले, उनि लोकेंद्र सिंह खडेल, प्रआर नरेन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक पंकज सांवरिया, आरक्षक कमलेश चावड़ा, आरक्षक अभिषेक पंवार आरक्षक राजेश, आरक्षक दीपक व आरक्षक विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 04 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 79 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

30 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 30 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अगस्त 2021 को 02 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 कांें 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायत्री मंदिर के पास रविंद्र नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1 एन वीडी क्वाटर रविंद्र नगर मेडीकेयर हास्पीटल के सामनें पलासिया इन्दौर निवासी विष्णु उर्फ अन्नु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महादेव सहारा तिराहा तलावली चांदा लसुडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गुलशन मिमरोट, विकास जारवाल, लोकेश, आशिष सेवलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ऑटो रिक्शा क्र एमपी 09 आरए 7417 एवं 37500 रुपयें कीमत की 57.30 लीेटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, भूरीबाई पति मदनलाल पंवार, कलाबाई लखन चौहान, शंकुतलाबाई पति प्रताप जाटवा, राकेश पिता कन्हैय्यालाल चौहान, मंजुबाई पति लच्छु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला नई बस्ती रमेश नानका के घर के पीछे लिम्बोदी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम लिम्बोदी भील मोहल्ला के पास नई बस्ती तेजाजी नगर निवासी रामा डेहरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी मायाबाई पति सुरेश जाटव और कमलाबाई पति हिंदुसिंह जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध भांग सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल का मैदान इंदौर सें अवैध रूप भांग ले जाते/बेचते हुए मिलें, शकंर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी लखन उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपये कीमत की 01 किलो पिसी अवैध भांग जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेनोद मल्टी के सामनें आम रोड गांधीनगर इंदौर सें सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, नीरज पिता रघुराज लोधी को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 कांें 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु पलासिया ओम शांति भवन के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 43/2 सी न्यु पलासिया ओम शांति भवन इन्दौर निवासी मुरली केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 कांें 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीराम कृष्णबाग कालोनी खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 460 श्रीराम कृष्णबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी राहुल झाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 कांें 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गौरी नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 488 रूपनगर इन्दौर निवासी सौरभ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2021 कांें 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी मंदिर परिसर बद्रीपुरा बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, नायक मोहल्ला ग्राम देवलदी हरसुद खंडवा निवासी देवेंद्र उर्फ भय्यु चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।