Wednesday, August 4, 2021

★ चंदन नगर पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही डकैती की योजना बनाते 04 बदमाशों को धरदबोचा।

  पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की बना रहे थे योजना

पकड़े गए आरोपियों ने कई थानों में की हैं चोरी की वारदातें।

आरोपियों से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस सहित, एक तलवार, एक चाकू व एक लोहे की रॉड जप्त।

आरोपी राहुल बरमुंडा निवासी चंदन नगर के विरुद्ध पूर्व के लगभग 2 दर्जन व आरोपी सुधीर के विरुद्ध लगभग 1 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।

 

इंदौर-दिनांक 04 अगस्त 2021- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु  पुलिस उप महानिरीक्षक  इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा डकैती एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार इन्दौर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना चंदन नगर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाने वाले 4 बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

       दिनांक 03.08.2021 की दरमियानी रात्रि में थाना चन्दन नगर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मयूर नर्सरी धार रोड़ पर चंदन नगर का बदमाश राहुल बरमुंडा अपने अन्य साथियों के साथ हथियार सहित लैस होकर अभिनंदन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के निर्देशन में पुलिस फोर्स को दो पार्टीयों में अलग अलग बांटकर तुरंत घटना स्थल भेजा गया। टीम द्वारा आड़ में छिपकर देखा गया तो पांच व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे तथा अभिनंदन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे दोनों पार्टियों ने एक साथ दबिश डाली और घेराबंदी कर कुल 04 आरोपियों को पकड़ा व एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए 04 आरोपियों से नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1- राहुल पिता प्रकाश बरमुंडा निवासी डायमण्ड पैलेस इंदौर 2- सुधीर पिता शोभाराम फुलपगारे निवासी नंदन नगर इंदौर 3- हर्षित उर्फ गणेश पिता भाउराम नामदेव निवासी द्वारकापुरी इंदौर 4- करण पिता गोविंद सिंह पंवार निवासी हरिओम नगर इंदौर के होना बताया गया। मौके पर आरोपियों से एक देशी पिस्टल दो जिंदा कारतूस, एक तेज धारदार तलवार, एक लोहे का चाकू व एक लोहे की रॉड मिली जिन्हें विधिवत जब्ती किया। बाद चारों आरोपियों को थाने लाया गया। आरोपियों से अन्य अपराध में भी पूछताछ की जा रही है।

        आरोपी राहुल पिता प्रकाश बरमुंडा निवासी डायमण्ड पैलेस इंदौर के विरूद्ध थाना चंदन नगर व अन्य थानों पर लगभग 02 दर्जन अपराध दर्ज हैं जिनमे नकबजनी व चोरी के भी अपराध दर्ज हैं इसके अलावा आरोपी सुधीर के विरुद्ध थाना चंदन नगर व अन्य थानों पर 01 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं

 

            उक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि हरेन्द्र सिंह यादव, उनि अरविंद बेले, उनि लोकेंद्र सिंह खडेल, प्रआर नरेन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक पंकज सांवरिया, आरक्षक कमलेश चावड़ा, आरक्षक अभिषेक पंवार आरक्षक राजेश, आरक्षक दीपक व आरक्षक विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment