Monday, July 8, 2019

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा जयपुरिया इंस्टीट्‌युट ऑफ मैनेजमेंट के साथ आमजन को किया यातायात के प्रति जागरूक




इंदौर दिनांक 08 जुलाई 2019- इंदौर शहर को ट्रैफिक प्रबंधन में नं. 01 बनाने की ओर ट्रैफिक पुलिस इंदौर द्वारा लगातार बड़े स्तर पर शिविर एवं आयोजन को संपादित किया जा रहा है। बेहतर इंदौर के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रीगल चौराहे से पलासिया चौराहे तक आदर्श मार्ग निर्धारित किया गया है। जिसके परिपालन में जयपुरिया इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर के साथ ट्रैफिक पुलिस इंदौर ने 08 जुलाई को शाम 4 बजे से 8 बजे तक रीगल चौराहे से पलासिया चैराहे तक आदर्श मार्ग पर यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने जेैसी कई मूलभुत नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के पहले जयपुरिया इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेंट के 150 विद्यार्थीयों को श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रंजीत सिंह देवके, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीउमाकान्त चौधरी, श्री संतोष उपाध्याय, श्री बसंत कुमार कौल, श्री हरिवंश कुमार कान्हौआ द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। युवाओ में सेल्फी के प्रचलन को देखते हुए 56 दुकान पर सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया गया ताकि युवाओं को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। जयपुरिया इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. हर्षवर्धन हालवे, चेयरपर्सन डॉ. मेघा जैन, एसआरसी डॉ. प्रीति बक्शी व डॉ. मनीषा शुक्ला द्वारा भी अपना योगदान इस कार्यक्रम में दिया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी एवं फोटो/विडीयो ट्रैफिक पुलिस इंदौर द्वारा सोशल मीडीया पर भी अपडेट की जा रही है एवं सोशल मीडीया पर भी इस पहल को खासा सराहा जा रहा है।



· क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियारों का सौदागर धराया। · इंदौर के सीमावर्ती जिलों के सिकलीगरों से हथियार लाकर, इंदौर में करता था सप्लाय। · बड़ी आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है आरोपी, आरोपी पर पूर्व से ही हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध शराब, लूट, अपहरण, धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के 01 अर्जन से अधिक अपराध है पंजीबद्ध। · लम्बे समय से प्रापर्टी के व्यवसाय के साथ अवैध हथियारों की खरीद फरोखत कर रहा था आरोपी। · आरोपी से 12 बोर देशी कट्‌टा एवं 01 जिन्दा कारतूस बरामद।



इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2019-शहर इंदौर में हो रही अवैध हथियारो की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा ब्रांच की टीमों को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
        क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचा मिली थी कि पिछले कुछ समय से तेलीखेड़ा महू कर करने वाला एक व्यक्ति अवैध हथियारों की खरीद फरोखत कर रहा है तथा इंदौर एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों में अवैध हथियारों की सप्लाय कर रहा है। सूचना की तस्दीक उपरांत पतासाजर कर क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना तेजाजी नगर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये रालामंडल चौराहा से घेराबंदी कर प्रवीण पिता प्रकाद्गा पंवार उम्र 43 साल निवासी तेलीखेड़ा महू इंदौर को पकड़ा जिसकी मौके पर तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे  से एक 12 बोर देशी कट्‌टा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी के धामनोद व सिंघाना, जिला धार के रहवासी सिकलीगरों से पिछले कई वर्षों से संबंध है एवं वह महू, इंदौर, व आसपास के अन्य क्षेत्रों में ऑर्डरप्राप्त होने पर सिकलीगरों से हथियार प्राप्त कर सप्लाय करने का काम करता है। आरोपी प्रवीण, महू व इंदौर में प्रॉपर्टी का काम भी करता है साथ ही प्रॉपर्टी के व्यापार में मिले लोगों को अवैध हथियार भी खपा देता था। आरोपी प्रवीण पवार के गोपाल जोशी गैंग के लोगों से भी गहरे संबंध हैं इस गिरोह के लोगों को भी आरोपी प्रवीण पवार ने अवैध हथियार सप्लाई करना बताया है। आरोपी प्रवीण पवार पर हत्या,  हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार आदि के एक दर्जन से भी अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।

                  क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उक्त बदमाश को पकड़कर उसके कब्जे से 01 12 बोर देशी कट्‌टा एवं 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर में अप.क्रं. 287/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कायम किया गया है। आरोपी से उसके द्वारा किन किन लोगों को अवैध हथियारों खरीदे बेचे गये हैं इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसमें अवैध हथियार की खरीद फरोखत में शामिल अन्य लोगों के पकड़ में आने की संभावना हैं।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 38 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 08 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 38 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती (स्थायी), 06 गिरफ्तारीएवं 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 01 गैर जमानती (स्थायी), 06 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाकांल मंदिर के पास ग्राम मांचल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम मांचल निवासी सतपाल पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रिज के नीचें पालदा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, हास्टल के पीछे गुलमोहर का बगीचा शिवमोती नगर निवासी मनीष पिता कैलाश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयेंकीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शेषाद्री कालोनी रोड में से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 80/3 जुना रिसाला निवासी सीताराम पिता दौलतराम और 72/3 जुना रिसाला निवासी चंद्रशेखर पिता बद्रीप्रसाद वसुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2325 रूपयें कीमत की 31 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकाुपरी द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस कालोनी लाल बाउंड्री के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, आस्था पैलेस कालोनी राम टेंक के आगें बंसी किराना निवासी विकास पिता अनारसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलमेर फाटा के पास और पेमलपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम आरोदा कोर्ट देपालपुर निवासी वेणीराम पिता आत्माराम और भावसिंह पिताखेमराज पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 122 जयहिंद नगर बाणगंगा निवासी गोलु उर्फ मांडल पिता मुरली सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामंडल चौराहा तेजाजी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, तेलीखेडा गौशाला के पास निवासी प्रवीण पिता प्रकाश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री के पास ऋषि पैलेस इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतेंहुए मिलें, 40-6 डी ऋषि पैलेस कालोनी निवासी बंटी पिता कमल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।