Monday, July 8, 2019

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा जयपुरिया इंस्टीट्‌युट ऑफ मैनेजमेंट के साथ आमजन को किया यातायात के प्रति जागरूक




इंदौर दिनांक 08 जुलाई 2019- इंदौर शहर को ट्रैफिक प्रबंधन में नं. 01 बनाने की ओर ट्रैफिक पुलिस इंदौर द्वारा लगातार बड़े स्तर पर शिविर एवं आयोजन को संपादित किया जा रहा है। बेहतर इंदौर के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रीगल चौराहे से पलासिया चौराहे तक आदर्श मार्ग निर्धारित किया गया है। जिसके परिपालन में जयपुरिया इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर के साथ ट्रैफिक पुलिस इंदौर ने 08 जुलाई को शाम 4 बजे से 8 बजे तक रीगल चौराहे से पलासिया चैराहे तक आदर्श मार्ग पर यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने जेैसी कई मूलभुत नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के पहले जयपुरिया इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेंट के 150 विद्यार्थीयों को श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रंजीत सिंह देवके, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीउमाकान्त चौधरी, श्री संतोष उपाध्याय, श्री बसंत कुमार कौल, श्री हरिवंश कुमार कान्हौआ द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। युवाओ में सेल्फी के प्रचलन को देखते हुए 56 दुकान पर सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया गया ताकि युवाओं को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। जयपुरिया इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. हर्षवर्धन हालवे, चेयरपर्सन डॉ. मेघा जैन, एसआरसी डॉ. प्रीति बक्शी व डॉ. मनीषा शुक्ला द्वारा भी अपना योगदान इस कार्यक्रम में दिया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी एवं फोटो/विडीयो ट्रैफिक पुलिस इंदौर द्वारा सोशल मीडीया पर भी अपडेट की जा रही है एवं सोशल मीडीया पर भी इस पहल को खासा सराहा जा रहा है।



No comments:

Post a Comment