इन्दौर-दिनांक
08 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07
जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 08 जुलाई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 38 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
01
आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 20
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती (स्थायी), 06 गिरफ्तारीएवं 60
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07
जुलाई 2019 को 01 गैर जमानती (स्थायी), 06 गिरफ्तारी एवं 60
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 22.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाकांल मंदिर के पास ग्राम मांचल
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम मांचल
निवासी सतपाल पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 17.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रिज के नीचें पालदा
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, हास्टल के पीछे
गुलमोहर का बगीचा शिवमोती नगर निवासी मनीष पिता कैलाश शर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयेंकीमत की 22
क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर शेषाद्री कालोनी रोड में से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए
मिलें, 80/3 जुना रिसाला निवासी सीताराम पिता दौलतराम और 72/3
जुना रिसाला निवासी चंद्रशेखर पिता बद्रीप्रसाद वसुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 2325 रूपयें कीमत की 31 क्वाटर अवैध
शराब के जप्त की गई।
पुलिस
थाना द्वारकाुपरी द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 17.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस कालोनी लाल बाउंड्री के
पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, आस्था पैलेस
कालोनी राम टेंक के आगें बंसी किराना निवासी विकास पिता अनारसिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलमेर फाटा के पास और पेमलपुर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम आरोदा कोर्ट देपालपुर निवासी वेणीराम
पिता आत्माराम और भावसिंह पिताखेमराज पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50
क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 12.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध हथियार
लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 122 जयहिंद नगर बाणगंगा निवासी गोलु उर्फ
मांडल पिता मुरली सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 17.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामंडल चौराहा तेजाजी नगर इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, तेलीखेडा गौशाला
के पास निवासी प्रवीण पिता प्रकाश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2019 को 11.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री के पास ऋषि पैलेस
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतेंहुए मिलें, 40-6 डी ऋषि पैलेस
कालोनी निवासी बंटी पिता कमल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
तलवार जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment