Sunday, July 14, 2013

11 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थायी, 30 गिरफ्तारी व 128 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को 08 स्थायी, 30 गिरफ्तारी व 128 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को 17.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम माचल पहाडी के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुेय मिले बबलू,तूफान, महेश, सुरेश तथा प्रताप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6780 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को 12.30 बजे  सब्जी मण्डी के पास खाती वाला टैंक से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले मार्तण्ड नगर तेजपुर गडबडी निवासी रमजान पिता खरीफ (60) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1010 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2013- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कठिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले पप्पू पिता घासीराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार रूपये कीमत की कुल 300 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को जूनी इंदौर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 1 जबरन कॉलोनी निवासी दीपक पिताहीरालाल (20) तथा जयहिन्द नगर झोपडपट्‌टी इंदौर निवासी कालू उर्फ अजय पिता कुलदीप (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3350 रूपये कीमत की 45 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को 18.10 बजे नगीन नगर पुलिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले मारूति पैलेस चंदननगर निवासी सुशील पिता बनेसिंह (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को 15.45 बजे अमर पैलेस कॉलोनी पानी की टंकी के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले अमर पैलेस कॉलोनी निवासी राकेश पिता जीवन (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को 23.15 बजे फरियादी का घर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले भोई मोहल्ला इंदौर निवासी राजेश पिता नारायण (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 780 रूपये कीमत की 26 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2013- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलिया चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 150 शीतल नगर निवासी राजू उर्फ राजकुमार पिता भगवती प्रसाद (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को 16.30 बजे  सिलीकॉन सिटी के मैन गेट के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 1150 द्वारकापुरी इंदौर हाल सिलीकान सिटी झोपडपट्‌टी निवासी ठाकुर पिता चतेराम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
              पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।