इन्दौर-२४ फरवरी २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केमलसिह पिता इन्दरसिह खराडी (२०) निवासी ग्राम तरसिंघा थाना टांडा जिला धार, तथा कालू उर्फ कालिया पिता शोभिया अजनार भील (१८) निवासी ग्राम तरसिंघा थाना टांडा जिला धार, हाल मुकाम इलवा स्कूल के पीछे सिंधी कालोनी इन्दौर, को पकडा। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को थाने लाकर इनसे की गई पूछताछ के दौरान इनके कब्जे से एक चोरी का एक मोबाइल फोन २७०० माडॅल तथा तीन हजार १०० रूपये नगद बरामद किये है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे यह भी खुलासा हुआ कि दिनांक ३१ जनवरी २००९ की रात्री में दोनो आरोपियो ने सांवेर रोड तिवारी काम्पलेक्स स्थित मधु इलेक्ट्रिानिक्स , श्रद्धा मेडिकल स्टोर्स, पे्रम मेडिकल स्टोर्स, तथा सुरभि मोबाइल फोन की दुकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियो को हिरासत मे लेकर न्यायालय पेश किया गया जहां से पूछताछ हेतु पुलिस को न्यायालय द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो को दिनांक २७ फरवरी २०१० तक पुलिस रिमाण्ड पर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियो से सघन पूछताछ की जा रही है,तथा इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
Wednesday, February 24, 2010
अश्लील सीडी बेचते हुए युवक गिरफ्तार
पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०१० को ११ बजे ग्राम पिपलदा निवासी कमल पिता छगनलाल पटेल (२६) के विरूद्ध धारा २९२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक २२ फरवरी २०१० को १६ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्पेल बाजार से उपरोक्त आरोपी कमल पिता छगनलाल पटेल को अश्लील सीडी बेचते हुए पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन नग अश्लील सीडी बरामद की । पुलिस खुडैल द्वारा आरोपी कमल पटेल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०४ आदतन अपराधी एवं २२ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टा खेलते हुए २८ जुॅआरी गिरफ्तार
पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २३ फरवरी २०१० को हरिजन कालोनी न्यू पलासिया इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अनिल, विजय, राहुल,अनिल, रवि, मुकेश, महेन्द्र, दिनेश,राजू, महेश, राजेश, तथा पप्पू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार १८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २३ फरवरी २०१० को विधानगर झोपडपट्टी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बलीराम,दुलीचन्द, सुरेश, बालू, लक्ष्मण तथा केसरसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २३ फरवरी २०१० को सेठीनगर कम्युनिटी हाल के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आशिष पिता मनोहर सोलंकी,दिनेश पिता कमलसिह, आशिष पिता फूलचन्द, तथा वंशीलाल पिता पूरणसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २३ फरवरी २०१० को रोड नं. १२/८ नन्दानगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले दिलीप पिता बाबूलाल, रितेश पिता सत्यनारायण, तथा चन्दन पिता समरनाथ को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ हजार २२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २३ फरवरी २०१० को मालगंज टैम्पो स्टेण्ड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मतसिह पिता भगवतीसिह कुमावत (४५), मालगंज इन्दौर निवासी जुगलकिशोर पिता राजेश्वर तिवारी (६०) तथा टाट्पट्टी बाखल इन्दौर निवासी सलीम पिता नूरमोहम्मद (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ५१२ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)