Wednesday, November 25, 2020

02 शातिर चेन स्नेचर, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में।

 

·    ·        चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी किया गिरफ्तार

 

इंदौर - दिनांक 25 नवंबर 2020- थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 22/11/20 को एक महिला से दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने 60 फीट सुदामा नगर रोड के पास से उसकी चेन खींच ली थी जिस पर अपराध क्रमांक 427/ 20 धारा 392 भादवि कायम कर प्रकरण की विवेचना की जा रही थी । विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपीगणों - दितेश सोनी पिता रमेश उम्र 27 साल नि द्वारकापुरी व चिराग कुशवाहा पिता यशवीर उम्र 21साल नि न्यू द्वारकापुरी को पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होंने घटना घटित करना बताया तथा लूटी गई चेन द्वारकापुरी के एक ज्वेलर्स संजय सोनी पिता विजय 32 साल नि द्वारकापुरी को बेचना बताया। पुलिस द्वारा उक्त ज्वेलर्स से चेन बरामद कर ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है ।

 

               गिरफ्तार आरोपीगणों ने दिनांक 6/ 11/20 को भी एक महिला से प्रिकांको कॉलोनी में एक मंगलसूत्र खींचा गया था उसको भी बरामद किया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगणों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

                आरोपीगणों की गिरफ्तारी में उप निरी अर्जुन सिंह, उप निरी विशाल नागवे, आर सुनील, आर उपेंद्र तथा थाना द्वारकापुरी पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।



थाना रावजी बाजार क्षेत्र के शातिर बदमाश अकरम उर्फ जिन्न को, पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत किया गिरफ्तार।

 


·      बदमाश के विरुध्द इंदौर जिले के विभिन्न थाना क्षैत्रों में  हत्या का प्रयास , लूट , डकैती, चोरी , बलात्कार आदि जैसे कुल 16 आपराधिक वारदातों के प्रकरण हैं पंजीबध्द ।

 

·      बदमाश को थाना तेजाजी नगर पुलिस टीम द्वारा देवगुराडिया के जंगल से किया गिरफ्तार ।

 

इंदौर -दिनांक 25 नवंबर 2020-  शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु  श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक  इंदौर(शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा कुख्यात बदमाशों एवं आदतन अपराधियों, गुंडो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री विजय खत्री ,अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन- 03 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजादनगर श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा थाना रावजीबाजार क्षैत्र के कुख्यात बदमाश अकरम उर्फ जिन्न पिता मोहम्मद हनीफ शेख उर्फ पहलवान उम्र 25 साल निवासी ज्योति किराना वाली गली नंबर 03 नंदबाग थाना बाणगंगा इंदौर जिला इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980  तहत् गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त  की है ।

          बदमाश अकरम उर्फ जिन्न पिता मोहम्मद हनीफ शेख उर्फ पहलवान के विरुध्द थाना रावजीबाजार, थाना पंढरीनाथ,  थाना संयोगितागंज, थाना खजराना, थाना राऊ, थाना कोतवाली, थाना बाणगंगा तथा थाना तेजाजीनगर में विभिन्न प्रकार के कुल 16  अपराध पंजीबध्द है । बदमाश के विरुध्द उक्त सभी अपराध गंभीर प्रकृत्ति के होकर हत्या का प्रयास , डकैती , बलात्कार , अवैध वसुली के लिये धमकाना , चोरी , अवैध शस्त्र , घर में घुसकर मारपीट से संबंधित है । उक्त बदमाश की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुवे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजीनगर को बदमाश अकरम उर्फ जिन्न के विरुध्द सख्त कार्यवाही के निर्देश  दिये गये थे , उक्त निर्देशो के पालन में बदमाश अकरम के इंदौर जिले के विभिन्न  थानो आपराधिक रिकार्ड संकलन किया जाकर , बदमाश के विरुध्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (एन.एस.ए) के तहत् कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार किया जाकर श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय, जिला इंदौर के समक्ष प्रस्तुत किया गया , जिनके द्वारा बदमाश अकरम उर्फ जिन्न के विरुध्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3 की उपधारा 2 के अधीन निरुध्द किये जाने बाबत् आदेश पारित किया गया है ।  उक्त आदेश के पालन में थाना तेजाजीनगर की पुलिस टीम द्वारा बदमाश अकरम की तलाश करते , शातिर बदमाश को नेमावर रोड देवगुराडिया पहाडी के पास घने जगंल से पकडा गया ।  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे सेंट्रल जेल इंदौर में निरुद्ध कराया जा रहा है।

           उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.एन.एस भदौरिया , उनि अभिरुची कन्नौजिया ,प्रआर मनोज दुबे ,आर.देवेन्द्र परिहार , आर. विजेन्द्र सिंह , आर. नितीन ,आर. 2000 शकील की सराहनीय भूमिका रही ।

धोखाधडी पूर्वक लाखों रूपये के जेवरात हडपने वाले शातिर बदमाश ,पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में।

 

आरोपियों के कब्जे से धोखाधडी पूर्वक हडपे गये सोने के 150 ग्राम के 2 टुकडे  व घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा व  मोबाईल फोन एवं चांदी की 24 चेन कीमती करीब 9.5 लाख की बरामद।

 

इन्दौर - दिनांक 25 नवंबर2020 - शहर में ठगी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ठगो की धरपकड़ कर ठगी गई सम्पत्ति की बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ( शहर ) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्रवाई हेतु  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देशो के पालन में  पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन व अति . पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) झोन -1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री  दीषेश अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी जूनी इन्दौर के नेतृत्व में अलग - अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।

 

                थाना जूनी इन्दौर पर दिनांक 20.11.2020 को फरियादी श्रीनिवासन के. नायडू  निवासी 5/390 टीचर्स कालोनी विवेकानंद स्ट्रीट कनवाई कोयम्बटूर108 तमिलनाडू कोयम्बटूर  ने  रिपोर्ट लिखवाई की आरोपी 1 राकेश सोनी उर्फ निखिल पिता महेष सोनी उम्र 30 साल निवासी फलैट नंबर 104 बिन्दु एवन्यु 793 सुदामा नगर इन्दौर

2. लखन उर्फ पवन  पिता पवन सोनी उम्र 31 साल  निवासी 22 बीजासन कोलोनी एयरपोर्ट रोड इन्दौर ने सोने के जेवरात बनवाये एवं इन्दौर बुलाकर जेवरात लेकर धोखाधडी पूर्वक एल जी  14 मिषिका टावर 28 स्नेह नगर इन्दौर से चकमा देकर फरार हो गये।

                उक्त रिपोर्ट पर से थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्रमांक 527/2020 धारा  420,34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना मुखबिर सूचना पर से आरोपीयानों  को रतलाम से पुछताछ हेतु लाया जाकर पूछताछ पर  आरोपयानों ने अपना जूर्म स्वीकार किया एवं हडपे गये सोने को गलाने हेतु पूजा रिफाइनरी सराफा इन्दौर मे शिवा सावन्त पिता भोज सिंह सावंत निवासी 408 अम्बिकापूरी इंदौर को देना बताया, जो उक्त आरोपी को उसकी सराफ़ा स्थित  दुकान से गिरफतार किया हैं,जिससे सोने के 2 टुकडे 150 ग्राम जप्त किये । आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा   एवं चांदी की 24 चेन जप्त कि गई।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर , उनि अंकिता मंडलोई, उनि अनुराग यादय , आर. 1105 शैलेन्द्र , आर. 2429 विनीत एवं थाना भंवरकुआ के आर. प्रदीप सिंगारे, आर अभिनव शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।


थाना कनाडिया पुलिस द्वारा अंधेकत्ल का चंद घण्टो में पर्दाफाश कर, आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

भुरी टेकरी IDA मल्टी की छत पर मिली थी अज्ञात महिला की लाश

 

इंदौर -दिनांक 25 नवंबर 2020-   दिनांक 24.11.2020 को प्रातः थाना कनाडिया पर सूचना प्राप्त हुई कि IDA मल्टी बी ब्लाक की छत पर अज्ञात महिला उम्र करीब 40 वर्ष की खून से सनी हुई लाश पडी हैं, जिस पर थाना कनाडिया पर मर्ग क्रमांक 45/20 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध किया जाकर जांच में लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि अज्ञात मृतिका के सिर, माथे व प्रायवेट पार्ट पर चोंट होकर खून निकला हुआ था तथा घटना स्थल पर चारो तरफ खून पड़ा हुआ था एवं शव घसिटने के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे जिसका शव पंचायतनामा लिया जाकर पोस्ट मार्टम कराया गया जिसमें मृतिका की मृत्यु मल्टीपल इन्ज्युरी पहुंचाने से होना पाया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका को मल्टीपल इन्ज्युरी पहुंचाने से मृतिका की मृत्यु हुई हैं जिस पर थाना कनाडिया पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

 

                उक्त घटना पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर महोदय श्री योगेश देशमुख  एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी कर घटना का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक  ( पूर्व ) श्री विजय खत्री एवं अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक , खजराना श्री अनिल सिंह राठोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया द्वारा एवं उनकी टीम ने तत्परता एवं सूझ - बूझ से कार्यवाही करते हुए मल्टी में रहने वाले तथा आसपास के लोगो से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतारसी की गई।

                पुलिस टीम द्वारा की गई जांच पड़ताल पर पर पाया गया कि दिनांक 23.11.2020 को रात्रि करीब 10.00 बजे अज्ञात मृतिका को मल्टी में रहने वाले नरेन्द्र पिता राजू मेढे उम्र 28 वर्ष निवासी बी ब्लाक 303 , IDA मल्टी भुरी टेकरी इन्दौर के साथ देखा गया था, तो नरेन्द्र की तलाश उसके निवास स्थान पर करने पर घर से फरार होना पाया गया, जो नरेन्द्र संदेही के दायरे में होने से आरोपी नरेन्द्र की तलाश सम्भावित स्थानो पर की जाकर आरोपी नरेन्द्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया तथा रात्रि में आपसी विवाद होने तथा विवाद बढने से आरोपी नरेन्द्र द्वारा उक्त घटना कारित करना बताया है । आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही।

 

                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आर.डी. कानवा , उ.नि. रितेश यादव , उ.नि. अविनाश नागर , सउनि नितिन कुमार भालेराव , आर . नीरज गुर्जर , आर . प्रदीप पटेल , आर . मुजफ्फर , आर . भवानी शंकर , आर . मोनू रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 17 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 नवंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक  25 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 52 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक  24 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन अपराधी व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110. 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती एवं 02 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक  24 नवंबर 2020 को 01 गैर जमानती एवं 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 नवंबर 2020 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-4 रोड़ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 9 दौलतबाग कालोनी खजराना इंदौर निवासी मोहम्मद जुबेर हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 415 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियंे गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक  24 नवंबर 2020 को 15.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 13 लक्ष्मपुरी कालोनी थाना एरोड्रम इंदौर निवासी पंकज तथा 66 आदर्श गणपति नगर थाना बाणगंगा इंदौर निवासी विशाल राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16920 रूपयें कीमत की 18 बाॅटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 नवंबर 2020 को 18.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेगन्दा रोड़ देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बेगन्दा इंदौर निवासी लीलाधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।