भुरी टेकरी IDA मल्टी की छत पर मिली थी अज्ञात महिला की लाश
इंदौर
-दिनांक 25 नवंबर 2020- दिनांक
24.11.2020 को
प्रातः थाना कनाडिया पर सूचना प्राप्त हुई कि IDA मल्टी बी ब्लाक की छत पर अज्ञात महिला उम्र
करीब 40 वर्ष की खून से
सनी हुई लाश पडी हैं, जिस
पर थाना कनाडिया पर मर्ग क्रमांक 45/20
धारा 174 जा.फौ. का
पंजीबद्ध किया जाकर जांच में लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि अज्ञात मृतिका
के सिर, माथे व प्रायवेट
पार्ट पर चोंट होकर खून निकला हुआ था तथा घटना स्थल पर चारो तरफ खून पड़ा हुआ था
एवं शव घसिटने के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे जिसका शव पंचायतनामा लिया जाकर
पोस्ट मार्टम कराया गया जिसमें मृतिका की मृत्यु मल्टीपल इन्ज्युरी पहुंचाने से
होना पाया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका को मल्टीपल इन्ज्युरी पहुंचाने
से मृतिका की मृत्यु हुई हैं जिस पर थाना कनाडिया पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध
हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
उक्त
घटना पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर महोदय श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी कर घटना का खुलासा करने हेतु
निर्देशित किया गया। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक ( पूर्व ) श्री विजय खत्री एवं अति . पुलिस
अधीक्षक पूर्व जोन-2
श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक , खजराना श्री अनिल सिंह राठोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया
द्वारा एवं उनकी टीम ने तत्परता एवं सूझ - बूझ से कार्यवाही करते हुए मल्टी में
रहने वाले तथा आसपास के लोगो से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतारसी की गई।
पुलिस
टीम द्वारा की गई जांच पड़ताल पर पर पाया गया कि दिनांक 23.11.2020 को रात्रि करीब
10.00 बजे अज्ञात
मृतिका को मल्टी में रहने वाले नरेन्द्र पिता राजू मेढे उम्र 28 वर्ष निवासी बी ब्लाक 303 , IDA मल्टी भुरी
टेकरी इन्दौर के साथ देखा गया था,
तो नरेन्द्र की तलाश उसके निवास स्थान पर करने पर घर से फरार होना
पाया गया, जो
नरेन्द्र संदेही के दायरे में होने से आरोपी नरेन्द्र की तलाश सम्भावित स्थानो पर
की जाकर आरोपी नरेन्द्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म
करना स्वीकार किया गया तथा रात्रि में आपसी विवाद होने तथा विवाद बढने से आरोपी
नरेन्द्र द्वारा उक्त घटना कारित करना बताया है । आरोपी से घटना के संबंध में
विस्तृत पूछताछ की जा रही।
उक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी आर.डी. कानवा , उ.नि. रितेश यादव ,
उ.नि. अविनाश नागर ,
सउनि नितिन कुमार भालेराव , आर . नीरज गुर्जर ,
आर . प्रदीप पटेल ,
आर . मुजफ्फर , आर
. भवानी शंकर , आर
. मोनू रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment