आरोपियों के कब्जे से धोखाधडी पूर्वक हडपे गये सोने के 150 ग्राम के 2 टुकडे व घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा व मोबाईल फोन एवं चांदी की 24 चेन कीमती करीब 9.5 लाख की बरामद।
इन्दौर
- दिनांक 25
नवंबर2020 - शहर
में ठगी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ठगो की धरपकड़ कर ठगी गई सम्पत्ति की
बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ( शहर ) श्री हरिनारायण चारी मिश्र
द्वारा विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्रवाई हेतु
इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस
अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन व अति . पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम)
झोन -1 श्री राजेश व्यास
के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीषेश अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी जूनी
इन्दौर के नेतृत्व में अलग - अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।
थाना
जूनी इन्दौर पर दिनांक 20.11.2020 को
फरियादी श्रीनिवासन के. नायडू निवासी 5/390 टीचर्स कालोनी विवेकानंद स्ट्रीट
कनवाई कोयम्बटूर108
तमिलनाडू कोयम्बटूर ने रिपोर्ट लिखवाई की आरोपी 1 राकेश सोनी उर्फ निखिल पिता महेष सोनी
उम्र 30 साल निवासी
फलैट नंबर 104
बिन्दु एवन्यु 793
सुदामा नगर इन्दौर
2. लखन उर्फ पवन पिता पवन सोनी उम्र 31 साल
निवासी 22
बीजासन कोलोनी एयरपोर्ट रोड इन्दौर ने सोने के जेवरात बनवाये एवं इन्दौर बुलाकर जेवरात लेकर धोखाधडी
पूर्वक एल जी 14 मिषिका टावर 28 स्नेह नगर इन्दौर से चकमा देकर फरार
हो गये।
उक्त
रिपोर्ट पर से थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्रमांक 527/2020 धारा 420,34 भादवि का अपराध
कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना मुखबिर सूचना पर से आरोपीयानों को रतलाम से पुछताछ हेतु लाया जाकर पूछताछ
पर आरोपयानों ने अपना जूर्म स्वीकार किया
एवं हडपे गये सोने को गलाने हेतु पूजा रिफाइनरी सराफा इन्दौर मे शिवा सावन्त पिता
भोज सिंह सावंत निवासी 408
अम्बिकापूरी इंदौर को देना बताया,
जो उक्त आरोपी को उसकी सराफ़ा स्थित
दुकान से गिरफतार किया हैं,जिससे
सोने के 2 टुकडे 150 ग्राम जप्त किये । आरोपीयों से घटना
में प्रयुक्त मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा एवं चांदी की 24 चेन जप्त कि गई।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर , उनि अंकिता मंडलोई, उनि अनुराग यादय , आर. 1105 शैलेन्द्र , आर. 2429 विनीत एवं थाना भंवरकुआ के आर. प्रदीप सिंगारे, आर अभिनव शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment