Friday, December 7, 2018

मोबाईल लूट व चोरी की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले, 4 शातिर बदमाश पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में ।


इंदौर 07 दिसंबर2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा शहर में मोबाइल चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक  (पश्चिम) इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जोन-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, मोबाइल चोरी करने वाले 4 शातिर बदमाशों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
         क्षेत्र मेअवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के.सी.मालवीय द्वारा थाना प्रभारी व उनकी टीम को गंभीरता से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी   देवेन्द्र कुमार द्वारा  एक विशेष टीम गठित कर, थाना क्षेत्र मे मोबाईल चोरी एवं लूट की घटनाओ पर नियंत्रण करने के लिये थाना क्षेत्र मे लगाई गई थी ।  उक्त टीम व्दारा दिनांक 14/11/2018 को घटित जयरामपुर पुलिया पर महिला का मोबाईल एवं पर्स छीनने की घटना के संबंध मे मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही राजा उर्फ राजू पिता श्यामलाल कश्यप निवासी गोविन्द कालोनी नंदबाग रोड बाणगंगा इन्दौर, 2. धर्मेन्द्र पिता ओमप्रकाश उम्र 20 साल निवासी सदर  3. राकेश उर्फ दिल्ली पिता रवि शर्मा नि. नंदबाग बाणगंगा, 4. सचिन पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 24 साल निवासी नंदबाग इन्दौर को पकडा जाकर उक्त आरोपियो से पूछताछ करते उनके व्दारा जयरामपुर पुलिया पर महिला का पर्स छीनने संबंधी घटना का खुलासा किया जाकर उनके कब्जे से JIONI का मोबाईल बरामद किया गया । बाद आरोपियो से अन्य घटित घटना के संबंध मे पूछताछ करते दो मोबाईल MI कंपनी के, एक मोबाईल VIVO कंपनी का, एक मोबाईल MOTO कंपनी का व एक मोबाईल NOKIA  का बरामद किया गया है। उक्त संबंध मे जांच व पूछताछ जारी है ।  
इस प्रकार बाणगंगा क्षेत्र के आरोपियो को गिरफ्तार कर इन्दौर शहर मे हो रही मोबाईल चोरी एवं छीनने की घटनाओ पर रोकथान करते हुए आरोपियो से कुल 06 मोबाईल जप्त किये गये है जिसमे थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम उनि विजय राजपूत, उनि पुगारिया, आर. राजूसिंह, आर. नीरज, आर. विनीत व आर. नागेन्द्र पंवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


अवैध रूप से ले जायी जा रही करीब डेढ़ करोड़ रूपयें कीमत की 1252 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कंटेनर सहित, पुलिस थाना खजराना द्वारा जप्त।



इन्दौर-दिनांक 06 दिसम्बर 2018- शहर में अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब आदि की तस्करी के अपराधों पर नियंत्रण हेतु, इनकी अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है॥ उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 इन्दौर श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा अवैध रूप से ले जायी जा रही करीब डेढ़ करोड़ रूपयें कीमत की 1252 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को कंटेनर सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 06-07/12/18 की रात्रि मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कनाडिया बायपास लाभगंगा गार्डन पास सर्विस रोड पर एक ट्रक आर.जे.-52/जी.ए-3178 खडा है, जो ट्रक संदिग्ध होकर उसमें कोई अवैध सामान भरा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना खजराना की टीम सूचना कीतस्दीक हेतु कनाडिया बायपास पर लाभगंगा गार्डन के पास सर्विस रोड पर पहुंचे तो वहां पर एक ट्रक कंटेनर अंधेरे में खडा मिला,  जिसके पीछे एक व्यक्ति ट्रक में कुछ रिपेयरिंग का काम कर रहा था तथा कंटेनर के पीछे के दोनों गेट खुले हुए थे। उस व्यक्ति ने अपने पास पुलिस को जैसे ही आते देखा वह एकदम से अंधेरे में बायपास से नीचे की तरफ उतरकर भागा जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया किंतु अंधेरे का लाभ लेकर वह कहीं भाग गया। पुलिस द्वारा ट्रक (कंटेनर) का निरीक्षण करने पर उसमें शराब की पेटिंया भरी होना पायी गयी तथा कंटेनर के कैबिन की तलाशी लेते भी कोई बिल्टी या बिल होना नही पाया गया। मुक्त कंटेनर को विधिवत थानें लाकर तलाशी ली गयी तो उसमें कुल 1252 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती करीब डेढ़ करोड़ रूपयें की पायी गयी, जिसे विधिवत धारा 34(2) का में जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कंटेनर, इसके चालक व मालिक एवं शराब आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंहठाकुर, उनि शिवकुमार मिश्रा, प्र.आर.2806 हरीश, आर.पृथ्वीराज सिंह, आर.राजकुमार तथा आर.पंकज की महत्वपूर्ण एंव सराहनीय भूमिका रही।




★ क्राईम ब्रांच इंदौर तथा थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही में चंदन की तस्करी करने वाले 04 आरोपी धराये।


★ आरोपी सिवनी तथा नाथद्वारा (राजस्थान) के जंगलों से, चंदन की लकड़ी चोरी करके लाते थे इंदौर।

★ मंहगी कीमतों में बेच कर आरोपीगण करते थे अवैध लाभ अर्जित।

इंदौर- 07 दिसंबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर)श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले तथा इस प्रकार के कृत्य कर, अवैध लाभ अर्जित करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो0 युसूफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया जाकर उसको इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गए थे।

      क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि विगत कई महीनों से कुछ लोग अवैध रूप से चंदन की लकड़ी की तस्करी करते हैं जोकि अक्सर उज्जैन से इंदौर लायी जाती है। उक्त सूचना की तस्दीक करते हुए क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने इस बिंदु पर कार्य करते हुये तस्करों की छानबीन शुरू की तथा संबंधित, संदिग्ध ईलाकों में निगरानी बढ़ायी तो ये तथ्य प्रकाश में आया कि अंधेरी रात में उज्जैन तरफ से इंदौर में अवैध रूप से चंदन की लकड़ी, आकिब पिता अशफाक बारसी निवासी 67 अशोका कालोनी, माणिकबाग इंदौर लाता है जोकि उक्त लकड़ी को इंदौर में थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत स्वयं के गंगानगर स्थित पुराने बंद पडे़ कारखाने में छुपा कर रखता है तथा रातों रात चंदन की लकड़ी के छोटे-छोटे टुकडे़ करके उसे बोरों में भरकर अन्यत्र कहीं छुपाकर रख देता है बाद में वह उपरोक्त लकड़ी को अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से बड़ी कीमत में बेच दिया करता था। उपरोक्त बिंदु पर क्राईम ब्रांच इंदौर एवं थाना बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी के गंगानगर स्थित कारखाने में दबिश दी जहां मौके से आरोपी (मालिक) 1. आकिब पिता अशफाक बारसी उम्र-48 साल निवासी 67 अशोका कालोनी माणिकबाग इंदौर, सहित 2. आरोपी देवधर पिता सम्पत कुनवी उम्र-41 साल निवासी 111 ऋषि नगर थाना बाणगंगा इंदौर, 3. सुरेन्द्र पिता राजमल ठाकुर उम्र-45 साल निवासी स्कीम नं. 51 इंदौर, 4. दादू सिंह पिता जगमोहन सिंह ठाकुर उम्र-50 साल नि. स्कीम नं. 51 इंदौर को पकड़ा गया साथ ही मौके से कुल वजनी लगभग 410 कि.ग्रा. चंदन की लकड़ी कीमत लगभग लाख रूपये की कारखाने से बरामद की गई, बाद सभी चारों आरोपियों को पकड़कर थाना बाणगंगा में सिलसिला क्रमांक 20/18 धारा 379, भादवि धारा 41 जा0फौ0 पंजीबद्ध किया जाकर चंदन की लकड़ी को जप्त किया गया। उक्त आरोपीगणो ने पूछताछ में चंदन की लकड़ी को जिला सिवनी के किसी वन क्षेत्र तथा नाथद्वारा राजस्थान आदि जगहों से लाना बताया है जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।


स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूली बच्चों के लिये किया गया, व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


इंदौर- 07 दिसंबर 2108- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का क्रियान्वयन केंद्र एवं राज्य शासन के आदेशानुसार जिला इकाईयों में किया जा रहा है। उपरोक्त आदेश के पालन में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर के मार्गदर्शन में इंदौर के 13 चयनित स्कूलों में भी आठवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं को व्याहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है

योजना का उद्देश्य-
       इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूल विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास, मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों का पालन कर कानूनी प्रावधानों के साथ नागरिकों के सम्मान की रक्षा करना  और सामाजिक दायित्व के लिए तैयार करना है

       इस योजना के तारतम्य में आज दिनांक-07/12/18 को शासकीय हिंदी सुभाष माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-4 इंदौर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को पुलिस संगठन, बाल अपराध, मानव तस्करी, युवा पीढ़ी के दायित्व, समाज में पुलिस की भूमिका एवं कार्य, नशे की लत एवं के दुष्परिणाम और नशे से बचने के उपाय, आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं, पॉजिटिव मानसिकता रखें, गलत संगत ना करें ,डायल-100 एवं अपने भविष्य की ओर सतर्क रहें के संबंध में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया गया
      उपरोक्त व्याख्यान के दौरान थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री संजय मिश्रा, जिला रेडियो प्रभारी श्रीमती दुर्गा गर्ग, निरीक्षक श्रीमती डामोर प्रभारी क्राइम अगेंस्ट वूमेन, उप निरीक्षक रेडियो जितेंद्र शाक्य, उप निरीक्षक रेडियो हरवक्ष यादव, सहायक उप निरीक्षक रोहित गुप्ता उपस्थित रहे