Friday, December 7, 2018

★ क्राईम ब्रांच इंदौर तथा थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही में चंदन की तस्करी करने वाले 04 आरोपी धराये।


★ आरोपी सिवनी तथा नाथद्वारा (राजस्थान) के जंगलों से, चंदन की लकड़ी चोरी करके लाते थे इंदौर।

★ मंहगी कीमतों में बेच कर आरोपीगण करते थे अवैध लाभ अर्जित।

इंदौर- 07 दिसंबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर)श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले तथा इस प्रकार के कृत्य कर, अवैध लाभ अर्जित करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो0 युसूफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया जाकर उसको इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गए थे।

      क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि विगत कई महीनों से कुछ लोग अवैध रूप से चंदन की लकड़ी की तस्करी करते हैं जोकि अक्सर उज्जैन से इंदौर लायी जाती है। उक्त सूचना की तस्दीक करते हुए क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने इस बिंदु पर कार्य करते हुये तस्करों की छानबीन शुरू की तथा संबंधित, संदिग्ध ईलाकों में निगरानी बढ़ायी तो ये तथ्य प्रकाश में आया कि अंधेरी रात में उज्जैन तरफ से इंदौर में अवैध रूप से चंदन की लकड़ी, आकिब पिता अशफाक बारसी निवासी 67 अशोका कालोनी, माणिकबाग इंदौर लाता है जोकि उक्त लकड़ी को इंदौर में थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत स्वयं के गंगानगर स्थित पुराने बंद पडे़ कारखाने में छुपा कर रखता है तथा रातों रात चंदन की लकड़ी के छोटे-छोटे टुकडे़ करके उसे बोरों में भरकर अन्यत्र कहीं छुपाकर रख देता है बाद में वह उपरोक्त लकड़ी को अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से बड़ी कीमत में बेच दिया करता था। उपरोक्त बिंदु पर क्राईम ब्रांच इंदौर एवं थाना बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी के गंगानगर स्थित कारखाने में दबिश दी जहां मौके से आरोपी (मालिक) 1. आकिब पिता अशफाक बारसी उम्र-48 साल निवासी 67 अशोका कालोनी माणिकबाग इंदौर, सहित 2. आरोपी देवधर पिता सम्पत कुनवी उम्र-41 साल निवासी 111 ऋषि नगर थाना बाणगंगा इंदौर, 3. सुरेन्द्र पिता राजमल ठाकुर उम्र-45 साल निवासी स्कीम नं. 51 इंदौर, 4. दादू सिंह पिता जगमोहन सिंह ठाकुर उम्र-50 साल नि. स्कीम नं. 51 इंदौर को पकड़ा गया साथ ही मौके से कुल वजनी लगभग 410 कि.ग्रा. चंदन की लकड़ी कीमत लगभग लाख रूपये की कारखाने से बरामद की गई, बाद सभी चारों आरोपियों को पकड़कर थाना बाणगंगा में सिलसिला क्रमांक 20/18 धारा 379, भादवि धारा 41 जा0फौ0 पंजीबद्ध किया जाकर चंदन की लकड़ी को जप्त किया गया। उक्त आरोपीगणो ने पूछताछ में चंदन की लकड़ी को जिला सिवनी के किसी वन क्षेत्र तथा नाथद्वारा राजस्थान आदि जगहों से लाना बताया है जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।


No comments:

Post a Comment