Friday, December 7, 2018

मोबाईल लूट व चोरी की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले, 4 शातिर बदमाश पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में ।


इंदौर 07 दिसंबर2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा शहर में मोबाइल चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक  (पश्चिम) इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जोन-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, मोबाइल चोरी करने वाले 4 शातिर बदमाशों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
         क्षेत्र मेअवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के.सी.मालवीय द्वारा थाना प्रभारी व उनकी टीम को गंभीरता से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी   देवेन्द्र कुमार द्वारा  एक विशेष टीम गठित कर, थाना क्षेत्र मे मोबाईल चोरी एवं लूट की घटनाओ पर नियंत्रण करने के लिये थाना क्षेत्र मे लगाई गई थी ।  उक्त टीम व्दारा दिनांक 14/11/2018 को घटित जयरामपुर पुलिया पर महिला का मोबाईल एवं पर्स छीनने की घटना के संबंध मे मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही राजा उर्फ राजू पिता श्यामलाल कश्यप निवासी गोविन्द कालोनी नंदबाग रोड बाणगंगा इन्दौर, 2. धर्मेन्द्र पिता ओमप्रकाश उम्र 20 साल निवासी सदर  3. राकेश उर्फ दिल्ली पिता रवि शर्मा नि. नंदबाग बाणगंगा, 4. सचिन पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 24 साल निवासी नंदबाग इन्दौर को पकडा जाकर उक्त आरोपियो से पूछताछ करते उनके व्दारा जयरामपुर पुलिया पर महिला का पर्स छीनने संबंधी घटना का खुलासा किया जाकर उनके कब्जे से JIONI का मोबाईल बरामद किया गया । बाद आरोपियो से अन्य घटित घटना के संबंध मे पूछताछ करते दो मोबाईल MI कंपनी के, एक मोबाईल VIVO कंपनी का, एक मोबाईल MOTO कंपनी का व एक मोबाईल NOKIA  का बरामद किया गया है। उक्त संबंध मे जांच व पूछताछ जारी है ।  
इस प्रकार बाणगंगा क्षेत्र के आरोपियो को गिरफ्तार कर इन्दौर शहर मे हो रही मोबाईल चोरी एवं छीनने की घटनाओ पर रोकथान करते हुए आरोपियो से कुल 06 मोबाईल जप्त किये गये है जिसमे थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम उनि विजय राजपूत, उनि पुगारिया, आर. राजूसिंह, आर. नीरज, आर. विनीत व आर. नागेन्द्र पंवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


No comments:

Post a Comment