Friday, December 7, 2018

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूली बच्चों के लिये किया गया, व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


इंदौर- 07 दिसंबर 2108- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का क्रियान्वयन केंद्र एवं राज्य शासन के आदेशानुसार जिला इकाईयों में किया जा रहा है। उपरोक्त आदेश के पालन में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर के मार्गदर्शन में इंदौर के 13 चयनित स्कूलों में भी आठवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं को व्याहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है

योजना का उद्देश्य-
       इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूल विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास, मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों का पालन कर कानूनी प्रावधानों के साथ नागरिकों के सम्मान की रक्षा करना  और सामाजिक दायित्व के लिए तैयार करना है

       इस योजना के तारतम्य में आज दिनांक-07/12/18 को शासकीय हिंदी सुभाष माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-4 इंदौर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को पुलिस संगठन, बाल अपराध, मानव तस्करी, युवा पीढ़ी के दायित्व, समाज में पुलिस की भूमिका एवं कार्य, नशे की लत एवं के दुष्परिणाम और नशे से बचने के उपाय, आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं, पॉजिटिव मानसिकता रखें, गलत संगत ना करें ,डायल-100 एवं अपने भविष्य की ओर सतर्क रहें के संबंध में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया गया
      उपरोक्त व्याख्यान के दौरान थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री संजय मिश्रा, जिला रेडियो प्रभारी श्रीमती दुर्गा गर्ग, निरीक्षक श्रीमती डामोर प्रभारी क्राइम अगेंस्ट वूमेन, उप निरीक्षक रेडियो जितेंद्र शाक्य, उप निरीक्षक रेडियो हरवक्ष यादव, सहायक उप निरीक्षक रोहित गुप्ता उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment