Saturday, September 1, 2012

क्राईम ब्रांच द्वारा फरार आरोपीगण पकडे गये

इन्दौर -दिनांक 01 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह ने फरार आरोपियों को पकडने के लिए क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर एवं निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार की टीम को पकड़ने के लिए आदेशित किया गया था।
        जिस पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर थाना हीरानगर जिला इंदौर के अपराध क्रमांक  198/12 धारा -341, 327, 323, 294, 506, 34 भादवि  अपराध क्रमांक  303/12 धारा - 323, 456, 336, 34 भादवि के फरार आरोपियों में 1. इशाक खान पिता असलम खान (28) निवासी ग्राम शकखेड़ी इंदौर हॉल हरिफाटक के सामने मज्जिद के पास उज्जैन 2. मुकेशपुरी पिता बाबूपुरी (35) वर्ष निवासी ग्राम भानगढ़ हॉल निवासी मालवीय नगर श्याम चौहान का मकान इंदौर में होकर आरोपीगण मारपीट, अवैध वसूली के आदि है। आरोपीगण अपनीसकूनत से घटना दिनांक से करीब 3 माह से फरार चल रहे थे।
    आरोपियों को पकडने में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर, निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, सउनि विजेन्द्रसिंह जाटा, प्रआर. नरेन्द्रसिहं गौर, आर0 भगवानसिंह , मनीष तिवारी, संतोष सेंगर, जितेन्द्रसिंह परमार, रामपाल, श्यामपटेल, रामप्रकाश वाजपेयी, विशाल दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हीरानगर के सुपूर्द किया गया।

विजय नगर थाना क्षेत्र में हुई तीन नकबजनीयों का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 01 सितंबर 2012- पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, श्री ए. सांई मनोहर एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ़ रही चोरी, नकबजनी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिनके निर्देशन में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम गठित कर नकबजनी एवं चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए आदेशित किया गया था।
        जिस पर पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर बजरंग नगर में रहने वाले 1. राज उर्फ राजेश पिता रामधनसिंह चौहान (32) निवासी भीलवाड़ा राजस्थान हॉल बजरंग नगर इंदौर 2. जगदीश पिता अमोल मेहरा (23) निवासी गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर हॉल बजरंग नगर इंदौर   3. विक्की उर्फ विवेक जैन पिता सुनिल जैन (21) निवासी न्यू अंजनी नगर बड़ी भमोरी इंदौर को पकड़कर पूछताछ की गई जिसमें बताया गया कि थाना विजयनगर क्षेत्र में मालवीय नगर, सोंलकी नगर, कल्पकामधेनू नगर में नकबजनी करना कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से करीब 20ग्राम सोना, 450 ग्राम चांदी, 1 मोबाईल, नगदी 3000/-रू, कुल कीमती करीबन 1,00,000 का मश्रुका जप्त किया गया एवं विजय नगर थाना क्षेत्र की अन्य नकबजनी के बारे में भी पूछताछ की जा रही हैं।         
        आरोपियों को पकडने में सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि अशोक गुर्जर, प्रआर. रामावतार दीक्षित, अनिल सिलावट, आर0 श्यामपटेल, रमेश योगेश्वर, देवेन्द्रसिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, रामप्रकाश वाजपेयी, जितेन्द्र सेन, जितेन्द्र परमार का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर के सुपूर्द किया गया।

ZERO TOLERANCE ZONE की कार्य योजना

इन्दौर -दिनांक 01 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ.आशीष ने बताया कि दिनांक 03.09.12 सोमवार से यातायात की दृष्टिकोण से वन्दना पेट्रोल पम्प से रीगल चौराहा, शास्त्री ब्रिज ,लेन्टन चौराहा, हाईकोर्ट तिराहा एवं हुकुमचन्द घन्टाघर तक के क्षेत्र को ZERO TOLERANCE ZONE बनाया जाकर कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी एवं यातायात नियामें का कड़ाई से पालन किया जायेगा।
1.    वन-वे का पालन।
2.    दो पहिया पर तीन सवारी न बेठाये।
3.    स्टाप लाईन पर रूकना।
4.    जेब्रा क्रासिंग पर पैदल व्यक्तियो का चलना।
5.    बिना नम्बर वाहन।
6.    काली फिल्म पर कार्यवाही।
7.    बाया रास्ता हमेशा चालू रखना।
8.    नो-पार्किंग।
        उपरोक्त नियमों का पालन कराने के लिये रीगंल चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा, लेन्टर्न चौराहा, एवं हुकुमचन्द घन्टाघर चौराहा, पर थाना यातायात के बल के अतिरिक्त संबंधित थानों का बल भी कार्य करेगा।





34 आदतन तथा 51 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन तथा 51 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थाई, 61 गरफ्तारी, 242 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अगस्त 2012 को 09 स्थाई, 61 गिरफ्तारी व 242 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 सितंबर 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2012 को 20.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-9 के पास सेठी नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले संतोष, अखलेद्गा तथा गुरू लोहार को पकड़ा। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से कुल 11 हजार 900 रूपये तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2012 को 15.10 बजे बाबू मुराई कॉलोनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले निर्मल पिता ओमप्रकाद्गा (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4 हजार 720 रूपये तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2012 को तुकोगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पाण्डे का बगीचा इंदौर निवासी पंकज पिता राजकुमार शर्मा (19) तथा 5/2 तिलगनगर निवासी अभिषेक पिता हेमंत यादव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 950 रूपये तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2012 को सिंधी कॉलोनी सब्जी मण्डी के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 502 जीवनदीप कॉलोनी निवासी मधु पिता खन्नूलाल (52) तथा शुक्ला नगर नोलखा निवासी सुखराम पिता नरोत्तम भालसे (50) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 620 रूपये तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2012 को17.30 बजे अरविंदो अस्पताल के सामने गुमटी के पीछे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजपाल पिता बिन्द्राबीन पाल तथा मनोज पिता रमेद्गा कौद्गाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 650 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 सितंबर 2012- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 107 पंचवटी नगर निवासी सुभाष पिता नारायण (28), 911 ए राजनगर निवासी जय पिता दिनेद्गा मीणा (19), गोविन्द साहू का मकान निवासी राकेद्गा पिता हरिप्रसाद (29) तथा 31 गणेद्गागंज बडागणपति निवासी मुकेद्गा पिता कैलाद्गाचन्द्र (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 04 हजार रूपये कीमत की 79 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 सितंबर 2012- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छत्रीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 41 टाटपट्‌टी बाखन इंदौर निवासी अन्नी उर्फ अनीस पिता रद्गाीद खान (30) तथा सदर निवासी जाहिद उर्फ जावेद पिता डब्बू उर्फ अब्दुल गफ्फार (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।