इन्दौर -दिनांक 01 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह ने फरार आरोपियों को पकडने के लिए क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर एवं निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार की टीम को पकड़ने के लिए आदेशित किया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर थाना हीरानगर जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 198/12 धारा -341, 327, 323, 294, 506, 34 भादवि अपराध क्रमांक 303/12 धारा - 323, 456, 336, 34 भादवि के फरार आरोपियों में 1. इशाक खान पिता असलम खान (28) निवासी ग्राम शकखेड़ी इंदौर हॉल हरिफाटक के सामने मज्जिद के पास उज्जैन 2. मुकेशपुरी पिता बाबूपुरी (35) वर्ष निवासी ग्राम भानगढ़ हॉल निवासी मालवीय नगर श्याम चौहान का मकान इंदौर में होकर आरोपीगण मारपीट, अवैध वसूली के आदि है। आरोपीगण अपनीसकूनत से घटना दिनांक से करीब 3 माह से फरार चल रहे थे।
आरोपियों को पकडने में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर, निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, सउनि विजेन्द्रसिंह जाटा, प्रआर. नरेन्द्रसिहं गौर, आर0 भगवानसिंह , मनीष तिवारी, संतोष सेंगर, जितेन्द्रसिंह परमार, रामपाल, श्यामपटेल, रामप्रकाश वाजपेयी, विशाल दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हीरानगर के सुपूर्द किया गया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर थाना हीरानगर जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 198/12 धारा -341, 327, 323, 294, 506, 34 भादवि अपराध क्रमांक 303/12 धारा - 323, 456, 336, 34 भादवि के फरार आरोपियों में 1. इशाक खान पिता असलम खान (28) निवासी ग्राम शकखेड़ी इंदौर हॉल हरिफाटक के सामने मज्जिद के पास उज्जैन 2. मुकेशपुरी पिता बाबूपुरी (35) वर्ष निवासी ग्राम भानगढ़ हॉल निवासी मालवीय नगर श्याम चौहान का मकान इंदौर में होकर आरोपीगण मारपीट, अवैध वसूली के आदि है। आरोपीगण अपनीसकूनत से घटना दिनांक से करीब 3 माह से फरार चल रहे थे।
आरोपियों को पकडने में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर, निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, सउनि विजेन्द्रसिंह जाटा, प्रआर. नरेन्द्रसिहं गौर, आर0 भगवानसिंह , मनीष तिवारी, संतोष सेंगर, जितेन्द्रसिंह परमार, रामपाल, श्यामपटेल, रामप्रकाश वाजपेयी, विशाल दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हीरानगर के सुपूर्द किया गया।