Saturday, September 1, 2012

विजय नगर थाना क्षेत्र में हुई तीन नकबजनीयों का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 01 सितंबर 2012- पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, श्री ए. सांई मनोहर एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ़ रही चोरी, नकबजनी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिनके निर्देशन में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम गठित कर नकबजनी एवं चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए आदेशित किया गया था।
        जिस पर पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर बजरंग नगर में रहने वाले 1. राज उर्फ राजेश पिता रामधनसिंह चौहान (32) निवासी भीलवाड़ा राजस्थान हॉल बजरंग नगर इंदौर 2. जगदीश पिता अमोल मेहरा (23) निवासी गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर हॉल बजरंग नगर इंदौर   3. विक्की उर्फ विवेक जैन पिता सुनिल जैन (21) निवासी न्यू अंजनी नगर बड़ी भमोरी इंदौर को पकड़कर पूछताछ की गई जिसमें बताया गया कि थाना विजयनगर क्षेत्र में मालवीय नगर, सोंलकी नगर, कल्पकामधेनू नगर में नकबजनी करना कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से करीब 20ग्राम सोना, 450 ग्राम चांदी, 1 मोबाईल, नगदी 3000/-रू, कुल कीमती करीबन 1,00,000 का मश्रुका जप्त किया गया एवं विजय नगर थाना क्षेत्र की अन्य नकबजनी के बारे में भी पूछताछ की जा रही हैं।         
        आरोपियों को पकडने में सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि अशोक गुर्जर, प्रआर. रामावतार दीक्षित, अनिल सिलावट, आर0 श्यामपटेल, रमेश योगेश्वर, देवेन्द्रसिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, रामप्रकाश वाजपेयी, जितेन्द्र सेन, जितेन्द्र परमार का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर के सुपूर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment