Monday, November 22, 2010

क्राईम ब्रांच द्वारा दो शातिर नकबजन गिरफ्तार चुरायी गई करीब ०१ लाख ५० हजार की संपत्ति बरामद

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर महेषचन्द जैन ने बताया कि आज क्राईम ब्रॉंच इन्दौर की टीम ने दो शातिर नकबजनों को पकडा जिन्होने पुलिस थाना चन्दन नगर एवं लसुडिया थाना क्षैत्र से कई नकबजनी करना कबूल किया है, जिनसे चोरी गये सोना, चॉंदी के जेवरात एवं नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        अपराध शाखा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो बदमाश जो कि आजकल चन्दन नगर क्षैत्र में छुपकर रह रहे है, उनके आचरण संदिग्ध है। जिस पर उपपुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्र सिह ने सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचित बदमाशों को पकडने के लिये लगाया था। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुऐ हुलिये के आधार पर कमल उर्फ कम्मू पिता देवीलाल भील (२४) निवासी जवहार टेकरी इन्दौर एवं सतनाम उर्फ चापा पिता अमृतसिह सिकलिकर (२३) निवासी आकाश नगर इन्दौर को पकडकर कडी पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होने अपने साथी सोहन पिता दितीया भील निवासी जवाहर टेकरी इन्दौर के साथ मिलकर इन्दौर शहर में कई नकबजनी की वारदाते की है, जिनमें से इनका साथी सोहन करीबन एक माह पहले पुलिस थाना चन्दन नगर में पकडा जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ करने पर इन्होने चन्दननगर तथा लसूडिया क्षेत्र से नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया। जो कि पुलिस थाना चन्दन नगर पर अप.क्रं. ४८४/१० धारा ४५७,३८० भादवि, अप.क्रं. ६०४/१० धारा ४५७,३८० भादवि, अप. क्रं. ७८६/१० धारा ४५७,३८० भादवि तथा पुलिस थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक ६०२/१० धारा ४५७,३८०, भादवि, अपराध क्रमांक ७४३/१० धारा ४५७,३८० भादवि दर्ज है।
        पकडे गये आरोपी कमल उर्फ कम्मू पर पूर्व में इन्दौर शहर में कुल १७ नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। जिनमें से कुछ अपराधों में आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट न्यायालय द्वारा जारी हुऐ है। आरोपी कमल प्रसिद्ध नकबजन गुडिया का भाई है, पूर्व में दोनो भाई साथ में ही अपराध किया करते थे किन्तु विगत २ वर्षो से गुडिया के दोनो पैर खराब हो जाने के कारण कमल उर्फ कम्मू ने अपनी अलग टीम बनाकर नकबजनी की वारदत करना प्रारंभ कर दिया। दोनो आरोपियों से उपरोक्त अपराधों की संपत्ति कीमती १ लाख ५० हजार की जप्त की जा चुकी है। दोनो आरोपियों को पुलिस थाना लसूडिया कार्यवाही हेतु दिया गया है। पकडे गये आरोपियों को पकडने में सउनि संतोष पाण्डेय, आर. विनोद शर्मा, गणेश पाटील व अरविन्द द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही। आरोपियो से अभी और भी नकबजनी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

डॉ. मेहमूद खान की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि पुलिस थाना संयोगितागंज थाना क्षेत्रांतर्गत १६२ जावरा कंपाउंड इंदौर में रहने वाले डॉ. मेहमूद अहमद खान पिता जहूर अहमद खान (६२) के मकान में दिनांक ३० मई २००९ को चोरी करने की नियत से घुसे चार अज्ञात बदमाषो द्वारा घर की जाली तोडकर अंदर प्रवेष किया था इसी बीच डॉ. मेहमूद अहमद खान व उनकी पत्नी विद्या खान के जाग जाने पर बदमाषो द्वारा लाठी व सरियो से वारकर डॉ. मेहमूद खान की हत्या कर इनकी पत्नी विद्या खान को घायल कर करीब दो लाख रूपये से अधिक का माल मश्रुका चुराकर फरार हो गये थे।
        पुलिस संयोगितागंज पर चारो अज्ञात बदमाषो के विरूद्व अपराध क्रं. ६४१/०९ धारा ४६०,३०२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाष करते दिनांक ३० जून २००९ को आरोपी ग्राम पवासा जिला उज्जैन निवासी चंडूस पिता प्यारेलाल पारदी, तेजूलाल पिता देवजी चौहान (पारदी) तथा खजराना जिला इंदौर निवासी शब्बीर पिता रज्जाक खान को गिरफ्तार किया जा चुका था किन्तु घटना दिनांक से आरोपी आकाष पिता रघुनाथ पारदी (२०) निवासी आचार फेक्ट्री के पीछे मक्सी रोड ग्राम पवासा जिला उज्जैन का फरार था। जिसकी तलाष हेतु नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिलसिंह राठौर के मार्गदर्षन में उनकी टीम के उपनिरीक्षक एम.के. मिश्रा, प्रआर. श्यामलाल द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाष की जा रही थी जिसे कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को उसके निवास स्थान ग्राम पवासा जिला उज्जैन से गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक २२ नवम्बर २०१० को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० के २१.०० बजे कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर निवासी इरफान ने रिपोर्ट किया कि मेरे साथी अषरफ पिता मोहम्मद सलीम मुसलमान (१७) निवासी कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर को कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता सुखलाल चौहान निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस थाना विजयनगर द्वारा अपराध क्रमांक ७९/१० धारा ३०२ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास व उनके अधिनस्थ उपनिरीक्षक के.एन. शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, प्रआर. जयप्रकाष चौबे, आर. शेलेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह तथा शेलेन्द्र कुमार द्वारा घटना के आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता सुखलाल चौहान (२०) निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर को आज दिनांक २२ नवम्बर २०१० को दोपहर ०३.१५ बजे तिलकनगर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
        पुलिस विवेचना के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल तथा अषरफ का किसी बात को लेकर सुबह विवाद हुआ था इसके बाद फरियादी इरफान अपने साथी इमरान व अषरफ मोटरसायकल से खजराना क्षेत्र में हलिमा खाने जा रहे थे इसी बीच घटना स्थल राधिका कुंज शाबिर के मकान के सामने आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल ने तीनो को रोका व अषरफ से बोला कि तुमसे कुछ बात करना है। अषरफ जैसे ही कान्हा के पास पहुॅचा इसी दौरान कान्हा ने सुबह हुये विवाद की बात को लेकर अषरफ को चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी ।
        पुलिस विजयनगर द्वारा आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता सुखलाल चौहान (२०) निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

साईकिल चुराते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना महूॅ क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० के ०८.४० बजे आर्मी हवलदार रामकुमार पिता श्रीरामस्वरूप (३४) राजपूत रेजिमेंट महूॅ की रिपोर्ट पर बन्डा बस्ती महूॅ निवासी अजीज खान पिता मजीद खान (३५) के विरूद्व धारा ३७९,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २१.११.१० के प्रातः ०६.३० बजे हेल्पलाईन मेरी ग्राउन्ड महूॅ से मौका पाकर फरियादी हवलदार रामकुमार की एक साईकिल कीमती २५०० रूपये की आरोपी अजीज खान चुराकर ले जा रहा था। जिसे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस महूॅ द्वारा आरोपी अजीज खान पिता मजीद खान (३५) निवासी बन्डा बस्ती महूॅ को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त साईकिल बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, १० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले संयोग नगर झोपडपट्टी इंदौर से अजय पिता अनिल, ३२३ अराधना नगर इंदौर निवासी सुरेष पिता अनिल, सुभम नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता उमराव भिलाला तथा मुरई कॉलोनी इंदौर निवासी बारिक पिता रमेष यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४२५ रूपये कीमत की ७९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे बुद्वनगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अषोक पिता नारायण राव (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १४.०० बजे ग्राम बानियाखेडी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरसिंह पिता केसुलाल भील (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की ०४ बॉटल देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये ११ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सबनिस बाग कॉलोनी मंदिर के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विक्की, संजू, नितीन, दिनेष तथा संजय कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३ हजार ९०० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १५.०० बजे चंद्रनगर कॉलोनी खाली मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र तथा पन्नालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १२.२० बजे गाडी अड्डा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष, कमल, दिलीप तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तलावलीया खुडैल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले शाकीर खान पिता शाबीर खान (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ भरमार बंदूक बिना लायसेंस बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १२.४० बजे पंचम की फेल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बंटी पिता सुदंरलाल (२०) तथा अमरटेकरी इंदौर निवासी सचिन पिता महेषचंद्र (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू  बरामद किया गया।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १९.०० बजे निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सरसई जिला नरसिंहपुर निवासी जगदीष पिता सेतुराम केवट (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।