Sunday, May 31, 2015

चोरी का वाहन बेचते दो आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 31 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री डी.एस. येवले एवं उनकी टीम द्वारा चोरी का वाहन बेचते 02 आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                 पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम को कल दिनांक 30 मई 2015 को रात्रि 10.00 बजे मुखबिर से सूचना मिली की नूतन सुभाष स्कूल के पीछे कड़ाबीन इन्दौर में कुछ संदिग्ध युवक बाईक का सौदा कर रहे है, जो चोरी की हो सकती है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों संदिग्ध युवक-1. चमन पिता मांगीलाल सिसोदिया (30) निवासी- अंखड नगर एरोड्रम रोड़ इन्दौर तथा 2. राजेश उर्फ गोलू पिता मांगीलाल सिसोदिया (26) निवासी- अंखड नगर एरोड्रम रोड़ इन्दौर को पकड़कर पूछताछ की गई तो इनके पास से एक हीरो होंडा बाईक क्रं डच्.33 ठ.7700 मिली जों इन्होने रामचंद्र नगर के पीछे से चोरी करना बताया। उक्त वाहन शिवपुरी के प्रदीप पिता सुरेन्द्र गौर के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त कीजा रही है। आरोपियों को पूर्व रिकार्ड पता करते, आरोपी राजेश उर्फ गोलू पूर्व में पुलिस थाना एरोड्रम के वाहन चोरी के प्रकरण में जेल गया था जानकारी मिली है।  दोनो आरोपियों से अन्य वारदातों व प्रकरणों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
            इस संपूर्ण कार्यवाहीं में पुलिस थाना मल्हारगंज के प्रआर. 1229 लक्ष्मीनारायण, प्रआर. 31 युदनाथ सिंह तथा आर. 489 योगेन्द्र सिंह सिकरवार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2015 - पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2015 के 19.30 बजे अनिल पिता नंदकिद्गाोर निवासी महावर नगर इंदौर के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
          पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि अनिल पिता नंदकिद्गाोर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार, आदि अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अनिल पिता नंदकिद्गाोर निवासी महावरनगर इंदौर को 30 मई 2015 के 19.30 बजे  फूटीकोठी परिसर इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही

135 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 31 मई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे पुलिस थाना विजयनगर द्वारा अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस थाना छोटीग्वालटोली मे अवैध रूप से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त पाये गये 01 आरोपी के विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस थाना पलासिया में अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 01 आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया है जिसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया है कार्यवाहीं के अन्तर्गत पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 11 स्थायी वारंट व  16 गिरफ्‌तारी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 17 आदतन अपराधियों व 14संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 61 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 31 मई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे, पुलिस थाना छत्रीपुरा तथा पुलिस थाना चंदननगर में 03 आरोपियों को अवैध हथियार लेकर घूमते मिलने पर गिरफ्‌तार किया गया जिनके कब्जे से 01 गुप्ती, 01 छुरा तथा 01 देद्गाी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस के जप्त की गयी। कार्यवाही के अन्तर्गत पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों से 22 स्थायी वारंटियों एवं 35 गिरफ्‌तारी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया 01 आदतन एंव 13 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों कोगिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।