Friday, December 25, 2015

सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में बैठक का आयोजन




इन्दौर 25 दिसम्बर 2015-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के संबंध में विभिन्न संगठनों की बैठक आज दिनांक 25.12.15 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आयोजित की गई। इन्दौर पुलिस द्वारा आयोजित उक्त बैठक में शहर के प्रमुख 55 सामाजिक संगठनो के पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए।
इन्दौर शहर में आमजनता को यातायात के प्रति जागरूक करने के प्रयास के तहत माह जनवरी 2016 में दिनांक 10 जनवरी से 16 जनवरी 2016 तक यातायात सप्ताह ''रोड सेफ्‌टी-टाईम टू एक्शन'' थीम पर मनाने के निर्णय के साथ-साथ बच्चों के लिये चित्रकला, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं के साथ-साथ वाहन चालकों के प्रशिक्षण, संगोष्ठी, यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान आदि सुझाव आमंत्रित किये गये।  उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु शहर के कई गणमान्य नागरिकों द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का प्रमुख केन्द्र एक 21 वर्षीय बालक रचित अग्रवाल रहा जिसने गली-मोहल्ले, कॉलेजो, स्कूलो के बच्चों को जोडने हेतु एक फार्म भर कर आमंत्रित करने का सुझावदिया तथा मुखय मार्गो पर यातायात व्यवस्था संभालने पर प्रोत्साहन हेतु एक प्रमाण पत्र की मांग की गई, जिसे सभी वरिष्ठ अधिकारियों व पदाधिकारियों द्वारा सराहा गया।  आमजनता से अपील की जाती है कि वे सड़क सुरक्षा सप्ताह से जुडने के लिये इन्दौर यातायात पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर सकते है, जिससे इन्दौर यातायात पुलिस इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित कर सके।

महिला को अनावश्यक कॉल व अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाला आरोपी, वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्‌तार




इन्दौर 25 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा महिला को अनावश्यक कॉल व अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली महिला ने आवेदन दिया था कि, विगत कुछ दिनों से उसके मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार अनावश्यक कॉल व अश्लील मैसेज कर, परेशान कर रहा है।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात नम्बर की जानकारी प्राप्त करने पर वह नम्बर अमित जोशी पिता शंकरलाल जोशी निवासी136 अंजली नगर इन्दौर का होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा जांच की गई तो आरोपी एक संस्थान में कम्यूटर ऑपरेटर का काम करना पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा हिकमतअमली से बुलाकर पकड़ा गया। जांच पर से आरोपी अमित के विरूद्ध अपराध थाने पर धारा 509, 507 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना पलासिया को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम के सउनि सोहन पाटीदार, आर. रंजीत तथा आर. देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


हत्या के प्रकरणों में पैरोल से फरार चल रहे पांच कुखयात सजायाफ्ता बंदीयों की गिरफ्तारी पर, 10-10 हजार का ईनाम घोषित



इन्दौर 25 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री सन्तोष कुमार सिंह, द्वारा पैरोल से फरार आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सेन्ट्रल जेल इंदौर से हत्या के प्रकरणों में पैरोल से फरार पांच कुखयात सजायाफ्ता बंदीयों पर पूर्व घोषित ईनाम में वृद्धि कर प्रत्येक की गिरफ्तारी पर रू. 10-10 हजार के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है।
            पुलिस थाना एम.जी.रोड इन्दौर के वर्ष 2006 एवं 2007 के प्रकरणों में सेन्ट्रल जेल इन्दौर में हत्या के प्रकरणों में सजायाफ्ता कैदियों के पैरोल पर रिहा होने एवं पैरोल अवधि उपरांत पुनः जेल दाखिल न होने पर, जेल अधीक्षक की सूचना पर प्रकरण पंजीबद्व कराये जाकर विवेचना में लिये गये थे। पुलिस थाना एम.जी. रोड द्वारा किये गये गिरफ्तारी के समुचित प्रयासों के उपरांत भी कुखयात आरोपियों के गिरफ्तार न होने पर पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी पर रूपयें 1000-1000 हजार के ईनाम की घोषणा की गई थी।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा पैरोल से फरार हत्या के प्रकरण के आरोपी जो कि धार, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलो के है, इनकी गिरफ्तारी हेतु, आरोपियों  1. हेमला पिता सेकडिया निवासी आंगलगोटा थाना चांदपुर जिला अलीराजपुर  2. पिदिया पिता मडिया निवासी रूनखेडा थाना कल्याणपुर जिला झाबुआ 3. दुलाडिया पिता नानका निवासी रिछवी थाना चांदपुर जिला अलीराजपुर 4. कोदरिया पिता डेडू भील निवासी ग्राम अकलू थाना चांदपुर जिला अलीराजपुर एवं 5. कुवंरसिंह पिता चमारिया निवासी केला थाना सोरवा जिला अलीराजपुर पर पूर्व घोषित ईनामों को निरस्त करते हुए रूपयें 10-10 हजार प्रत्येक पर ईनाम घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस अभियान के तहत पैरोल से फरार लगभग 10 आरोपियों को क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा गिरफ्तार किया जाकर पुनः जेल दाखिल कराया गया है। जिसमें प्रमुखतः मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दमन में नौकरी कर रहा आरोपी, इन्दौर से फरार होकर जयपुर में नाम बदलकर मुस्लिम नाम के सहारे फरारी काट रहा आरोपी एवं लगभग 20 साल से फरार आरोपी को खरगोन से गिरफ्तार किया जाना प्रमुख रहा है। इन्दौर पुलिस ऐसे फरार आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु प्रयासरत्‌ हैं।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 29 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर 25 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 14 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2015 को 03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 25 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारन्टी तथा 27 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2015 को 01 गैर जमानती, तथा 27 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा आज दिनांक 24 दिसम्बर 2015 को, 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय पैलेस कुन्दन के घर के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 144 गुलजार कॉलोनी इंदौर निवासी इंद्रीश पिता अजीज शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा आज दिनांक 24 दिसम्बर 2015 को, 02.30 बजे, गुरूकुल कॉलोनी राऊ, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहनेवा ले पवन पिता बदलदास यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेकुल 200 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2015 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, होली चौक रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले कमल पिता भागीरथ जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जिला बदर आरोपी पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर 25 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत से कुखयात जिला बदर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।
कल दिनांक 24.12.2015 को मुखबिर सूचना मिलीं कि पुलिस थाना मल्हारगंज का कुखयात जिला बदर बदमाश राजेश उर्फ गब्बर पिता कैलाश लोध निवासी 16 लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इंदौर थाना मल्हारगंज क्षेत्र में घूम रहा है। जो खडे गणपति के पास मिला, जिसे पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम द्वारा पकडा गया। उक्त आरोपी राजेश उर्फ गब्बर थाना मल्हारगंज का गुंडा होकर इसके विरूध्द थाना मल्हारगंज में विभिन्न प्रकार के कुल 14 अपराध पंजीबद्ध है। इसकी अपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिये, जिला दण्डाधिकारी इंदौर के आदेश से इसे एक वर्ष के लिये इंदौर एवं सीमावती जिलों से निष्कासित किया गया था, जिसका उल्लंघन करने पर इसे कल पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा पकड़ा गया।