Friday, December 25, 2015

हत्या के प्रकरणों में पैरोल से फरार चल रहे पांच कुखयात सजायाफ्ता बंदीयों की गिरफ्तारी पर, 10-10 हजार का ईनाम घोषित



इन्दौर 25 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री सन्तोष कुमार सिंह, द्वारा पैरोल से फरार आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सेन्ट्रल जेल इंदौर से हत्या के प्रकरणों में पैरोल से फरार पांच कुखयात सजायाफ्ता बंदीयों पर पूर्व घोषित ईनाम में वृद्धि कर प्रत्येक की गिरफ्तारी पर रू. 10-10 हजार के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है।
            पुलिस थाना एम.जी.रोड इन्दौर के वर्ष 2006 एवं 2007 के प्रकरणों में सेन्ट्रल जेल इन्दौर में हत्या के प्रकरणों में सजायाफ्ता कैदियों के पैरोल पर रिहा होने एवं पैरोल अवधि उपरांत पुनः जेल दाखिल न होने पर, जेल अधीक्षक की सूचना पर प्रकरण पंजीबद्व कराये जाकर विवेचना में लिये गये थे। पुलिस थाना एम.जी. रोड द्वारा किये गये गिरफ्तारी के समुचित प्रयासों के उपरांत भी कुखयात आरोपियों के गिरफ्तार न होने पर पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी पर रूपयें 1000-1000 हजार के ईनाम की घोषणा की गई थी।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा पैरोल से फरार हत्या के प्रकरण के आरोपी जो कि धार, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलो के है, इनकी गिरफ्तारी हेतु, आरोपियों  1. हेमला पिता सेकडिया निवासी आंगलगोटा थाना चांदपुर जिला अलीराजपुर  2. पिदिया पिता मडिया निवासी रूनखेडा थाना कल्याणपुर जिला झाबुआ 3. दुलाडिया पिता नानका निवासी रिछवी थाना चांदपुर जिला अलीराजपुर 4. कोदरिया पिता डेडू भील निवासी ग्राम अकलू थाना चांदपुर जिला अलीराजपुर एवं 5. कुवंरसिंह पिता चमारिया निवासी केला थाना सोरवा जिला अलीराजपुर पर पूर्व घोषित ईनामों को निरस्त करते हुए रूपयें 10-10 हजार प्रत्येक पर ईनाम घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस अभियान के तहत पैरोल से फरार लगभग 10 आरोपियों को क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा गिरफ्तार किया जाकर पुनः जेल दाखिल कराया गया है। जिसमें प्रमुखतः मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दमन में नौकरी कर रहा आरोपी, इन्दौर से फरार होकर जयपुर में नाम बदलकर मुस्लिम नाम के सहारे फरारी काट रहा आरोपी एवं लगभग 20 साल से फरार आरोपी को खरगोन से गिरफ्तार किया जाना प्रमुख रहा है। इन्दौर पुलिस ऐसे फरार आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु प्रयासरत्‌ हैं।

No comments:

Post a Comment