Friday, December 25, 2015

सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में बैठक का आयोजन




इन्दौर 25 दिसम्बर 2015-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के संबंध में विभिन्न संगठनों की बैठक आज दिनांक 25.12.15 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आयोजित की गई। इन्दौर पुलिस द्वारा आयोजित उक्त बैठक में शहर के प्रमुख 55 सामाजिक संगठनो के पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए।
इन्दौर शहर में आमजनता को यातायात के प्रति जागरूक करने के प्रयास के तहत माह जनवरी 2016 में दिनांक 10 जनवरी से 16 जनवरी 2016 तक यातायात सप्ताह ''रोड सेफ्‌टी-टाईम टू एक्शन'' थीम पर मनाने के निर्णय के साथ-साथ बच्चों के लिये चित्रकला, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं के साथ-साथ वाहन चालकों के प्रशिक्षण, संगोष्ठी, यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान आदि सुझाव आमंत्रित किये गये।  उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु शहर के कई गणमान्य नागरिकों द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का प्रमुख केन्द्र एक 21 वर्षीय बालक रचित अग्रवाल रहा जिसने गली-मोहल्ले, कॉलेजो, स्कूलो के बच्चों को जोडने हेतु एक फार्म भर कर आमंत्रित करने का सुझावदिया तथा मुखय मार्गो पर यातायात व्यवस्था संभालने पर प्रोत्साहन हेतु एक प्रमाण पत्र की मांग की गई, जिसे सभी वरिष्ठ अधिकारियों व पदाधिकारियों द्वारा सराहा गया।  आमजनता से अपील की जाती है कि वे सड़क सुरक्षा सप्ताह से जुडने के लिये इन्दौर यातायात पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर सकते है, जिससे इन्दौर यातायात पुलिस इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित कर सके।

No comments:

Post a Comment