Thursday, March 31, 2011

०२ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व ५२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० मार्च २०११ को ०२ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व ५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३१ मार्च २०११- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को १६.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिवडाय से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ६१३ मनपसंद कॉलोनी एरोड्रम इंदौर निवासी योगेन्द्र उर्फ रोहित पिता महेन्द्र कुमार नाहर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए दो महिलाओ सहित ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रोहित पिता कैलाष राठौर (१८) तथा दगड मोहल्ला बाणगंगा इदांैर निवासी कपिल पिता राजेन्द्र आर्य (१९) को पकडा।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपए कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को हाट मैदान महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली सुमन्ती बाई पति प्रेम लोधी (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
                पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को ग्राम पत्थर नाला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली कलाबाई पति केवलराम लोधी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३१ मार्च २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को ०८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांती नगर घाटा बिल्लौद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले इमरान पिता नासिर (१९) तथा आषिक पिता अनवर पटेल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ तलवार तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
                   पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।