Tuesday, March 29, 2011

२६ अपारदर्षी फिल्म लगे चार पहिया वाहनों सहित कुल ४४० वाहनों पर ३९,१५० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक २९ मार्च २०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि ए.बी.रोड़,रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए २६  चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्म लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी।
         इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में १ टाटा मैजिक बिना परमिट चलते पायी गयी । ४ टाटा मैजिक रॉग पार्क होकर सवारी चढ़ाते उतारने पायी गयी ।
         आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ४४०  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३९,१५०  रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १०२ रॉग पार्क होने पर, १३६ दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, १८ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर अर्थदण्ड किया गया ,दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलते २९ वाहनों पर कार्यवाही की गयी, २५ वाहनों में नम्बर प्लेट नियमानुसार न होने पर कार्यवाही की गयी । चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन उल्लंघन करने पर ५७ वाहन चालकों पर तथा ४२ वाहन चालकों पर यातायात संकेत का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गयी, ५ वाहनों के चालकों  व्दारा  अनाधिकृत रूप से प्रेषर हार्न का उपयोग करने पर ।

०८ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २९ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ मार्च २०११ को ०६ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ मार्च २०११- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम रोड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले आरिफ, मोहम्मद नवाब तथा मुन्ना को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३७५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १५.०० बजे विश्रान्ति गृह के पास मेनरोड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कुमेडी काकड निवासी जगदीष पिता गोविंद (४०) तथा गोपी पिता कालू राजपूत (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२६० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १७.१५ बजे कुम्हारखाडी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले विषाल पिता अषोक पाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ मार्च २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता शंकरलाल साहू (२४), नाना पिता मगन मानकर (१९) तथा अलका पति अषोक (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३५० रूपए कीमत की १२ क्वाटर व्हीस्की तथा २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को बेटमा नाका से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले तकीपुरा निवासी अजय पिता बनेसिंह परिहार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २९ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १४.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दुर्गा कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता भगवान मराठा (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १२.०० बजे एमआर-१० चंद्रगुप्त चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दुर्गानगर इंदौर निवासी विजेन्द्र पिता मंगतराम (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
               पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १६.३० बजे रामकृष्ण बाग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले धीरज नगर निवासी यासीन पिता सलीम (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।