Saturday, September 21, 2019

· कुखयात जिलाबदर अपराधी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन कर इंदौर में रह रहा था आरोपी। · आरोपी हैं थाना अन्नपूर्णा का सूचनीबद्ध बदमाश, पूर्व से दर्ज हैं 25 अपराध।




इन्दौर दिनांक 21 सितबंर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा सूचीबद्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो कि जिलाबदर होने के बाद भी जिला की परिधि में विचरण करते हैं तो जिला दण्डाधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा उल्लघंन करने पर उपरोक्त प्रकार के अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
                   इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना अन्नपूर्णा का सूचीबद्ध बदमाश जोकि जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला इंदौर द्वारा जिलाबदर किया गया है, वर्तमान में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में घूमकर जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन कर, आपराधिक गतिविधयों को अंजाम देने की योजना बना रहा है। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना-अन्नपूर्णा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत गहन पतासाजी कर पंकज उर्फ गुड्डू पिता हरिसिंह ठाकुर उम्र-41 वर्ष निवासी - 16 महावर नगर इन्दौर को धरदबोचा।
         आरोपी पंकज उर्फ गुड्डू पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, गंभीर उपहति कारित करने, आर्म्स, आबकारी, बलवा जैसे 25 से अधिक प्रकरण पूर्व से ही पंजीबद्ध है जोकि थाना अन्नपूर्णा का निगरानीशुदा बदमाश हैं।
          आरोपी पंकज उर्फ गुड्डू को जिला दण्डाधिकारी इंदौर द्वारा आदेश क्रमांक/582/री-ए/निष्कासन/2019 इन्दौर, दिनांक 06.08.2019 के परिपालन में जिला इन्दौर, उज्जैन, देवास, खरगौन व खण्डवा जिलों की राजस्व सीमा से निष्कासित होकर आदेश की वैद्यता अवधि दिनांक तक अन्यत्र रहने का आदेश पारित किया था। आरोपी पंकज उर्फ गुड्डू ने उपरोक्त आदेश की अवहेलना कर, बिना अनुमति के इन्दौर शहर में आया था जिसे सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-अन्नपूर्णा पुलिस के सुपुर्द किया गया ।



^^ csgrj VªkWfQd & csgrj bankSj ^^ izsl foKfIr ¼ges vkidh fpUrk gS]vkidh lqj{kk vkidk Hkh mRrj nkf;Ro gS½



     vfrfjDr iqfyl egkfuns'kd Jh o:.k diwj ds funsZ'ku esa] ofj"B iqfyl v/kh{kd Jherh :fpo/kZu feJ] iqfyl v/kh{kd eq[;ky; Jh lqjt oekZ ds ekxZn'kZu esa ;krk;kr iqfyl bankSj }kjk 'kgj esa lMd lqj{kk]nq?kZVuk ,ao nq?kZVuk esa gksus okyh e`R;q esa fu;a=.k ds fy, 'kgj esa ls yxkrkj ;krk;kr tkx:drk vfHk;ku pyk;s tk jgs gSaA
     fnukad 21-09-2019 dks ihVhlh bankSj esa 73 osa uo vkj{kd cqfu;knh iqfyl izf'k{k.k l= ds 1000 uo vkj{kdksa ¼efgyk@iq:"k½ dks ;krk;kr fu;eksa dh tkudkjh vkj{kd 3682 lqear flag dNkok ;krk;kr Fkkuk iwoZ ds }kjk 2&2 ?k.Vs dh rhu Dykl esa LekVZ iqfyflax] QzsaMyh iqfyflax ds ek/;e ls lMd lqj{kk tkx:drk ds rgr csgrj ;krk;kr ds fy;s ;krk;kr ds fu;e] ;krk;kr ladsr] jksM ekfdZax ,ao ohvkbih ekxZ O;oLFkk dh tkudkjh nh xbZA lHkh uo vkj{kdksa us cgqr yxu ls fu;eksa dks fl[kkA
    dk;Zdze esa vfrfjDr iqfyl v/kh{kd ihVhlh Jh jathr flag pkSgku] lhMhvkbZ /kS;Z'khy ;oys ,ao Vsªsfuax baLVªsDVj mifLFkr jgs lHkh us uo vkj{kdksa ds lkFk feydj ;krk;kr ds fu;eksa ds ikyu djus ,ao Vªsuj uo vkj{kdksa us vius & vius ftyksa esa lMd lqj{kk tkx:drk gsrq vketu dks ;krk;kr ds fu;eks dk ikyu djuk dh Hkh liFk yh xbZA
    ;krk;kr iqfyl bankSj }kjk vkt fnukad rd dqy 357 Ldqy] dkWyst] dksfpax Dyklsl] lLFkkvksa ] R;kSgkjksa]mRlo]t;arh]lekjksg]jSyh;ksa]eSjkFku]okWdFku ,ao 'kgj esa gksus okys fofHkUu dk;Zdze vkfn esa tkdj 4]40]000 yksxksa dks csgrj ;krk;kr gsrq ;krk;kr fu;eksa ds ikyu djkus dh liFk fnykbZ xbZ A
      'kgj ds vke ukxjhdksa ,ao fofHkUu laLFkkuksa ls bankSj iqfyl vihy djrh gSa] tks Hkh cgsrj ;krk;kr ds liFk dk;Zdze ls tqMuk pkgs] og ;krk;kr iqfyl bankSj ls tqM ldrs gSaA  




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 122 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 21 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 122 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

25 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 139 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 06 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 139 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 04..30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानी साड़ी दुकान के बेसमेंट एमआर-9 रोड़ से  ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अभिषेक पिता महेश निरवले, अनिल पिता कल्लूसिंह सेन, सार्थक पिता लच्छू राणे, पंकज पिता कमल जावर, संजय पिता भगवान जैन, राहुल पिता मनोहर पटेल, गुरूकुमार पिता राजेश जाधव, राज उर्फ राजा पिता पूनमचंद भालसे, शुभम पिता संतोष मराठा, गोपाल पिता कमलसिंह, दर्शनसिंह पिता सुखवंत सिंह सैनी, शुभम पिता रमेश भालसे, अभिषेक उर्फ कालू पिता मंशाराम खाण्डे तथा ओम पिता राजू जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21500 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिसथाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड महूं से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अमित पिता अम्बेडकर सोनी तथा फिरोज पिता मो.सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महांकाल मंदिर के सामने खातीवाला टैंक से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, पार्श्वनाथ कालोनी अन्नपूर्णा इंदौर निवासी साहिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1190 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमण्ड कालोनी तिराहा से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम करनावत थाना हाटपिपल्या जिला देवास निवासी समीर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान पानी की टंकी के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, मथुरा महाराज का मकान जनता कालोनी इंदौर निवासी मुकेश कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 13.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खैमाना रोड़ से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम खैमाना थाना खुड़ैल इंदौर निवासी जितेन्द्र चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सूर्यदेव नगर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 1612 द्वारकापुरी इंदौर निवासी सूरज पिता श्रीचंद गोरखा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रू. कीमत की 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिता भारत गैस गोडाउन के पास बिचौली हप्सी रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, विनोबा नगर पलासिया इंदौर निवासी कपिल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हक मस्जिद काली पुलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, आजाद नगर इंदौर निवासी अजहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।