इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2019-वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में
इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2019 के सुबह से आज
दिनांक 21 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 122 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
25
आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20
सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25
आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 139
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितंबर 2019 को 06
गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 139 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 20
सितंबर 2019 को 04..30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानी साड़ी दुकान के बेसमेंट एमआर-9
रोड़ से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, अभिषेक पिता महेश निरवले, अनिल
पिता कल्लूसिंह सेन, सार्थक पिता लच्छू राणे, पंकज पिता कमल
जावर, संजय पिता भगवान जैन, राहुल पिता मनोहर पटेल, गुरूकुमार
पिता राजेश जाधव, राज उर्फ राजा पिता पूनमचंद भालसे, शुभम
पिता संतोष मराठा, गोपाल पिता कमलसिंह, दर्शनसिंह पिता
सुखवंत सिंह सैनी, शुभम पिता रमेश भालसे, अभिषेक उर्फ
कालू पिता मंशाराम खाण्डे तथा ओम पिता राजू जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 21500 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिसथाना महूं द्वारा कल दिनांक 20
सितंबर 2019 को 18.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड महूं से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, अमित पिता अम्बेडकर सोनी तथा फिरोज पिता
मो.सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रू. नगदी व ताश
पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 20
सितंबर 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर महांकाल मंदिर के सामने खातीवाला टैंक से सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, पार्श्वनाथ कालोनी अन्नपूर्णा इंदौर निवासी
साहिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1190 रू. नगदी व सट्टा
उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 20
सितंबर 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर डायमण्ड कालोनी तिराहा से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें,
ग्राम
करनावत थाना हाटपिपल्या जिला देवास निवासी समीर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की22 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20
सितंबर 2019 को 22.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान पानी की टंकी के पास से अवैध शराब
बेचतें हुए मिलें, मथुरा महाराज का मकान जनता कालोनी इंदौर निवासी
मुकेश कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की
19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 20
सितंबर 2019 को 13.55 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर खैमाना रोड़ से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम
खैमाना थाना खुड़ैल इंदौर निवासी जितेन्द्र चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 20
सितंबर 2019 को 22.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सूर्यदेव नगर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें,
1612
द्वारकापुरी इंदौर निवासी सूरज पिता श्रीचंद गोरखा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1800 रू. कीमत की 36 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 20
सितंबर 2019 को 12.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिता भारत गैस गोडाउन के पास बिचौली हप्सी रोड़ से
अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, विनोबा नगर
पलासिया इंदौर निवासी कपिल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 20
सितंबर 2019 को 12.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर हक मस्जिद काली पुलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले
जाते हुए मिलें, आजाद नगर इंदौर निवासी अजहर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।