Tuesday, January 17, 2017
नाभा जेल ब्रेक कांड का मुख्य सरगना व् 5 लाख रु का ईनामी कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा इंदौर पुलिस की गिरफ्त में, पंजाब का एक और कुखयात आरोपी भी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जनवरी 2017-इन्दौर
पुलिस को पंजाब के नाभा जेल ब्रेक के कुख्यात अपराधी कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा
पिता सुरजीत सिंह जाट तथा पंजाब का एक और कुख्यात अपराधी को पकड़ने में महत्वपूर्ण
सफलता प्राप्त हुई है।
आरोपी कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा पिता
सुरजीत सिंह जाट निवासी वार्ड नं 06
शहीद भगत सिंह आईटीआई के सामने लुधियाना रोड जिला मोगा पंजाब एक अत्यंत दुर्दान्त
अपराधी है जो पंजाब में बड़ी बड़ी आपराधिक गैंग को संचालित करता है तथा गुरप्रीत
सिंह सैखन, हरबिन्दर सिंह उर्फ बिक्की, जयपाल
सिंह एवं अन्य अपराधियों का सहयोगी है तथा वर्ष 2012 से
संघटित अपराध जैसे अपहरण लूट डकैती वाहन छीनना आदि अपराधों में संलिप्त रहा है।
वर्ष
2015 में नाभा जेल से जालन्धर न्यायालय में जाते
समय पंजाब के मुखय गैंगस्टर सूखा कहलावन की पुलिस अभिरक्षा में हत्या करने में
मुखय भूमिका थी। वर्ष 2012 में जोधपुर राजस्थान जिले में भी
अपहरण एवं डकैती कांड का मुखय आरोपी रहा है। कुलप्रीत सिंह देवल उर्फनीटा पिता
सुरजीत सिंह जाट अपराध करने के पद्गचात दुबई भाग गया था। वापस भारत आते ही जनबरी 2016
में पुनः गिरफतार किया गया था। अपराध क्र 18/2016 307,323,342,149,188
भादवि का पुलिस थाना भटिंडा कैंट जिला भटिंडा में दर्ज किया गया था एवं उसी दौरान
कई अन्य अपराध पंजीबद्व किये गए थे जिसमें गिरफतार कर जेल में निरुद्व किया गया
था।
कुलप्रीत
सिंह देवल उर्फ नीटा दिनांक 27.11.16 को नाभा जेल से अपने साथियों हरमिन्दर
सिंह उर्फ मिन्टू ,गुरप्रीत सिंह सैखन, अमनदीप
सिंह उर्फ धौतियान, कद्गमीरा सिंह के साथ जेल तोड़कर फरार
हो गए थे तभी से लगातार फरार था। पंजाब सरकार के द्वारा कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा
को गिरफ्तार करने के लिए 500000 रु का इनाम घोषित किया गया था।
कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा का आपराधिक विवरण निम्न है-
1. पुलिस थाना उदय मन्दिर जोधपुर राजस्थान
में अप. क्र. 181/12 धारा 365,342,323,394,411
भादवि,
2. पुलिस थाना फगबाड़ा सिटी कपूरथला में
अप. क्रं 05/2015 धारा 302,379,427,186,353,148
भादवि
3. पुलिस थाना कोटकापुरा सदर फरीदकोट मे
अप. क्रं. 21/2015 धारा 307,353,186 भादवि
25/54/59 आर्म्स एक्ट
4. पुलिसथाना मलौट सिटी जिला मुक्तासर में
अप. क्रं. 46/2012 धारा 364
,]323]120 ch ] 324]506]212]216
Hkknfo 25@27@54@59 vkElZ ,DV
5. पुलिस थाना जगरांव जिला लुधियाना सिटी
में अप. क्रं. 10/2015 धारा 382,34
भादवि
6. पुलिस थाना भटिंडा कैंट जिला भटिंडा
में अप. क्रं. 18/2016 धारा 307,323,342,149,188 भादवि
इसी
प्रकार आरोपी सुनील कालरा उर्फ शैल्ला पिता सुदर्शन कुमार मकान नं 185
स्वर्ण पैलेस के पास रेलवे कॉलोनी फोकल
पांइट लुधियाना का रहने बाला है धूर्त एवं शातिर किस्म का अपराधी है। मुखय
रुप से अच्छी बातचीत के जरिए महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। सुनील कालरा उर्फ
शैल्ला द्वारा लुधियाना जिले का शिवानी गुप्ता हत्याकांड कारित किया गया था इसने शिवानी
गुप्ता को पहले दोस्त बनाया और उसके घर से 2500000 रु
नगद /ज्वैलरी लेकर व जहर देकर हत्या कर दी एवं लाद्गा नाले में फेंक दी थी।
पटियाला जिले के भड़सान थाने के अर्न्तगत अपक्र 24/2009
धारा 302,201,380,328,107,34 भादवि में गिरफ्तार किया गया था एवं
आजीवन कारावास से दन्डित किया गया था अपराधी पैरोल से फरार हो गया था। थाना भड़सोन
जिला पटियाला में उपरोक्त अप क्र 126/2009
धारा 379,411,420,467,469,471,173,174,179,120 बी ,में
भी गिरफ्तार किया गया था।
उक्त दोनों आरोपी कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा
पिता सुरजीत सिंह जाट एवं सुनील कालरा उर्फ शैल्ला पिता सुदर्शन कुमार को इन्दौर
पुलिस द्वारा निरवाना एम्पायर फ्लैट नं 202 स्कीम
नं 94 ईडी एम आर 9 चौराहा
खजराना इंदौर से गिरफ्त में लिया गया हैइनके पास 8 मोबाइल
1 लैपटाप 92000 रु
नगद एवं अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस थाना एमआईजी का शातिर बदमाश सुशील दुबे, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध
इन्दौर-दिनांक
17 जनवरी 2017-उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों
व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना एमआईजी
द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश सुशील पिता दयालू उर्फ दयाशंकर दुबे (34) निवासी
400 बेकरी गली इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून
के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस
थाना एमआईजी का शातिर बदमाश सुशील दुबे थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र
में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी सुशील दुबे के विरूद्ध
झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली करना,तोड़फोड, आगजनी, अवैध
हथियार रखने, हत्या के प्रयास जैसे 14
अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी
क्षेत्र में रंगदारी दिखाकर, अवैध वसूली करने का आदतन अपराधी है।
पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी
इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय
सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को
भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में
परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके
परिपालन में आरोपी सुशील पिता दयालू उर्फ दयाशंकर दुबे को पुलिस थाना एमआईजी
द्वारा आज दिनांक 17.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे
वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी
टीम की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध तीन किलो गांजे के साथ आरोपी, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जनवरी 2017-इन्दौर
शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा नशे को जड से
समाप्त करने के लिये सभी पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिये गये है। क्योकि
ज्यादातर नशा करने वाले ही अपराध घटित
करते है इस हेतु शहर मे नशा पर पुर्ण नियंत्रण हेतु कठोरतम कार्यवाही हेतु
निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा
तीन किलो अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजादनगर को आज दिनांक 17.01.17 को
मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति गांजा लेकर के तीन इमली चौराहा पर
आने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, घेराबंद
करके एक व्यक्ति को मय मोटरसायकिल व तीन किलो गांजा के साथ मे पकड़ा जिसने पूछताछ
पर अपना नाम मुकेश पिता शंकर वास्केल (21) निवासी
अवलीपरा ग्राम उमरबन थाना उमरबन जिला धार बताया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/17
धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि मनोज
कटारिया, आर राजकुमार तथा आर. मुजफ्फर की
सराहनीय भूमिका रही।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर 17 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक
इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जनवरी
2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस
पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
18 गिरफ्तारी
तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस
पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जनवरी
2017 को 18 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2017- पुलिस थाना
विजयनगर द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2017 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर कृष्णबाग कॉलोनी मालवीय नगर, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 757 कृष्णबाग कॉलोनी मालवीय नगर निवासी
साजिद खान पिता फजूरूद्दीन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150
रूपये कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2017- पुलिस थाना
बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये
मिलें, न्यू सुंदर नगर गड्डा निवासी गोरीशंकर पिता पूरनलाल ठाकुर तथा 119
बदल का भट्टा इंदौर निवासी राजा उर्फ नाना पिता छोटेलाल उर्फ राधाकिशन को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमश एक छुरा व एक छुरी जप्त की गयी।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कनाडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, आईडिया मल्टी भाऊ साहब की गली तेजपुर गडबडी राजेन्द्रनगर निवासी सोनू
उर्फ भूरा चौहान पिता बाबूलाल चौहान तथा तेजपुर राजेन्द्रनगर निवासी विक्की पिता
राजेश खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 17 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक
इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जनवरी
2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए कुल 43आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस
पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती,
28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस
पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16
जनवरी 2017 को 04 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2017- पुलिस थाना
चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2017 को 14.15 बजे, मुखबिर से
मिलींसूचना के आधार पर 52 प्लाट सिरपुर नाले किराने, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 286 बावन प्लाट सिरपुर धार रोड इंदौर
निवासी रमजान उर्फ राजा पिता मोह. गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
425 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2017- पुलिस थाना
चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2017 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर चंदू वाला रोड चंदननगर, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 61/1, बियाबानी इंदौर निवासी जीसान उर्फ दंगा पिता
मेहमूद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2017 को 18.00 बजे, कलालीके सामने
ग्राम सिवनी, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
यही
के रहने वाले राजा ठाकुर पिता अनिलसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट केतहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)