इन्दौर-दिनांक
17 जनवरी 2017-इन्दौर
शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा नशे को जड से
समाप्त करने के लिये सभी पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिये गये है। क्योकि
ज्यादातर नशा करने वाले ही अपराध घटित
करते है इस हेतु शहर मे नशा पर पुर्ण नियंत्रण हेतु कठोरतम कार्यवाही हेतु
निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा
तीन किलो अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजादनगर को आज दिनांक 17.01.17 को
मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति गांजा लेकर के तीन इमली चौराहा पर
आने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, घेराबंद
करके एक व्यक्ति को मय मोटरसायकिल व तीन किलो गांजा के साथ मे पकड़ा जिसने पूछताछ
पर अपना नाम मुकेश पिता शंकर वास्केल (21) निवासी
अवलीपरा ग्राम उमरबन थाना उमरबन जिला धार बताया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/17
धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि मनोज
कटारिया, आर राजकुमार तथा आर. मुजफ्फर की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment